विवाह, स्वास्थ्य, नौकरी, व्यापार, धन-सम्पत्ति, मकान, वास्तु, कोर्ट-कचहरी, संतान, शिक्षा, उन्नति, पारिवारिक दिक्कतें, कुंडली मिलान, विदेश निवास या यात्रा, करियर आदि से जुड़ी सभी समस्याओं के सटीक उपाय जानें लाल किताब गुरु आचार्य पंकज धमीजा जी से।
संपर्क करें - +91 8384874114 / 9258758166

दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यफल 25 नवंबर 2020

Daily Numerology Prediction 25 November 2020 Ank Jyotish Bhavishya

आज दिनांक 25 नवंबर 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 07 है तो वही भाग्यांक 4 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।

अंक - 1

अपनी सोच में सकारात्मकता बनाए रखें, तभी आप प्रगति कर पाएंगे। आप की सकारात्मक सोच आपको उन्नति के शेष तक ले जा सकती है। दूसरों के साथ आज प्रतिस्पर्धा बना रहेगा जिस वजह से आपके मन में उनके प्रति द्वेष की भावना भी उत्पन्न हो सकती है। इन सभी तथ्यों का आपके स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक असर पड़ सकता है। लंबे अरसे के बाद आज किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है जिससे मन खुश रहेगा। हालांकि आज आपके कुछ नए साथी भी बन सकते हैं।

अंक - 2

प्रेम जीवन व्यतीत करने वाले जातको का आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, लंबे अरसे के बाद आपको अपने प्रियजन के साथ समय व्यतीत करने का बढ़िया अवसर प्राप्त हो सकता है जिससे आप स्वयं को काफी खुश और प्रसन्न महसूस करेंगे। आज आपके मन में सुकून व शांति की अनुभूति बनी रहेगी। वहीं सामाजिक क्रियाकलापों में भी आप अपनी भागीदारी बढ़-चढ़कर निभाएंगे। आज घर परिवार में बड़े-बुजुर्गों के स्वास्थ्य का ख्याल रखें, घर के बड़े-बुजुर्गों के स्वास्थ्य की स्थिति बिगड़ सकती है। आज के दिन निवेश करना आपके लिए अत्यंत लाभकारी साबित हो सकता है।

अंक - 3

आपका आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है, आपको मिश्रित परिणाम की प्राप्ति होगी। आज आप कुछ नई योजना पर कार्य कर सकते हैं जो आपके दृष्टिकोण को भी व्यक्त करेगा। आज आपको अपनी वस्तुओं का ध्यान रखने की आवश्यकता है, किसी प्रिय वस्तु के चोरी हो जाने अथवा खो हो जाने के आसार नजर आ रहे हैं। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन पहले से बेहतर रहेगा, आपके आपसी संबंध प्रगाढ़ होंगे, साथ ही आप स्वयं को प्रेम में काफी खुश और अपने संबंध को काफी खूबसूरत महसूस करेंगे।

ये भी देखें: आज का कन्या राशिफल देखिये

अंक - 4

आज आप अपने लक्ष्य को महत्व देंगे और अपने लक्ष्य पर अपनी नजर टिकाए आगे बढ़ते रहेंगे। आर्थिक मसलों को लेकर जो भी समस्याएं आ रही थी, उनके आज समाप्त होने के आसार नजर आ रहे हैं। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातक को आज अपने प्रियजन के साथ कुछ खुशी भरे लम्हे व्यतीत करने का अवसर प्राप्त हो सकता है। कारोबार में आज खूब लाभ हासिल करेंगे, आप प्रगति की ओर अग्रसर होंगे। वहीं दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के मध्य किसी तथ्य की वजह वाद-विवाद बढ़ सकता है जिस वजह से आपके संबंध में भी खटास आएगी। हालांकि परिस्थितियों के अनुकूल अपने सभी कार्यों को मना लेंगे। आज आप अपने संबंध की खटास का असर हालातों पर नहीं पड़ने देंगे।

अंक - 5

आज आपके स्वभाव में सौम्यता देखने को मिलेगी, आप हर छोटे लम्हे को काफी खुशी से जीना पसंद करेंगे। आपके जीवन में खुशियों से भरे कई लम्हे आएंगे, जिससे आपका दिन काफी अच्छा बीतने वाला है। वहीं घर परिवार का माहौल थोड़ा उतार-चढ़ाव से युक्त रहेगा, पारिवारिक समस्याओं के बढ़ जाने के आसार नजर आ रहे हैं । प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आज आपको अपने प्रियजन के साथ घूमने-फिरने और रोमांस करने का अवसर प्राप्त होगा, आज आप अपने प्रियजन से अपने प्रेम की गहराइयों को जाहिर करने का प्रयास करेंगे।

अंक - 6

आज आप स्वयं से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना चाहेंगे। आप स्वयं को प्रगति की ओर अग्रसर करने हेतु प्रयासरत रहेंगे किंतु पारिवारिक हस्तक्षेप की वजह से आपकी सभी कोशिशों पर विराम लग सकता है। आज पारिवारिक जनों की वजह से आप अपने मनोनुकूल कार्य नहीं कर पाएंगे जिससे आपके ऊपर एक मानसिक दबाव बना रहेगा, आप स्वयं को थका हुआ और परेशानियों के मध्य घिरा हुआ महसूस करेंगे। इन सबका असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है, अतः अधिक से अधिक आराम करें। आप अगर आज किसी मकान, वाहन आदि की खरीदारी हेतु मन बना रहे हैं, तो दिन अच्छा रहेगा। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। ।

अंक - 7

प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन कुछ ठीक नहीं है। जीवन में अनेकों समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। सरकारी कार्यों में आपका दिन बढ़िया रहेगा। आज आपकी कार्यशैली से सभी प्रसन्न रहेंगे। कानूनी मसलों के लिए दिन आपका अनुकूल रहेगा, निर्णय आपके पक्ष में आ सकता है। अविवाहित शादी योग्य जातकों के विवाह के योग बन रहे हैं। आज आप स्वयं से संबंधित कुछ बड़े निर्णय ले सकते हैं। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सजग रहने की आवश्यकता है।

अंक - 8

आज आपके खर्च में बढ़ोतरी हो सकती है, आपको अपने खर्च पर नियंत्रण स्थापित करें अन्यथा आर्थिक समस्या से रूबरू होना पड़ सकता है। आज फिजूल में इधर-उधर अपना समय बर्बाद ना करें, आपके समय की बर्बादी आपकी कई कार्यो के लिए अवरोधक साबित हो सकती हैं। अपने व्यक्तित्व को परिष्कृत करने का अधिक से अधिक प्रयास करें, जिसके लिए आपको अभी और अधिक मेहनत करने की भी आवश्यकता है।

अंक - 9

आपके द्वारा लिए गए निर्णय आपको सही लगेंगे। आपके द्वारा उठाए गए सभी कदम दीर्घकालिक समय के लिए सही साबित होंगे। आज आप के मान-सम्मान में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं, आपकी कीर्ति चारों ओर फैल सकती है, लोग आपकी प्रतिभा के मुरीद बन जाएंगे। हालांकि किसी भी निर्णय को लेने से पूर्व उस निर्णय की आवश्यकता व उससे जुड़े सभी पहलुओं को समझने का भी प्रयत्न करें। आज अतिरिक्त आय हेतु कुछ रचनात्मक करने हेतु दिन बढ़िया रहेगा। आज आप को जीवनसाथी और अपने मित्रों का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा।

क्या होता है मूलांक?

मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुल मिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा।