मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुल मिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा।
आज दिनांक 24 सिंतबर 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 6 है तो वही भाग्यांक 1 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।
अंक - 1
आज आपको अपने मन पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है, स्वयं को मानसिक तौर पर शांत रखने की चेष्टा करें, तभी आप बेहतर कर पाएंगें। घर परिवार में आपको स्वजनों का सहयोग प्राप्त होगा। संतान की ओर से भी आपको मदद प्राप्त हो सकती है। कहीं छोटी मोटी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आपका रचनात्मक कार्य संगीत आदि के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। आप कहीं शॉपिंग आदि हेतु बाहर जा सकते हैं। घर की भौतिक सुख-सुविधाओं के लिए किसी प्रकार के तकनीकी वस्तुओं की खरीदारी करेंगे जिससे पारिवारिक माहौल बढ़िया रहेगा।
अंक - 2
आज आपके नए-नए संबंध बनेंगे, आप अपने रिश्तों को बेहतर बनाने में लगे रहेंगे। इस दौरान आपके संपर्क में भी बढ़ोतरी होगी। संभवत कुछ ऐसे लोग भी आप के मध्य टकराए जो भविष्य में आप के लिए अत्यंत ही सफलता प्रदान साबित हो सकते हैं। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया रहने वाला है, संभवत नए प्रेम संबंध भी कायम हो जाए। आज आपके मन की जो भी मुराद होंगी, उन सभी के साकार हो जाने के आसार नजर आ रहे है। जीवन की बाधाओं का समापन होगा। दिन आपका काफी बेहतर रहने वाला है, परिस्थितियां अनुकूल रहने वाली हैं।
ये भी देखें: जाने मंत्र जप के तीन स्तंभ आसन, माला व दीप का महत्व व इनसे होने वाले फायदे
अंक - 3
आज आपके अंदर अदम्य साहस व जोश देखने को मिलेगा। आप हर कार्य के प्रति काफी उत्साहित व ऊर्जावान नजर आएंगे। आज आपको आपके स्वजनो, मित्रों आदि का सहयोग प्राप्त होगा। आर्थिक पक्ष हेतु दिन बढ़िया रहने वाला है, आपके धन संचय होने के भी आसार नजर आ रहे हैं। नौकरी पेशा जातकों के लिए दिन बढ़िया रहने वाला है। वहीं जो लोग नौकरी हेतु प्रयासरत है, उन्हें भी आज सफलता की प्राप्ति हो सकती है, संभवतः इसमें स्वजनों का सहयोग प्राप्त हो। आज आपके द्वारा किया गया कोई पुराना निवेश आपको बढ़िया लाभ प्रदान कर सकता है।
आगे पढ़ें बाकी के नंबर का भविष्यफल...