दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यफल 24 मार्च 2021

Daily Numerology Prediction 24 March 2021 Ank Jyotish Bhavishya

आज दिनांक 24 मार्च 2021 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 6 है तो वहीं भाग्यांक 5 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक-

अंक 1

गृहस्थ जीवन हेतु आपका दिन काफी शानदार रहने वाला है। आपका आज का दिन खुशियों से भरा व्यतीत होगा। आज के दिन का आप खूब आनंद उठाएंगे। महिला जातकों के लिए आज का दिन काफी निर्णायक व जीवन की दिशा मोड़ने वाला साबित हो सकता है। आज आपके समक्ष कईं नए-नए बेहतरीन अवसर आ सकते हैं। आज आप कोशिश करें कि कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ना ही लें तो बेहतर है अन्यथा आपके समक्ष परेशानियों से युक्त स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

अंक 2

विद्यार्थियों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, अध्ययन के प्रति आपका रूझान बढ़ेगा। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन कुछ ठीक नहीं है, आज आप के प्रियजन आपसे काफी नाराज रहेंगे। नौकरी हेतु प्रयासरत जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा। आज आपके समक्ष कुछ बेहतरीन अवसर आ सकते हैं। विवाहित जीवन यापन कर रहे जातकों के लिए दिन शानदार बना रहने वाला है, आप के जीवनसाथी आपसे बेहद प्रसन्न नजर आएंगे।

ये भी देखें: बुध ग्रह दोष निवारण के सरल उपाय

अंक 3

आज आपका काफी धन घर परिवार की आवश्यक वस्तुओं पर खर्च हो सकता है, अर्थात दिन आपका काफी खर्चीला रहने वाला है। किंतु इन खर्च को लेकर आपके मन में किसी प्रकार का दुख अथवा गिला शिकवा नहीं रहेगा। आज का दिन आपका काफी अधिक विलासितापूर्ण व्यतीत होने वाला है। आज आप कहीं बाहर घूमने-फिरने भी जाएंगे, आप अपना समय मॉल, सोशल मीडिया, सिनेमा इत्यादि में व्यतीत कर सकते हैं।

अंक 4

अविवाहित विवाह योग्य जातकों के विवाह के योग बन रहे हैं। वहीं विद्यार्थियों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आज आपको अध्ययन, अध्यापन आदि का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा। आर्थिक विषयों को लेकर दिन बेहतर रहेगा, आपकी आर्थिक स्थिति के आज मजबूत होने के आसार नजर आ रहे हैं। आज आप अपना धन आभूषण आदि की खरीदारी में लगा सकते हैं। कुल मिलाकर आज का दिन काफी अच्छा गुजरने वाला है।

अंक 5

आप अपनी गलत आदतों पर लगाम रखें अन्यथा यह आपके लिए कोई बड़ी नुकसानदायक स्थिति उत्पन्न कर सकती हैं, साथ ही आपके मान सम्मान और मर्यादा पर भी बात आ सकती है। अतः अपने अपने व्यवहार में सकारात्मकता लाए और अपनी वाणी व बर्ताव को बेहतर करें। आज आपका धन फिजूल के विषय वस्तु पर काफी अधिक व्यय हो जाएगा जिसका आपको बाद में पछतावा भी होगा। कोशिश करें कि अपनी आर्थिक अनियमितता पर लगाम कसें।

ये भी देखें: इस वर्ष 2021 में होली के दिन इस्तेमाल करें अपनी राशि के अनुसार उपयुक्त रंग, होगी सुख समृद्धि एवं धन-ऐश्वर्या में वृद्धि

अंक 6

आज आप अपने अंदर आत्मविश्वास बनाए रखे, अपने आत्मविश्वास के बलबूते पर ही आप हर प्रकार की नकारात्मक परिस्थितियों को स्वयं के प्रति सकारात्मक बना सकते हैं। कारोबारी स्तर पर दिन अच्छा रहने वाला है। यदि आप साझेदारी में कारोबार आरम्भ के संबंध में विचार कर रहे हैं, तो आपके लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आज आपके सामने कई प्रकार की नकारात्मक स्तिथियाँ उत्पन्न हो सकती हैं, इन सबके मध्यम कोशिश करें कि आप अपने जीवन में सकारात्मकता का अधिक से अधिक समावेश करें।

अंक 7

आज आपको अपनी माता जी की ओर से विशेष सहयोग व प्रेम की प्राप्ति होगी। आपकी माता जी की ओर से प्राप्त राय या सहयोग आपके लिए काफी लाभकारी, बल्कि डूबते को तिनके के सहारे के समान रहेगा। आज आप अपना काफी समय सौंदर्य साधनों पर व्यतीत करेंगे। खुद को सुन्दर बनाने में प्रयासरत नजर आएंगे। आज आप अपने घर परिवार की साज-सज्जा की वस्तुओं पर भी अपना काफी धन खर्च कर सकते हैं। यदि आज आपको कोई विशेष फैंसला लेना है, तो सोच विचार कर ठंडे दिमाग से ही फैंसला लें।

ये भी देखें: पुखराज रत्न के लाभ और धारण विधि

अंक 8

आर्थिक मसलों को लेकर आपका दिनमान काफी शानदार रहने वाला है। आज के दिन किया गया निवेश आपके लिए भविष्य में लाभप्रद साबित हो सकता है। वहीं राजनीति से जुड़े लोगों के लिए दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आज आप अपने मन की सभी इच्छाओं को पूर्ण करने में सफल हो सकते हैं जिससे आपका मन काफी खुशमिजाज बना रहेगा। संतान के प्रति जो भी आपके चिंताएं होंगी, वे आज समाप्त होते हुए नजर आ रही हैं।

अंक 9

आज आपको धैर्य व सावधानी बरतने की आवश्यकता है। अधिक उतावलेपन अथवा जोश में आकर कोई भी कदम उठाने से बचें। न्यायालय से जुड़े विषय वस्तु को लेकर आपका दिन अनुकूल साबित होने वाला है। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का थोड़ा समस्याओं से भरा रहने वाला है।  वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन चुनौतीपूर्ण हो सकता है। आज आपके मान-सम्मान पर आघात पहुंच सकता है।