मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुल मिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा।
आज दिनांक 21 अक्टूबर 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 3 है तो वही भाग्यांक 8 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।
अंक - 1
हो सकता है आज के दिन आप स्वयं को ठीक महसूस ना करें। आप किसी भी बड़े निर्णय को ले पाने में स्वयं को सक्षम महसूस नहीं करेंगे। हालांकि कुछ नए कार्यों के लिए आपको मार्गदर्शन व प्रेरणा प्राप्त हो सकती हैं जो आप के दीर्घकालिक समय हेतु लाभकारी साबित होगा। आज अपने सहकर्मियों के साथ अपने बर्ताव को बेहतर बनाए रखें। आज घर परिवार के जनों के साथ आपके संबंध बिगड़ सकते हैं, आपको अपने बर्ताव में सौम्यता लाने की आवश्यकता है। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन कुछ ठीक नहीं रहेगा।
अंक - 2
आज आपके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है, हालांकि आप अपने किसी विशेष मित्र के सहयोग के द्वारा अपने कार्यों को पूर्ण कर लेंगे और सफलता की भी प्राप्ति करेंगे। कारोबार में आपको लाभ की प्राप्ति होगी, आप कार्य के विस्तार हेतु प्रयासरत रहेंगे। नए कारोबार के आरंभ हेतु भी मन बना सकते हैं। आज आपके मन में धार्मिक क्रियाकलापों के प्रति उत्साह व जोश बना रहेगा। आज आपको आपके स्वजन का सहयोग भी प्राप्त होगा। किसी करीबी जन की ओर से शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। संतान को लेकर मन में तनाव बना रहेगा।
ये भी देखें: गणेश की प्रतिमा लाएगी घर-कारोबार में शुभ लाभ और समृद्धि
अंक - 3
आज आपकी समस्याओं में बढ़ोतरी हो सकती है जिस वजह से आपको नुकसान भी हो सकता है। कारोबार का माहौल कुछ ठीक नहीं रहेगा, परिस्थितियां बिगड़ सकती हैं। दोपहर के बाद समय कुछ बेहतर हो सकता है। आज आपको कहीं से कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है जो आपके मन को खुशहाल कर देगा। आज आप अगर कहीं यात्रा पर जा रहे हैं तो आपको काफी सावधान रहने की आवश्यकता है, हालांकि कोशिश करें कि यात्रा पर ना ही जाएं, फिर भी यदि जा रहे हैं तो अपने वाहन से जुड़े कागजात, सीट बेल्ट, हेलमेट आदि का प्रयोग अवश्य करें। आज किसी प्रकार की दुर्घटना होने के आसार है, अतः बेहद सावधान रहें। घर परिवार के जनों के प्रति आज आपके मन में प्रेम व सकारात्मकता बनी रहेगा।
आगे पढ़ें बाकी के नंबर का भविष्यफल...