दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यफल 19 अगस्त 2020

Daily Numerology Prediction 19 August 2020 Ank Jyotish Bhavishya

मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुलमिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा।

आज दिनांक 19 अगस्त 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 1 है तो वही भाग्यांक 4 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।

अंक - 1

आज आपका पूरा ध्यान अपने घर परिवार की ओर लगा रहेगा। आप अपने घर के सभी जनों की आवश्यकता की पूर्ति हेतु अथक प्रयत्न रहेंगे। हालांकि आज आपके घर के बड़े-बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर बुरा असर प्रभावित दिखेगा, घर के बड़े बुजुर्गों की सेहत में दिन-प्रतिदिन गिरावट आ रही है जो आप सभी के लिए परेशानियों का सबब बन सकता है। ऐसे में आपको समझदारी व बौद्धिकता से कार्य करने की आवश्यकता है। उनके शारीरिक स्वास्थ्य से जुड़ी जो भी समस्याएं हैं, उनका  तुरंत उचित उपाय करवाएं, इससे ना केवल उनके शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार होगा, अपितु आप सभी के मन में बैठी नकारात्मक ऊर्जा का भी विनाश होगा। आज आपको अपने कार्य क्षेत्र व अन्य सभी कार्यों में भी हिम्मत जोश व उत्साह दिखाने की आवश्यकता है। लगन व मेहनत से कार्य करते रहे, तभी आप बढ़िया परिणाम प्राप्त कर पाएंगे। सरकारी नौकरी करने वाले जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा, आज आप के सभी कार्य पूर्ण हो जाएंगे। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को प्रियजन का सहयोग मिलेगा जिससे आपके अंदर आपसी समझ व प्रेम भावना और भी अधिक विकसित होगी। कुल मिलाकर आपका आज का दिन बढ़िया रहने वाला है।

ये भी पढ़ें: आज का दैनिक राशिफल

अंक - 2

आज आपकी यात्रा के योग बन रहे हैं जो आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी। हालांकि यह यात्रा आपके लिए काफी तनावपूर्ण भी रह सकती है, इससे आप शारीरिक व मानसिक तौर पर स्वयं को थका हुआ महसूस करेंगे। आज घर परिवार के साथ समय व्यतीत करने के बाद आपका मन प्रफुल्लित हो उठेगा। पारिवारिक माहौल बढ़िया रहने वाला है, घर परिवार में खुशहाली बरकरार रहेगी जो आपके मन को प्रसन्न कर देगी। आज आप अपने भविष्य से जुड़े लक्ष्य, कैरियर अथवा तत्वों के संबंध में किसी विशेष प्रकार की योजना का क्रियान्वयन कर सकते हैं, अपने भविष्य हेतु अधिक सक्रिय नजर आएंगे। आज आपको कोई अत्यंत ही शुभकारी समाचार प्राप्त हो सकता है।

आगे पढ़ें बाकी के नंबर का भविष्यफल...