अंक - 4
आपका आज का दिन खुशियों से भरा पूरा रहने वाला है। आपके अंदर जोश व उत्साह देखने को मिलेगा जिस वजह से आप सभी कार्यों को खुशी-खुशी उत्साह से करते चले जाएंगे और आपके कार्य की स्थिति बेहतर होगी। किंतु इन सब का प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर परिलक्षित हो सकता है, आपके सेहत की स्थिति बिगड़ सकती है। आज घर परिवार का वातावरण ठीक-ठाक रहेगा किंतु आपको पारिवारिक वातावरण को और भी अधिक सुखद बनाने हेतु अपनी संतान के साथ समय व्यतीत करने की आवश्यकता है। इससे आपके हालात के और भी अधिक सुदृढ़ होने के आसार हैं। सरकारी कार्य में अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आज आप किसी नए रिश्ते को आरंभ कर सकते हैं।
अंक - 5
कार्यक्षेत्र में उन्नति हेतु अपने प्रयास करेंगे, संभवत इसमें आपको सफलता की प्राप्ति होगी। आज आप अपने बड़े बुजुर्गों से सलाह मशवरा करें, यह आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा। आपको बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने की आवश्यकता है, इससे आपके कार्य सफलतापूर्वक सिद्ध हो जाएंगे। दिन आपका थोड़ा संघर्षमय में रहेगा, आपको अपने बलबूते पर परिस्थितियों को अपने अनुकूल बनाने की आवश्यकता है। पारिवारिक कलह-क्लेश की स्थिति को बेहतर करने हेतु किसी नई योजना व नीतियों का निर्धारण करने की आवश्यकता है। आज आप बच्चों की मदद से प्रगति करेंगे।
अंक - 6
आज आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होने के आसार नजर आ रहे हैं। यदि आपकी विवाह योग्य संतान अब तक अविवाहित हैं, उनके रिश्ते तय होने के आसार नजर आ रहे हैं। कारोबारियों के ऊपर आज काफी दबाव व तनाव बना रह सकता हैं, आप स्वयं को समस्याओं के मध्य महसूस करेंगे। उद्योग क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिए आज का दिन आर्थिक पक्ष को लेकर कुछ ठीक नहीं रहेगा, आपके लाभ में कमी आएगी। आज अपने रिश्ते में अहंकार लाना आपके रिश्तों को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है, अतः अपनी ओर से सभी संबंधों के लिए सकारात्मक प्रयास जारी रखें।
आगे पढ़ें बाकी के नंबर का भविष्यफल...