दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यफल 16 अक्टूबर 2020

Daily Numerology Prediction 16 October 2020 Ank Jyotish Bhavishya

मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुल मिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा।

आज दिनांक 16 अक्टूबर 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 7 है तो वही भाग्यांक 3 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।

अंक - 1

आज आप अपने बच्चों के साथ समय व्यतीत करने हेतु प्रयत्नशील रहेंगे, आप अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे एवं उन्हें संस्कारवान बनाने हेतु प्रयासरत रहेंगे। कारोबार से जुड़ी योजनाओं के पूर्ण होने के आज आसार नजर आ रहे हैं, आपके भविष्य में पूर्ण होने वाली योजनाएं भी शीघ्र ही पूर्ण हो जाएगी। समय में सकारात्मक परिवर्तन आएगा, किंतु मौसमी परिवर्तन आपके स्वास्थ्य को बिगाड़ सकता है। इन दिनों आपको नए नए व्यक्तियों से संपर्क करने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा जो आपके लिए काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है, वहीं आपको अपने विरोधियों से सतर्क रहने की आवश्यकता है।

अंक - 2

आपकी छवि प्रगाढ़ होगी, लोग आपके प्रति मान-सम्मान भरी दृष्टि से देखेंगे। आर्थिक हालात बेहतर बने रहेंगे। लंबे अरसे के बाद आपको अपने पुराने मित्रों के साथ वार्तालाप करने का बढ़िया अवसर प्राप्त हो सकता है, आप अपनी भावनात्मक बातें उनसे साझा करेंगे। कारोबार की दृष्टि से आपका आज का दिन बढ़िया रहने वाला है, आप अपने कार्यक्षेत्र से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु प्रयासरत नजर आएंगे। नौकरी पेशा जातकों के लिए आज का दिन शांतिपूर्ण रहने वाला है। आपका मन अपने कार्य क्षेत्र को लेकर थोड़ा दुखी रहेगा, कुछ ऐसा अचानक घटित हो सकता है जो आपके लिए नई मुसीबत उत्पन्न कर देगा।

अंक - 3

आज आपके पुराने अटके हुए सभी कार्य बन जाएंगे। कारोबारियों के दिन काफी बढ़िया रहने वाला है, आप अपने कार्यक्षेत्र की वृद्धि व विकास हेतु नई-नई तकनीकों का प्रयोग करेंगे एवं अपने कारोबार के कार्यों में संचार साधनों की नई-नई तकनीकों को भी शामिल कर सकते हैं। इससे आपके कार्य और भी अधिक तीव्र गति से प्रगति करेंगे। आज आपके अंदर कई तत्वों को लेकर असंतोष की भावना बनी रहेगी, आप स्वयं को असंतुष्ट महसूस करेंगे। मित्रों की ओर से आपको मार्गदर्शन मिलेगा जो आपके लिए लाभकारी साबित होगा। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन संघर्ष वाला रहने वाला है, अभी आपको और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है।

आगे पढ़ें बाकी के नंबर का भविष्यफल...