आज दिनांक 16 फरवरी 2021 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 7 है तो वही भाग्यांक 5 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक-
अंक 1
प्रेम जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के लिए आज का दिन कुछ ठीक नहीं रहेगा, आपके मध्य किसी ना किसी तथ्य को लेकर वाद-विवाद उत्पन्न हो जाएगा। वहीं कार्यक्षेत्र, कारोबार आदि को लेकर आप का दिन बढ़िया रहने वाला है, आप खूब मुनाफा कमाएंगे। आज आप अपने लक्ष्य को काफी महत्व देंगे और अपने लक्ष्य की ओर केंद्रित होकर अपने कार्यों को अंजाम देंगे। आर्थिक तंगी से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान निकल आएगा और दिन बेहतर रहेगा। वैवाहिक जीवन व्यतीत करने वाले जातक आज अपने जीवन साथी के साथ खुशहाल दिन व्यतीत करेंगे।
अंक 2
आज के दिन निवेश करना आपके लिए अत्यंत ही लाभकारी साबित होगा। आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होने के आसार नजर आ रहे हैं। वहीं घर परिवार के बड़े-बुजुर्गों के स्वास्थ्य का अधिक ख्याल रखें, उनके सेहत के प्रति समस्या अधिक बढ़ सकती है। अतः उन पर विशेष ध्यान दें। आज निजी जीवन में खुशहाली और सुख-शांति बरकरार रहेंगी। आज आप सामाजिक क्रियाकलापों में अग्रणी भूमिका अदा करेंगे। आपका दिन कुल मिलाकर बेहतर ही रहने वाला है।
ये भी देखें: अपना राशिफल जानिए
अंक 3
गृहस्थ माहौल बहुत बेहतर नहीं रहेगा, परिवार में किसी न किसी तथ्य को लेकर गर्मा-गर्मी बनी रहेगी। पारिवारिक जीवन में आज तनावपूर्ण स्थितियों के साथ-साथ कुछ चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के उत्पन्न होने के आसार नजर आ रहे हैं। आज आपके स्वभाव में सौम्यता व सरलता देखने को मिलेगा, आप दूसरों को खुश रखने का प्रयत्न करेंगे। कारोबारी स्तर पर आपका दिन ठीक नहीं रहेगा, आपके मन में चिंता बनी रहेगी। आप स्वयं को मानसिक रूप से काफी हद तक तनावग्रस्त महसूस कर सकते हैं।
अंक 4
आज लंबे अरसे के पश्चात आपको आपके पुराने मित्रों से मुलाकात करने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा। आपके नए-नए मित्र भी बन सकते हैं जिससे आपका मन प्रफुल्लित रहेगा। आज आपके कुछ अटके हुए महत्वपूर्ण कार्य आसानी से पूर्ण हो जाएंगे जिससे आपका मन खुशी से झूम उठेगा। आज आपको अपने कार्य क्षेत्र में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, आपको प्रतिस्पर्धा मिल सकती है। हालांकि कुछ लोग आपके प्रति नकारात्मक रवैया भी प्रदर्शित कर सकते हैं। आज सेहत को लेकर दिन ठीक नहीं है, अतः अपना अधिक से अधिक ध्यान रखें।
अंक 5
आपका आज का दिन काफी बढ़िया रहने वाला है। मित्रों की ओर से विशेष सहयोग व स्नेह आदि की प्राप्ति होगी। आज लोग आपकी बौद्धिकता व आपकी कार्यशैली आदि को लेकर काफी प्रभावित होंगे। लोग आपकी तरफ आकर्षित होंगे और आपकी खूब तारीफ करेंगे। आज के दिन आपको कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ सकते हैं। आज आप आर्थिक पहलुओं अथवा कुछ निर्णय लेने पर विचार-विमर्श करेंगें। आज आप अपनी आमदनी की बढ़ोतरी हेतु कुछ नए मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं।
ये भी देखें: आज का दैनिक कुम्भ राशिफल जानें
अंक 6
आज आपके खर्च में काफी बढ़ोतरी होगी। आप अपने व्यक्तित्व को आकर्षक व बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। आप अपने अंदर वैचारिक परिवर्तन भी करने का प्रयास रखेंगे। कोशिश करें कि स्वयं को आत्मिक तौर पर भी सुदृढ़ व बेहतर बनाएं, अपने जीवन में सकारात्मकता को शिरोधार्य करें। आज आपका काफी समय अपने मित्रों के साथ व्यतीत होगा। घर परिवार का वातावरण सामान्य तौर पर ठीक-ठाक बना रहेगा।
अंक 7
प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन ठीक रहने वाला है। आज कुछ ऐसे नये रिश्ते भी बन सकते हैं जो काफी टिकाऊ व लंबे समय तक चलने वाले रहेंगे। रिश्तो में सच्चाई व प्रेम की भावना को बनाए रखने का प्रयास करें। आज आप अपनी महत्वपूर्ण व कीमती वस्तुओं का विशेष ख्याल रखें, किसी प्रिय वस्तु के चोरी अथवा खो जाने के आसार नजर आ रहे हैं। आज आप कुछ नए तथ्यों का क्रियान्वयन करेंगे। कुछ नई योजनाओं पर कार्य भी कर सकते हैं।
ये भी देखें: मंगल ग्रह शांति हेतु उपाय
अंक 8
सेहत को लेकर आपका आज का दिन ठीक नहीं रहेगा, अतः अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी सावधान रहें। कारोबारियों के लिए आज का दिन लाभकारी रहेगा। कार्यक्षेत्र अधिक जल्दबाजी न करें अन्यथा समस्याएं विकट रूप ले सकती हैं, साथ ही परिस्थितियां और भी अधिक चुनौतीपूर्ण हो जाएंगी। वहीं सरकारी मामलों में आज आप किसी वरिष्ठ विशेषज्ञ व कानून के जानकार से सलाह मशवरा कर लें तो आपको बेहतरीन परिणाम ही प्राप्त होंगे।
अंक 9
स्वास्थ्य को लेकर दिन कुछ ठीक नहीं रहेगा। आपका मन काफी चिंतित रहेगा, आप परेशान से रहेंगे। आपके ऊपर तनाव व दबाव हावी रहेगा। आप स्वयं को काफी थका हुआ व कमजोर महसूस करेंगे। आज आप अपने घर परिवार के जनों के साथ किसी खास विषय वस्तु पर वार्तालाप कर सकते हैं। आज पारिवारिक तौर पर वाहन, मकान आदि की खरीदारी के विषय में भी विचार कर सकते हैं।