दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यफल 15 अप्रैल 2021

Daily Numerology Prediction 15 April 2021 Ank Jyotish Bhavishya

आज दिनांक 15 अप्रैल 2021 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 6 है, तो वहीं भाग्यांक 6 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक-

अंक 1

आज आपका मन काफी खुश रहेगा, आप स्वयं को आत्मिक तौर पर काफी संतुष्ट महसूस करेंगे। वहीं गृहस्थ वातावरण बहुत बेहतर नहीं रहेगा, घर परिवार में संभावना है कि शाम होते-होते किसी तथ्य को लेकर मनमुटाव की स्तिथि उत्पन्न हो जाए जिससे आपका मन भी थोड़ा उखड़ा-उखड़ा सा हो जाएगा। कोशिश करें कि घर परिवार व पारिवारिक विवाद पर अधिक ध्यान नहीं दें तो बेहतर रहेगा। आप स्वयं को अधिक से अधिक खुश रखने का प्रयास करें ।

अंक 2

अदालती मामलों को लेकर आपका आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आज निर्णय आपके पक्ष में आएगा और परिस्थितियां भी आपके पूर्णतया अनुकूल बनी रहेगी। आज आप धार्मिक क्रियाकलापों में अग्रणी भूमिका अदा करेंगे, आप इसमें अपनी तरफ से बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाएंगे। आज आपके कुछ नए मित्र भी बन सकते हैं। वहीं कुछ जातकों के नए प्रेम संबंध भी बनने के आसार नजर आ रहे हैं। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए भी आज का दिन अच्छा रहेगा, आज आपको अपने प्रियजन से मुलाकात करने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा।

ये भी देखें: आज का दैनिक वृश्चिक राशिफल जानें

अंक 3

आपका दिन शानदार गुजरने वाला है। आज आपका आपके सगे-संबंधियों की ओर से कोई सुखद व शुभ सन्देश प्राप्त हो सकता है जिससे आपका घरेलु माहौल भी काफी बेहतर बनेगा। पारिवारिक जनों के मध्य के आपसी तनाव व विवाद आदि समाप्त होंगे। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे लोगों को आज अपने जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करने और खुशियों भरे लम्हे बिताने का अवसर प्राप्त होंगे। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई लिखाई व कैरियर को लेकर थोड़ा परेशान एवं चिंतित बना रहेगा।

अंक 4

नौकरी-पेशा जातकों के लिए दिन बेहतर रहने वाला है। आज का दिन आपका काफी शानदार बीतेगा। आज आपकी कीर्ति में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। हालांकि आज आप अपने कार्यक्षेत्र की ओर थोड़े कम केंद्रित नजर आएंगे, आपका इधर-उधर की बातों अथवा दूसरों के मसलों में अधिक ध्यान लगा रहेगा। कोशिश करें कि अपने आपको अपने कार्य की ओर केंद्रित रखें और बहुत अधिक किसी अन्य के मसले में हस्तक्षेप ना करें। आज बावजूद इन सभी के आपकी पदोन्नति अथवा वेतन वृद्धि के भी योग बन रहे हैं ।

अंक 5

शादीशुदा जातकों के लिए दिन मंगलमय रहने वाला है। आज आपके जीवनसाथी आपसे काफी खुश नजर आएंगे। आज आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें, अपने खानपान में कमी ना आने दे। खान-पान का ध्यान रखें। आज आप दूसरों के सहयोग हेतु तत्पर नजर आएंगे, आपकी वजह से किसी अन्य को कोई लाभ हो सकता है, वे आपको काफी आशीर्वाद व दुआएं भी देंगे जिससे आपका मन मानसिक तौर पर संतुष्ट बना रहेगा। आज आपको कुछ विषय वस्तु को लेकर नए कार्य आरंभ करने या फिर दूसरों के सहयोग व समाज कल्याण से जुड़े तथ्यों में प्रेरणा प्राप्त हो सकती हैं।

ये भी देखें: मूंगा रत्न के फायदे एवं इसे धारण करने की विधि

अंक 6

कारोबारियों के लिए दिन अच्छा बीतने वाला है। आज आपकी पुरानी समस्याओं व चुनौतियों का हल निकलेगा। आज आपके सेहत की दृष्टिकोण से दिन काफी अच्छा बीतने वाला है। पर बावजूद इन सभी के, अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें। वैवाहिक जीवन गुजार रहे जातक आज एक-दूसरे की भावनाओं को काफी महत्व देंगे जिससे आपके रिश्ते में आपसी समझ बढ़ेगी। आज आप अपने घर परिवार के जनों के साथ बेहतरीन समय व्यतीत करेंगे, सभी के प्रति सम्मानजनक दृष्टि रखेंगे।

अंक 7

आर्थिक मसलों को लेकर आपका दिनमान बेहद शानदार रहने वाला है। विद्यार्थियों के लिए भी आज का दिन काफी अच्छा रहेगा। आज आपके कैरियर व कार्यक्षेत्र से जुड़ी समस्याओं का समाधान निकलेगा, आपकी कई परेशानियां आज हल हो सकती हैं। आज आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें, मौसमी प्रभाव पर अपना असर दिखा सकता है। खानपान में भी स्वास्थ्यवर्धक तत्वों को अधिक से अधिक शामिल करें।

ये भी देखें: वर्ष 2021 में आने वाले शुभ मुहूर्त एवं दिन

अंक 8

कारोबार व कार्यक्षेत्र से जुड़े तथ्यों को लेकर आपका दिन लाभप्रद सिद्ध होने वाला है, आप आज खूब आमदनी कमाएंगे। आज आपके अटके हुए धन भी आपको वापस प्राप्त हो सकते हैं। कुछ महत्वपूर्ण अटके हुए कार्य भी आज आपके संपन्न हो सकते हैं। घर परिवार का वातावरण काफी महत्वकारी एवं सुखद रहेगा। आज घर परिवार में सभी जन खुश नजर आएंगे, एक-दूसरे के साथ सभी हंसी-ठिठोली में समय व्यतीत करेंगे जिससे आपसी रिश्ते प्रबल होंगे।

अंक 9

आज पारिवारिक वातावरण आपके मन को संतुष्टि प्रदान करेगा। घर परिवार का सुखद एवं खुशियों से भरा पूरा माहौल आपके मन को भी काफी खुश कर देगा, परिस्थितियां काफी बेहतर बनी रहेंगी। आज आप स्वयं को भी तनावमुक्त महसूस करेंगे। हालांकि कारोबार व कार्य क्षेत्र में चुनौतियां बनी ही रहेंगी जिससे आपका मन थोड़ा परेशान तो रहेगा। किंतु इससे अत्यधिक व्यतीत व व्याकुल होने की जरूरत नहीं है, समय परिस्थितियों के अनुसार अपने आप सकारात्मक होता चला जाएगा।