दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यफल 11 अगस्त 2020

Daily Numerology Prediction 11 August 2020 Ank Jyotish Bhavishya

मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुलमिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।

आज दिनांक 11 अगस्त 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 2 है तो वही भाग्यांक 5 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।

अंक 1

आपका आज का दिन काफी मुसीबतों से भरा रह सकता है। आपके समक्ष अनेकानेक प्रकार की चुनौतियां आएंगी जिससे आपको डटकर सामना करने की आवश्यकता है। वहीं आर्थिक मामले में आपको समझदारी के साथ काम करने की आवश्यकता है। किसी पर यूं ही भरोसा ना कर ले अन्यथा नुकसान झेलना पड़ सकता है। आज धोखाधड़ी जैसा कोई मामला के समक्ष आ सकता है, अतः सतर्क रहें। आज आप के आर्थिक मामले में पुराने अनुभव खूब काम आएंगे। आप अपने भविष्य से जुड़े निर्णय ले पाने में स्वयं को सक्षम महसूस करेंगे।

ये भी देखें: इन 9 मन्त्रों के जाप से होंगे सभी ग्रह शांत

अंक 2

आज आप किसी बात को लेकर दुविधा जनक स्थिति में रहेंगे। कोई निर्णय लेने में आपको कठिनाई की अनुभूति होगी। आप स्वयं को अनेकानेक तथ्य व दबाव से घिरा हुआ महसूस करेंगे। वहीं आज आपको कार्यक्षेत्र में बढ़िया परिणाम की प्राप्ति होगी, आपके द्वारा किए गए कार्यों की चहुँ ओर सराहना होगी। आज आपको जज्बाती होने से बचना होगा, जरूरी नहीं कि भावनाओं में बह कर लिया गया निर्णय सही ही हो,  बुद्धिमता का प्रयोग करें। यह आपकी आमदनी में बढ़ोतरी हेतु भी बढ़िया रहेगा। किसी समारोह आदि में सम्मिलित हो सकते हैं जो आपके मन को प्रसन्नता प्रदान करेगा।

आगे पढ़ें बाकी के नंबर का भविष्यफल...