विवाह, स्वास्थ्य, नौकरी, व्यापार, धन-सम्पत्ति, मकान, वास्तु, कोर्ट-कचहरी, संतान, शिक्षा, उन्नति, पारिवारिक दिक्कतें, कुंडली मिलान, विदेश निवास या यात्रा, करियर आदि से जुड़ी सभी समस्याओं के सटीक उपाय जानें लाल किताब गुरु आचार्य पंकज धमीजा जी से।
संपर्क करें - +91 8384874114 / 9258758166

दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यफल 1 दिसम्बर 2020

Daily Numerology Prediction 1 December 2020 Ank Jyotish Bhavishya

आज दिनांक 1 दिसम्बर 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 1 है तो वही भाग्यांक 8 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।

अंक - 1

आज आप अपना काफी समय ऑनलाइन के कार्यों में लगाएंगे। आप ऑनलाइन लेख देखने-पढ़ने आदि में लीन रहेंगे अथवा संभावना है कि आप सोशल मीडिया पर भी अपना काफी समय व्यतीत करें। इंटरनेट आदि से आप जुड़े रहेंगे। आज आपके ऊपर आलस्य हावी रहेगा। कोशिश करें कि आलस्य का परित्याग कर समय का उचित उपयोग करें। समय को बर्बाद करना दीर्घकालिक समय व भविष्य हेतु घातक साबित हो सकता है। अतः समय को अधिक महत्व दें।

अंक - 2

आपका आज का दिन घूमने-फिरने आदि में ही निकल जाएगा। आप अपनी मनो अनुकूल व योजनाबद्ध कार्यों को पूर्ण नहीं कर पाएंगे। हालांकि घूमने फिरने में आपका खूब मन लगेगा और आप काफी खुश भी नजर आएंगे। आपका दिन उत्साह से भरा पूरा रहने वाला है, आपके अंदर जोश व उमंग बरकरार रहेगा। आज आपको अपने स्वजनों के साथ एवं पारिवारिक जनों के साथ भी समय व्यतीत करने का अवसर प्राप्त होगा। सामान्य तौर पर हालात ठीक-ठाक बने रहेंगे। हालांकि आज आपको अपने कार्य पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।

ये भी देखें: मूल नक्षत्र, गण्डमूल का प्रभाव एवं शांति उपाय

अंक - 3

आज आप दुविधाजनक स्थिति में नजर आएंगे। आप खुद में ही उलझे-उलझे से रहेंगे। आप कई तथ्यों को लेकर परिस्थितियों को समझ पाने में असफल रहेंगे जिस वजह से आपके मन में उलझन बरकरार रहेगी। आज आपको किसी खास विषय पर अपने मित्रों का सहयोग लेना पड़ सकता है, संभावना है कि मित्रों के सहयोग से आपकी परेशानियों का भी हल निकल आए। घर परिवार में से किसी अटके अधूरे कार्य को पूर्ण करने हेतु आप क्रियाशील नजर आएंगे।

अंक - 4

पारिवारिक क्रियाकलाप, घर-परिवार के कार्य आदि में आप लीन रहेंगे। आपका दिन थोड़ा व्यस्तता पूर्ण रहेगा। आज आप घूमने फिरने की योजनाओं का भी निर्धारण कर सकते हैं। किंतु आपके कार्यक्षेत्र से जुड़े कुछ कार्यों की वजह से आप अपनी घूमने-फिरने की योजनाओं को तत्काल त्याग देंगे जो आप मन को कहीं ना कहीं दुखी करने का कार्य करेगा। वहीं दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन ठीक नहीं रहेगा, आपके संबंध में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।

अंक - 5

वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन खुशियों से भरा पूरा रहने वाला है, आपके मध्य खुशहाली आपसी समझ और प्रेम बना रहेगा। आज आपको अपने कुछ मित्रों की ओर से सहयोग की प्राप्ति हो सकती है जिससे आपके एवं आपके मित्रों के मध्य प्रगाढ़ता बढ़ेगी। लंबे अरसे के बाद किसी खास रिश्तेदार, स्वजन आदि से मुलाकात करने का बढ़िया अवसर प्राप्त हो सकता है, यह आपके मन को खुशी प्रदान करेगा। आज आप किसी पार्टी समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं।

ये भी देखें: बुरी नजर को समाप्त करेंगे ये सरल उपाय

अंक - 6

आज आप किसी समारोह आदि में सम्मिलित हो सकते हैं। आपका मन खुश रहेगा। संभावना है कि आपके घर में किसी धार्मिक क्रियाकलाप का भी आयोजन हो जाए जिससे पारिवारिक वातावरण शांतिपूर्ण सुखद और खुशहाल रहेगा। आपके मित्रों व सगे संबंधियों में से किसी की ओर से कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है जो आपके मन को प्रफुल्लित कर सकता है। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा साबित होने वाला है। कुछ जातकों के नए प्रेम संबंध भी बन सकते हैं।

अंक - 7

आपका आज का दिन आपके मुताबिक कुछ ठीक नहीं रहेगा। आज आपको कई ऐसे कार्य करने पड़ सकते हैं जो आपको करने की बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं। सभी कार्य व परिस्थितियां आपके मन के विपरीत होती चली जाएंगी जो आपके मन को चिड़चिड़ा कर सकता है। किंतु आपको भी परिस्थितियों का हालात को समझने की आवश्यकता है। वास्तविकता में जीने का प्रयत्न करें और वर्तमान समस्याओं का समाधान निकाले। गृहस्थ वातावरण थोड़ा चिंताजनक रह सकता है, परिवार में किसी को लेकर समस्या बनी रहेगी।

अंक - 8

आपका आज का दिन यूं ही इधर-उधर के कार्यों में निकल जाएगा। आप अपने महत्वपूर्ण व योजनाबद्ध कार्यों को पूर्ण नहीं कर पाएंगे और आप स्वयं को काफी व्यस्त भी महसूस करेंगे। आपके ऊपर आलस्य हावी रहेगा। आप स्वयं को अधिक से अधिक आराम करने हेतु प्रेरित करेंगे जो आपके लिए समस्या उत्पन्न कर सकता है। कोशिश करें कि आज आप अपना ध्यान आवश्यक तत्वों की ओर केंद्रित रखें। इधर-उधर के छोटे-मोटे कार्यों को कर लेने से आपके योजनाबद्ध कार्य जो कि आपके लिए आवश्यक हैं, वे सभी यूं ही पड़े रह जाएंगे और समय हाथ से निकल जाएगा। आज कई तथ्यों को लेकर आपके मन में दुविधा जनक स्थिति उत्पन्न हो सकती है। अतः पहले यह समझ लेना आवश्यक है कि किन कार्यों को बाद में करना है और किन कार्यों को पहले।

अंक - 9

आज आप थोड़े चिड़चिड़े से रहेंगे, दूसरों के ऊपर अपना क्रोध जाहिर करेंगे जो आपके स्वजनों के साथ-साथ दुसरे जनों से भी आपके संबंध भी बिगाड़ सकता है। आज कार्यक्षेत्र में अपने सहकर्मियों  से बनाकर रखने की चेष्टा करें, उनके ऊपर अधिक क्रोध प्रदर्शित करना किसी समस्या को उत्पन्न कर सकता है। अतः अपने गुस्से पर काबू रखें अन्यथा के बने बनाये कार्य बिगड़ जाएंगे। आज आपको अपने मित्रों के साथ कहीं घूमने फिरने आदि का अवसर प्राप्त हो सकता है।

क्या होता है मूलांक?

मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुल मिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा।