विवाह, स्वास्थ्य, नौकरी, व्यापार, धन-सम्पत्ति, मकान, वास्तु, कोर्ट-कचहरी, संतान, शिक्षा, उन्नति, पारिवारिक दिक्कतें, कुंडली मिलान, विदेश निवास या यात्रा, करियर आदि से जुड़ी सभी समस्याओं के सटीक उपाय जानें लाल किताब गुरु आचार्य पंकज धमीजा जी से।
संपर्क करें - +91 8384874114 / 9258758166

मूलांक 7 अंक ज्योतिष वार्षिक भविष्यफल 2021

Ank Jyotish Yearly 2021 Prediction for Moolank Number 7

अंक ज्योतिष विद्यानुसार 7, 16 तथा 25 जैसी तारीख पर जन्मे हुए जातकों का मूल अंक 7 होता है। मूलांक 7 के लोगों के स्वामी ग्रह केतु को कहा गया है। ये जातक बहुत ही आध्यात्मिक होते हैं, इन्हें पूजा-पाठ, संगीत और भजन आदि में अधिक रुचि होती है।

इन जातकों के अंदर भविष्य में होने वाली किसी भी प्रकार की घटना को पहले से ही जानने की शक्ति होती है जिसके द्वारा यह लोग बहुत से लोगों के भविष्य में होने वाली सभी बातों को जान पाते हैं। जातकों की इस विद्या को ही दिव्य शक्ति कहा जाता है। इन जातकों को आप हमेशा किसी न किसी प्रकार की खोज या शोध करते ही पाएंगे। इन्हें नई-नई चीजों की खोज करना बहुत ही प्रिय होता है। इतना ही नहीं इसके अतिरिक्त अगर यह लोग सिर्फ एक बार किसी गहन तपस्या या साधना में मग्न हो जाए तो बहुत ही प्रगाढ़ शोध या खोज कर लेते हैं।

यदि मूल अंक 7 के जातकों पर इस साल के प्रभाव की बात की जाए तो, यह साल आपके कार्य के साथ-साथ आपके पारिवारिकजनों में भी आपका ध्यान समान रखेगा। आप अपने काम और परिवार दोनों को बराबर समय दे पाएंगे और ऐसे ही आप अपने हर कार्य में सफलता पाएंगे जिससे आपके लिए सफलताओं के नए द्वार खुलते चले जायेंगे।

करियर/व्यवसाय

मूलांक 7 के वे जातक जो नौकरी कर रहे हैं उनके लिए यह साल नई योजनाएं या सौदे तथा उन्नति के द्वार खोल रहा है। आप अपनी मेहनत व लगन द्वारा खुद को अपने उच्च अधकारियों के सम्मुख एक काबिल व्यक्ति साबित अवश्य कर पाएंगे जिससे आपके उच्च अधिकारी आपको बहुत ही शाबाशी देंगे। साल 2021 के मार्च के महीने में आपके द्वार कोई शुभ घड़ी दस्तक देगी जिससे आपके लिए यह वर्ष खुशियों से भरा रहेगा।

ये भी देखें: आज का दैनिक राशिफल

बेरोजगार जातकों को मन पसंदीदा नौकरी प्राप्त हो सकती है। इसके अतिरिक्त यदि कोई व्यक्ति अपनी नौकरी से परेशान होकर उसे बदलना चाहता है, तो उसके लिए इस साल के अप्रैल के महीने के पश्चात का समय सबसे उचित रहेगा। साल का अन्तिम समय व्यवसाय संबंधी फेरबदल करने हेतु बहुत ही ठीक रहेगा।

आर्थिक स्थिति

यदि आप काफी समय से अपना धन किसी अच्छे और आवश्यक कार्य के लिए इकट्ठा करना चाह रहे हैं, परंतु वह किसी कारणवश खर्च होता चला जा रहा है, तो अब आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह साल 2021 आपके धन संबंधी दुखों को दूर करने के साथ ही आपको धन एकत्र करने में आपकी मदद करेगा। इसके साथ ही जिस कार्य के लिए आप धन एकत्रित कर रहे हैं, वह कार्य भी इस वर्ष आप धन का निवेश कर अवश्य पूरा कर सकेंगे।

इस साल मई से लेकर अगस्त तक के महीने में आपको किसी भी धन निवेश में बहुत ही सतर्कता व सावधानी रखनी पड़ेगी अन्यथा आपको बहुत भारी नुकसान भी हो सकता है। यदि आप अपने मस्तिष्क का सही से प्रयोग करें तो आप अपनी बौद्धिक शक्ति द्वारा बहुत सारा धन कमा सकते हैं। आपको ऐसे कार्य को खोजने की आवश्यकता होगी जिसमें मेहनत के साथ उससे दुगना पैसा मिल सके। इस प्रकार आप धनी भी बन सकते हैं।

ये भी देखें: वर्ष 2021 के मुख्य हिन्दू त्योहार एवं व्रत

साल के अगस्त के महीने के पश्चात आपको बहुत ही सावधानी पूर्वक धन से सम्बंधित लेन-देन तथा इस्तेमाल करना होगा अन्यथा आपका धन किसी के पास अटक या फंस भी सकता है। अप्रैल के बाद का समय आपके लिए किसी से उधार या कर्ज लेने के लिए उचित रहेगा। साल के अंत में आप अपना धन नए घर या जमीन खरीदने में भी लगा सकते हैं क्योंकि वह समय आपके लिए सबसे शुभ रहेगा।

प्रेम / दाम्पत्य जीवन

वर्ष 2021 जिसका जोड़ 5 अंक है, मूल अंक 7 के जातकों के लिए प्रेम रूपी अमृत लेकर आया है। इस वर्ष आप अपने प्रेमी के साथ बिना किसी चिंता के अधिक से अधिक समय व्यतीत करेंगे जिससे आप दोनों में प्रेम बढ़ेगा।

अकेले लोगों के लिए यह वर्ष उनका मनपसंद साथी उन्हें अवश्य देगा जिससे उनके जीवन में प्रेम रूपी रंग भर जाएगा। वे जातक जो शादीशुदा हैं, परंतु उनके बीच कोई समस्या है, तो इस साल वे सारी समस्याएं दूर हो जायेंगी आप अपना दाम्पत्य जीवन सुखपूर्वक बिता पाएंगे।

यदि आप उन व्यक्तियों में से हैं, जिन्होंने कभी भी अपने प्रेमी को खास होने का एहसास नहीं करा पाया है, तो यह वर्ष मानो आपके लिए बहुत ही खास है, क्योंकि इस वर्ष आप अपने प्रेमी को उसके अपने जीवन में खास होने का एहसास बहुत ही अच्छे अंदाज में करा पाएंगे। यह साल हर प्रेमी के लिए बहुत ही यादगार साबित होगा।

प्रेमी के अलावा आप अपने पारिवारिकजनों को भी अपना काफी समय देंगे जिससे आपके और आपके परिवार के बीच प्रेम और सम्मान में वृद्धि होगी।

सेहत

7 अंक के जातकों की सेहत इस वर्ष खूब अच्छी रहेगी। परन्तु यदि आप अपने खान-पान, सोने-जागने तथा स्वास्थ्य का ध्यान सही से नहीं रखेंगे, तो आपको किसी भी प्रकार की बीमारी होने की संभावना रहेगी। इसलिये आपके लिए यह आवश्यक है कि आप अपना भोजन समय से करें तथा समय से ही सो जाएं। इससे आप पूर्णतः स्वस्थ रहेंगे।

यदि आप किसी वजह से बीमार या अस्वस्थ हो जाते हैं, तो तुरंत ही अपने डॉक्टर या चिकित्सक की सलाहनुसार दवाई लें। इससे आप जल्द ही ठीक हो जाएंगे।

यदि आप इस साल के सितंबर के महीने या उसके पश्चात कहीं बाहर जाने का विचार कर रहे हैं, तो बहुत ही सावधान होकर जाएं क्योंकि वह समय आपके बाहर जाने के लिए परेशानी का कारण भी बन सकता है। अगर हो सके तो आप उस समय घर पर ही रहने की कोशिश करें। किन्तु यदि फिर भी आपको ऐसा लगता है, कि किसी कार्य के लिए आपका बाहर जाना अत्यंत आवश्यक है, तो अपने वाहन जिससे आप बाहर जाएं, उसे बहुत ही सावधानीपूर्वक चलाएं, साथ ही अपने साथ किसी को अवश्य लेकर जाएं।