भौतिकवादी युग में मानव धन प्राप्ति हेतु अपनी हर संभव कोशिश करने को तैयार है। वह सुख सुविधाओं को पूर्ण करने हेतु धन प्राप्ति के लिए सुबह से शाम जी तोड़ कर्म करने में प्रयासरत है। अपनी निजी जिंदगी को भूल बाहरी जगत में इस तरह लीन है कि वह सिर्फ धन को एकत्रित करने में केंद्रित है जिस कारण उसके जीवन में कई प्रकार की समस्याएं व परेशानियां व्यवधान स्वरूप समक्ष आती हैं। कभी-कभी वह इस कारण नकारात्मक के मार्ग पर अग्रसर हो जाता है, वह अधर्म व कुकर्म के मार्ग को अपनाकर उसे सफलता व सुख साधनों के मार्ग समझ लेता है जिस कारण वह नकारात्मकता से पूर्णतः प्रभावित हो जाता है।
चीन की मान्यता के अनुसार फेंगशुई ने कई उपाय बताए हैं, जो व्यक्तियों को नकारात्मकता से सकारात्मकता की ओर अग्रसर करते हैं। जो लोग आर्थिक रूप से परेशान हैं, घर में भूत-प्रेत का वास है, जादू टोना का प्रभाव है, घर में अशांति का माहौल विराजमान है, धन संपदा समस्या से जूझ रहे हैं, मानसिक रूप से चिंतित रहते हैं, सफलता में विभिन्न अड़चनों का सामना करना पड़ रहा है, बनते हुए कार्य बिगड़ जाते हैं, ग्रह दशा खराब चल रही है आदि, परेशानियों का हल फेंगशुई ने सुझाव देकर बताया है। तो आइए देखते हैं किस प्रकार से समस्याओं का समाधान कर सकते हैं
तीन टांगों वाला मेंढक
जिसके घर में वास्तु दोष व नकारात्मक प्रभाव विराजमान है, तो ऐसे लोगों को अपने घर में तीन टांगों वाला मेंढक लाना चाहिए। उसे घर के प्रवेश द्वार के समक्ष रखना चाहिए, जिससे घर में आते-जाते व्यक्तियों की सर्वप्रथम उस पर ही नजर पड़े । तीन टांगों वाला मेंढक बहुत ही भाग्यशाली होता है। मेंढक के मुख में एक सिक्का होता है। मान्यता है कि घर में रखने से सभी नकारात्मकता दूर हो जाती हैं व सभी प्रकार के दोष भी दूर हो जाते हैं। इससे घर में उपस्थित लोगों को कार्यक्षेत्र, व्यापार व व्यवसाय में सफलता प्राप्त होती है व लोग तरक्की की ओर अग्रसर होते हैं।
ये भी पढ़ें: धन अर्जन के लिए अपनाइये वास्तु के कुछ खास चमत्कारी उपाय
विंड चाइम
फेंगशुई विंड चाइम को नकारात्मक ऊर्जा पर सकारात्मक ऊर्जा का संचारक माना जाता है। घर में प्रवेश द्वार के सामने लगाने से घर के लोग सदैव ऊर्जा से पूर्ण रहते हैं, साथ ही वे लोग सुख समृद्धि, धन-संपदा आदि से युक्त रहते हैं। बड़ी-बड़ी विपत्तियों का यह लोग आसानी से सामना कर लेते हैं और हंसी खुशी मिलजुल कर अपना जीवन यापन करते हैं।
बांस के पौधे
भारतीय संस्कृति में बांस का प्रयोग शुभ कार्य में करना वर्जित होता है किंतु बांस के पौधे का प्रयोग चीनी वास्तु शास्त्र के अनुसार शुभ माना जाता है। फेंगशुई में बांस के पौधे का अत्यधिक महत्वपूर्ण बताया गया है। इसे लोगों के घर में सुख-समृद्धि का प्रतीक माना गया है । कहते हैं कि इसे अपने घर के सबसे प्रमुख कमरे की पूर्वी भाग में रखना चाहिए। इससे सभी अटके कार्य जल्द ही बनते हैं व जीवन की सभी उलझने आसानी से सुलझ जाती हैं ।
लाफिंग बुद्धा
फेंगशुई के अनुसार घर में भूत-प्रेत का वास हो, घर में अशांति का माहौल रहता हो, मानसिक रूप से पीड़ित हो, आर्थिक मंदी रहती है, व्यापार में धन हानि हो रही है आदि, परेशानियों का निवारण घर में लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को स्थापित करने से मिल जाएगा। इसलिए धन हानि से बचने हेतु पोटली लिए लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा रखिए, बुद्धि विवेक की प्राप्ति हेतु बच्चों को पढ़ाते हुए व वार्ता करते हुए लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा रखिए अथवा आवश्यकता अनुसार अलग-अलग स्थितियों में विराजमान लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को घर में स्थापित करना चाहिए। किसी को लाफिंग बुद्धा उपहार स्वरूप भेट करना बहुत ही शुभ माना जाता हैं। ये भेट किए हुए व्यक्ति के लिए लाभकारी सिद्ध होते हैं, और उसके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं व उसे अपने जीवन के चरमोत्कर्ष पर पहुंचने के लिए सन्मार्ग पर अग्रसर करते हैं।
ये भी पढ़ें: इन वस्तुओं को रखें लक्ष्मी गणेश की मूर्ति के पास, बढ़ेगी धन दौलत
मछलियों के जोड़े
किसी भी व्यक्ति की ग्रह दशा खराब चल रही है या फिर बनते हुए कार्य अचानक बिगड़ जाते हैं या घर में नकारात्मक का प्रभाव अधिक है, तो उस व्यक्ति को मछली के जोड़े को अपने घर में स्थापित करना चाहिए। घर में मछलियों को लटकाने से सौभाग्य में वृद्धि होती है। इससे लोगों की निर्णय क्षमता एवं मानसिक स्थिति में उत्कृष्टता प्राप्त होती है। घर में व्याप्त दोष व नकारात्मक ऊर्जा स्वयं ही समाप्त हो जाती है। घर में हमेशा हर्षोल्लास का माहौल व्याप्त रहता है। घर में मछलियों के सदा जोड़े भी आप रख सकते हैं। आज के आधुनिक युग में लोग अपने घरों में एक्वेरियम रखना पसंद करते हैं जिससे आपके घर की शोभा बनी रहती है व वास्तु के अनुसार सभी कार्य करने में सफल होते हैं।
चीनी सिक्के
अगर आपके घर में आर्थिक रूप से तंगी रहती है अथवा अशांति का माहौल व्याप्त है, तो आपको घर के प्रवेश द्वार पर चीनी सिक्कों को लटकाना चाहिए। इससे घर में सुख-शांति का वास होता है व धन की वर्षा होती है। आपको कभी भी आर्थिक रूप से समस्या व परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है। घर में आय के नए साधन व स्रोत उत्पन्न होते हैं। कार्यक्षेत्र, व्यापार व व्यवसाय में तरक्की होती है व धन की प्राप्ति होती है।