विवाह, स्वास्थ्य, नौकरी, व्यापार, धन-सम्पत्ति, मकान, वास्तु, कोर्ट-कचहरी, संतान, शिक्षा, उन्नति, पारिवारिक दिक्कतें, कुंडली मिलान, विदेश निवास या यात्रा, करियर आदि से जुड़ी सभी समस्याओं के सटीक उपाय जानें लाल किताब गुरु आचार्य पंकज धमीजा जी से।
संपर्क करें - +91 8384874114 / 9258758166

घर में रखे लाफिंग बुद्धा, करते हैं नकारात्मकता पर सकारात्मकता का संचार

Establish these types of Laughing Buddha at home for positivity

चीनी वास्तु शास्त्र के अनुसार नकारात्मकता को दूर करने के कई उपाय व सुझाव दिए गए हैं जो कि भारतीयों द्वारा अपनाए गए हैं। फेंगशुई ने कई उपाय नकारात्मकता को दूर कर सकारात्मकता का संचार करने हेतु बताए हैं। इसी के मध्य लाफिंग बुद्धा को भी नकारात्मकता पर सकारात्मकता का संचार माना जाता है। भारतीयों के द्वारा यह मान्यता है कि कोई व्यक्ति घर में उदास है, मानसिक रूप से पीड़ित है, घर में आर्थिक रूप से तंगी चल रही है, व्यापार में हानि हो रही है, भूत प्रेत व जादू टोना का घर में वास है, सफलता हेतु कई बाधाएं आ रही हैं, बनते हुए कार्यों में अड़चनें आ रही हैं आदि कई क्षेत्रों की समस्याओं का निवारण लाफिंग बुद्धा की उपस्तिथि से बताया गया है। इनकी प्रतिमा अलग-अलग स्थितियों में घर व कार्यक्षेत्र में स्थापित करने से व्यक्ति को अपनी सभी परेशानियों से मुक्ति प्राप्त होती है।

हँसते हुए लाफिंग बुद्धा प्रगति व जीवन में सफलता के प्रतीक माने जाते हैं, हाथ में धन की पोटली लिए लाफिंग बुद्धा धन हानि से मुक्त कर, धन से युक्त कर, धन संपत्ति को प्रदान करते हैं। इसी प्रकार अलग-अलग स्थितियों को भिन्न-भिन्न प्रतीकों से संबोधित किया गया है। इसीलिए घर में लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा होना अत्यधिक शुभ व लाभकारी माना जाता है।

अलग-अलग लाफिंग बुद्धा की मूर्तियों का अलग-अलग प्रभाव

1) जो लोग संतान पक्ष से दुखी हैं व संतान सुख से मीलों दूर हैं, तो ऐसे लोगों को अपने घर में बच्चों के साथ वार्ता करते हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति स्थापित करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: आज का तुला राशिफल जानिए

2) जिन लोगों को अपने जीवन के हर मोड़ पर कई प्रकार की समस्याएं व परेशानियों का सामना करना पड़ता है, व असफलता के मार्ग पर हर घड़ी नए-नए अवरोध आते हैं, अथवा दुर्भाग्य कोमल नन्हे किशोर की भांति आपका हांथ पकड़कर साथ चल रहा हो तो ऐसे में आपको लेटे हुई स्थिति में लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को अपने घर में सुशोभित करना चाहिए। यह आपके लिए शुभकारी व लाभकारी प्रतीत होगा व इससे आपका भाग्य चमक उठेगा।

3) कोई भी व्यक्ति आर्थिक रूप से मंदी व धन हानि से जद्दोजहद कर रहा हो, कार्यक्षेत्र में भी तंगी से जूझ रहा है, तो उसे अपने घर की तिजोरी के साथ-साथ व्यापार व कार्यक्षेत्र के स्थान पर हाथ में धन की पोटली लिए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को रखना चाहिए। इससे आपकी सभी धन संबंधी समस्याओं का निवारण होगा व आप पर धन की वर्षा होगी।

4) घर में अशांति व नकारात्मक का माहौल व प्रभाव रहता है, कोई व्यक्ति सदा विपरीत विचारों से पूर्ण रहता है, तो ऐसे लोगों को अपने घर में ध्यान मुद्रा में बैठे लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को रखना चाहिए। इससे मन में शुभ विचारों का आगमन होता है व घर में सुख-शांति व समृद्धि व्याप्त होती है।

5) किसी के जीवन में खुशियों की नैया डूब गई है या खुशियां उनके तट से मीलों दूर रहती हैं, तो ऐसे व्यक्तियों को नाव पर बैठे लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को अपने घर में स्थापित करना चाहिए। बच्चों को ऐसी मूर्ति अपनी शिक्षा टेबल पर रखनी चाहिए जिसके परिणामस्वरूप जल्दी सफलता की प्राप्ति होती है व सभी बुराइयों को दूर कर, खुशियों की नैया फिर से आप के तट पर विराजमान होती है।

ये भी पढ़ें: जानिए विश्वकर्मा जयंती तिथि और पूजन हेतु मुहूर्त

6) जो लोग व्यापार क्षेत्र से संबंधित हैं, कई बार अधिक धनराशि की हानि का सामना करना पड़ता है व उन्हें कोई बड़ा मुनाफा नहीं मिल रहा है, तो उन्हें दोनों हाथ ऊपर किए हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति अपने व्यवसायिक स्थल पर स्थापित करना चाहिए। जल्द मुनाफे का सौदा व्यवसाय के दर पर आपके समक्ष खड़ा होगा।

7) अपने अच्छे व मंगल जीवन हेतु स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से निपटने हेतु घर में हंसते हुए लाफिंग बुद्धा को रखना चाहिए। इससे अच्छे स्वास्थ्य के साथ लंबी आयु की प्राप्ति होती है व कैरियर के क्षेत्र में भी अधिक लाभ होता है।

8) किसी भी कार्य को करने हेतु अपनी पूर्ण मेहनत के उपरांत भी आपको सफलता प्राप्त नहीं हो रही है, तो आपको दोनों हाथ में कमंडल उठाएं लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को रखना चाहिए। यह आपके लिए गुड लक लेकर आएगी व इससे आपके सभी अटके कार्य फलीभूत होंगे।

9) कोई व्यक्ति अपने धन को शेयर बाजार, प्रॉपर्टी व जमीन के क्रय- विक्रय आदि में लगाता है, उसे अपने घर में कमंडल में बैठे हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को स्थापित करना चाहिए। इससे क्रय-विक्रय में लाभ होता है।

10) जिन लोगों की मानसिक क्षमता कमजोर होती है व कई परिस्थितियों में निर्णय लेने में असमर्थ होते हैं, उन्हें अपने घर में धातु से बने हंसते हुए लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा स्थापित करना चाहिए। इससे आपकी विवेक शीलता में वृद्धि होती है व आप पूर्णतः निर्णय लेने में सक्षम हो जाते हैं।

11) लाफिंग बुद्धा को अपने घर में प्रवेश द्वार के समक्ष स्थान देना चाहिए। उनकी प्रतिमा इस तरह उस स्थान पर सुशोभित होनी चाहिए, जैसे वे किसी मेहमान अर्थात सुख व समृद्धि का स्वागत कर रहे हों। इससे घर सदा सुख, समृद्धि व धन संपत्ति से यूक्त रहता है।
 
12) लाफिंग बुद्धा की बैठी हुई प्रतिमा को किसी व्यक्ति को भेंट वा उपहार स्वरूप देने से यह प्रतिमा उसके जीवन में सकारात्मकता का संचार कर, उसमें नव ऊर्जा को प्रवाहित करती है जिससे वह जल्दी सफलता को प्राप्त करता है ।

13) किसी के घर में जादू-टोना, भूत-प्रेत व आत्मा का भय व्याप्त होता है, तो उसे ड्रैगन के साथ बैठे हुए बुद्धा की मूर्ति को रखना चाहिए क्योंकि लाफिंग बुद्धा दिव्य शक्तियों के स्वामी माने जाते हैं।