विवाह, स्वास्थ्य, नौकरी, व्यापार, धन-सम्पत्ति, मकान, वास्तु, कोर्ट-कचहरी, संतान, शिक्षा, उन्नति, पारिवारिक दिक्कतें, कुंडली मिलान, विदेश निवास या यात्रा, करियर आदि से जुड़ी सभी समस्याओं के सटीक उपाय जानें लाल किताब गुरु आचार्य पंकज धमीजा जी से।
संपर्क करें - +91 8384874114 / 9258758166

7 जनवरी 2021 आपकी राशि के अनुरूप शनि के अस्त होने का आप पर पड़ने वाला प्रभाव

Shani Asta in January 2021 Effects on all Zodiac Signs

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के धन भाव में शनि देव का अस्त होने जा रहा है जिस वजह से आपके आर्थिक हालात के बेहतर होने के आसार नजर आ रहे हैं। आप स्वयं को आर्थिक तौर पर इस दौरान काफी सशक्त महसूस करेंगे। पारिवारिक समस्याओं व विवाद आदि का भी समाधान निकल आएगा। सेहत के दृष्टिकोण से भी आपका समय काफी अनुकूल रहेगा। आपके लंबे अरसे से दिए गए अटके धन वापस प्राप्त हो सकते हैं। विद्यार्थियों को अथवा प्रतियोगिता परीक्षा आदि हेतु प्रयासरत छात्र-छात्राओं को बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति हो सकती है। हालांकि इसके लिए आपको अपनी तरफ से मेहनत को जारी रखना होगा। अदालती मसलों का भी समाधान निकल आएगा, पर बावजूद इन सभी के कोशिश करें कि आप स्वयं को विवादित मसलों से दूर रखें।

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के स्वामी ग्रह शनि देव का अस्त होना आपकी राशि के जातकों के लिए बहुत बेहतर नहीं रहेगा। आपके लिए यह मिश्रित परिणाम परिलक्षित करेगा। हालांकि कई ऐसे कार्य होंगे जो आपके बनते-बनते रह भी जाएंगे और कार्य लंबित भी हो सकते हैं। इस दौरान आपके अंदर आलस्य की भावनाएं काफी अधिक रहेगी जिसका परित्याग करना अत्यावश्यक है। आपके आलस्य की वजह से आपको कोई बड़ा नुकसान भी झेलना पड़ सकता है। कोशिश करें कि अपने तथ्यों को गोपनीय रखें। जब तक आप अपने कार्य को पूर्ण न कर लें, उन्हें सभी के समक्ष ना रखें। कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत रंग लाएगी। यदि आप अपनी तरफ से मेहनत करेंगे तो आपको बेहतरीन परिणाम की अवश्य ही प्राप्ति होगी। विवाह से संबंधित वार्तालाप आदि के सफल होने के आसार नजर आ रहे हैं। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के संबंध में प्रगाढ़ता आएगी।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के हानि भाव में शनि देव का अस्त होना आपके लिए मिश्रित परिणाम परिलक्षित कर सकता है। इस दौरान आपको अपनी सेहत पर अत्यधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। कोर्ट-कचहरी आदि से जुड़े विवादित मसलों का समाधान निकल सकता है। केंद्र व राज्य सरकार व उनकी योजनाओं अथवा विभागो आदि से जुड़े जो भी लंबे समय से अटके हुए कार्य होंगे, उन सभी कार्यों के पूर्ण हो जाने के आसार नजर आ रहे हैं। विदेशी नागरिकता व विदेशी कंपनी आदि हेतु आपके लिए किए गए कोई भी प्रयास व कम मेहनत पर भी सफल एवं सार्थक हो जाएंगे। इसका कालावधि में कोशिश करें कि आर्थिक मसलों को लेकर अत्यधिक लेनदेन ना करें और विशेष तौर पर किसी को धन उधार में ना दें अन्यथा आपको आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है।

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लाभ भाव में शनि का अस्त होना आपके लिए उतार-चढ़ाव से युक्त परिणाम परिलक्षित कर सकता है। आपके कारोबार में सफलता की प्राप्ति तो होगी, किंतु कार्य थोड़े लंबित हो सकते हैं और सफलता की प्राप्त करने में थोड़ी समस्याएं भी आएँगी। इस दौरान आपकी आमदनी के कई नए मार्ग भी प्रशस्त हो सकते हैं। संतान से जुड़ी समस्याओं का समाधान निकलेगा। नवविवाहित जातकों के संतान प्राप्ति अथवा प्रादुर्भाव आदि के योग बन रहे हैं। वहीं इस दौरान आपको पारिवारिक जनों व घर परिवार के वरिष्ठ जनों आदि सभी की ओर से सहयोग की प्राप्ति होगी। विद्यार्थियों अथवा प्रतियोगिता परीक्षा हेतु प्रयासरत जातकों के लिए भी समय काफी बेहतरीन व सफलता प्राप्त करने योग्य हो सकता है।