विवाह, स्वास्थ्य, नौकरी, व्यापार, धन-सम्पत्ति, मकान, वास्तु, कोर्ट-कचहरी, संतान, शिक्षा, उन्नति, पारिवारिक दिक्कतें, कुंडली मिलान, विदेश निवास या यात्रा, करियर आदि से जुड़ी सभी समस्याओं के सटीक उपाय जानें लाल किताब गुरु आचार्य पंकज धमीजा जी से।
संपर्क करें - +91 8384874114 / 9258758166

Budh Vakri Gochar June 2021: आज से बुध की वक्री चाल डालेगी सभी राशियों पर विशेष प्रभाव

Mercury Transit Budh Vakri Gochar in Taurus (Vrishabha) on 3 June 2021 Effects on all Zodiac Signs

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए यह समय खुशगवार प्रतीत हो रहा है। बुध का गोचर आपकी राशि के छठे भाव यानी कि शत्रु भाव में हो रहा है जिस कारण यदि आपके गुप्त शत्रु इस दौरान आपके खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं, तो वे नाकाम रहेंगे।

अदालती चल रहे मुकदमों में भी आपको सफलता हासिल होगी, न्याय आपके पक्ष में आ सकता है। इस दौरान अपने जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय सोच समझ कर ले। इस समय आपको अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। आर्थिक तौर पर इस दौरान किसी को भी रूपए-पैसे उधार ना दें।

मकर राशि

मकर राशि के पंचम भाव में बुध के प्रवेश से मकर राशि के जातकों को संतान के सुख की प्राप्ति का संयोग बन रहा है। इस दौरान आपको तनाव एवं चिंता से मुक्ति मिलेगी।

विवाहित दंपतियों के लिए यह समय बेहद अनुकूल रहेगा। हालाँकि प्रेम संबंधी मामलों में उदासीनता उत्पन्न हो सकती है, रिश्ते को मधुर बनाये रखने के लिए आप अपने प्रेमीजन से वार्ता कायम करने की कोशिश करें। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए यह समय हितकारी एवं अनुकूल रहेगा।

कुंभ राशि

इस राशि में राहु एवं बुध का स्थान एक ही जगह होगा, यानी बुध और राहु एक साथ कुंभ राशि के चौथे भाव में विराजमान होंगे। इस वजह से आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। घर परिवार में भी लड़ाई-झगड़े का माहौल बना रहेगा।

इस दौरान सगे-संबंधियों अथवा अपने करीबियों से कोई अशुभ समाचार प्राप्त होने के कारण मानसिक अशांति का अनुभव कर सकते हैं। घर से बाहर निकलते वक्त अपने वाहन की जांच सही प्रकार से कर लें ताकि दुर्घटना जैसी चीजों से दूर रह सकें।

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए बुध का वक्री होना विषम प्रभाव दर्शा सकता है। इस दौरान अपने मन से हिम्मत, हौसला एवं पराक्रमी भरे भाव ना त्यागे, ऐसा करने से आप किसी भी विकट स्थिति का सामना बड़े आसानी से कर पाएंगे। वहीं पारिवारिक तनाव या अलगाववादी माहौल बनने की स्थिति में खुद पर संयम कायम रखने का प्रयास करें। कोशिश करें कि आप परिवार के सही सदस्यों से मधुर व्यहवार रखें एवं वार्तालाप करते रहें।

इस दौरान आध्यात्मिक अथवा पूजा-पाठ के कार्यों में हिस्सा लेने से आपके मन को शांति की अनुभूति होगी। यदि कार्यक्षेत्र हेतु आप कोई बहुत बड़ी योजना पर कार्य कर रहे हैं या कहीं विदेश की यात्रा करने का अनुभव लेना चाहते हैं, तो इसमें आपको सफलता हासिल हो सकती है।