विवाह, स्वास्थ्य, नौकरी, व्यापार, धन-सम्पत्ति, मकान, वास्तु, कोर्ट-कचहरी, संतान, शिक्षा, उन्नति, पारिवारिक दिक्कतें, कुंडली मिलान, विदेश निवास या यात्रा, करियर आदि से जुड़ी सभी समस्याओं के सटीक उपाय जानें लाल किताब गुरु आचार्य पंकज धमीजा जी से।
संपर्क करें - +91 8384874114 / 9258758166

16 अगस्त 2020 से मंगल करेगा मेष राशि में प्रवेश, जानिए क्या होगा इसका सभी राशियों पर प्रभाव

Mars Transit in Aries on 16 August 2020 Know Effects on All Zodiac Signs and Prediction

मेष राशि में मंगल ग्रह का आगमन 16 अगस्त 2020 को होगा, अर्थात इस दिन मेष राशि में मंगल ग्रह प्रवेश करेगा। मंगल ग्रह की राशि मेष को माना जाता है। हर ग्रह अपनी स्वराशि में उच्च माना जाता है और उस राशि के जातकों को इस से फायदा भी मिलता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल ग्रह को साहस, युद्ध, भूमि, पराक्रम तथा सेना आदि का कारक या प्रतीक माना जाता है, इसीलिए मंगल ग्रह का सभी 12 राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है। इस बार मेष राशि में मंगल के गोचर का क्या और कैसा प्रभाव सभी राशि के जातकों पर पड़ने वाला है, आइये जानते हैं।

मेष राशि

मेष राशि पर मंगल का प्रभाव बहुत ही लाभकारी व फलदायक होगा। यदि आप किसी दुविधा में हैं या किसी परेशानी में हैं, तो ऐसे में आपका साहस और बल बढ़ेगा और आपको डर या चिंता की कोई भी अनुभूति नहीं होगी। इस राशि के पुलिस या सेना से जुड़े लोगों में हिम्मत बढ़ेगी और उन्हें बहुत लाभ प्राप्त होगा।  यदि आप लंबे समय से किसी जमीन के विवाद में फंसे हैं, तो आपको उसमें सफलता मिलेगी। जमीन से जुड़े हर कार्य में आप थोड़ी मेहनत से सफलता प्राप्त कर सकते हैं जिससे आप पर कोई भी विपदा नहीं आएगी। परंतु इसके लिए आपको अपने गुस्से या क्रोध पर काबू रखना सीखना होगा।

वृष राशि

इस राशि से मंगल का चले जाना बहुत ही परिश्रमी और खर्चीला साबित होगा। ऐसे में आपको यात्रा करते समय बहुत ही सावधानी बरतने की आवश्यकता है।  आपको इस समय पैसे की उधारी तथा लेन-देन के मामले में बहुत ही ध्यान व सावधानी रखनी चाहिए क्योंकि गए हुए पैसे का वापस आना असंभव भी हो सकता है। परन्तु ऐसे में शुभ समाचार यह है कि यदि आपका कोई कोर्ट या कचहरी का मामला चल रहा है, तो उसमें न्याय आपके पक्ष में आने की अधिक से अधिक संभावना है और आपकी जीत भी लगभग पक्की है।

आगे पढ़ें अन्य राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में