विवाह, स्वास्थ्य, नौकरी, व्यापार, धन-सम्पत्ति, मकान, वास्तु, कोर्ट-कचहरी, संतान, शिक्षा, उन्नति, पारिवारिक दिक्कतें, कुंडली मिलान, विदेश निवास या यात्रा, करियर आदि से जुड़ी सभी समस्याओं के सटीक उपाय जानें लाल किताब गुरु आचार्य पंकज धमीजा जी से।
संपर्क करें - +91 8384874114 / 9258758166

Guru Vakri 2021: 20 जून से वक्री बृहस्पति डालेंगे सभी राशियों पर अलग-अलग प्रभाव

Guru Vakri 2021 Jupiter Retrograde in Aquarius impacts on all Zodiac Signs

धनु राशि

घर परिवार को लेकर आपके लिए गुरु का वक्री होना ठीक नहीं है। पारिवारिक वातावरण विवादित हो सकता है। हालांकि सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी, आपको सामाजिक तौर पर अधिक महत्व दिया जाएगा। इस दौरान आर्थिक लाभ होने के भी आसार नजर आ रहे हैं। इस दौरान आपको थोड़ा धैर्य एवं संयम से कार्य लेने की आवश्यकता है, अत्यधिक व्याकुल व क्रोधित होने से बचे।

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए बृहस्पति का वक्री होना बहुत बेहतर नहीं रहेगा, आर्थिक हालात खास तौर पर प्रभावित होंगे। आपको आर्थिक तौर पर अनेकों कठिनाइयों से जूझना पड़ेगा। इसलिए कोशिश करें कि अपने खर्च को काबू में रखें ताकि स्थितियां बिगड़ने से बच जाये। आपको किसी महत्वपूर्ण कार्य में भारी नुकसान भी हो सकता है, अतः अपने आप को चौकन्ना और सावधान रखें। इस दौरान सेहत पर भी ध्यान दें, सेहत की स्थिति भी डामाडोल हो सकती हैं।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों को किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करने से बचने का प्रयास करना चाहिए। किसी पर यूं ही भरोसा कर लेना आपको महंगा पड़ सकता है, यह आपके लिए यह काफी नुकसानदायक हो सकता है। इस दौरान आप अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक रहें, अपना अधिक ख्याल रखें। सामाजिक तौर पर या पारिवारिक तौर पर आपकी ख्याति में वृद्धि होगी। आर्थिक मामलों भी समय कुल मिलाकर ठीक-ठाक ही रहेगा।

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए यह समय काफी बढ़िया रहेगा, आपके लिए स्थितियां काफी अनुकूल हो जाएंगी। खासतौर पर अध्ययन के मामले में आपको बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति होगी, आपके प्रयास सफल एवं सार्थक होंगे। आपको इस दौरान अपने शत्रुओं से थोड़ा संभल कर रहने की आवश्यकता है, हालांकि वे आप का कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे। आर्थिक मसलों को लेकर आपको सोच समझकर अपने कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।