वास्तु के अनुसार घर में लगाए परदों से ऐसे बदलें अपनी तकदीर

These vastu tips for curtains will change your fortune

वास्तु शास्त्र में रंगों का विशेष महत्व है। घर में यदि उचित रंगों का प्रयोग किया जाए, तो वास्तु दोषों को दूर किया जा सकता है। घर में दिशा के अनरूप रंगों के पर्दे लगाने से घर सुंदर व आकर्षक दिखता है और इससे मन को सुकून भी मिलता है। ऐसा करने से घर के सभी कमरों में सकारात्मक वास्तु ऊर्जा आती है। वास्तु के अनुसार हम जहां भी पर्दे लगाएं, वहां पर कभी भी किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती है, और उस जगह पर हमेशा सुख, संपन्नता आरोग्य व प्रसन्नता बनी रहती है।

जीवन में खुशहाली व प्रसन्नता लाने के लिए, घर में सुख व शांति रखने के लिए हमें वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की किस दिशा में किस रंग के पर्दे लगाने चाहिए आइए जानते हैं-

परदे जो चमकाएंगे आपकी किस्मत

पूर्व दिशा

घर की पूर्व दिशा में सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करने वाले रंगों जैसे- केसरिया, पीला, गुलाबी या हल्का नारंगी आदि रंगों का प्रयोग करना चाहिए। इससे आपके घर के पढ़ने वाले बच्चों को मानसिक शांति मिलती है और वे एकाग्रता से पढ़ाई कर सकते हैं। पूर्व दिशा में अंडाकार डिजाइन, फ्लोरल प्रिंट के पर्दे लगाने से घर में सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहता है। इससे आपके करियर में तथा आपकी नौकरी में कोई भी समस्या नहीं आती है और यह आपके जीवन में तरक्की के नए मार्गों के अवसर लाता है।

ये भी पढ़ें: धन की स्तिथि को सुधरेंगे ये वास्तु उपाय

उत्तर दिशा

घर की उत्तर दिशा के पर्दों के लिए नीले रंग के पर्दों का चयन करना चाहिए। ऐसा करने से यदि आप पर कोई कर्ज चढ़ा हुआ है, तो वह धीरे-धीरे समाप्त होगा, और आपको धन संबंधी कोई भी समस्या नहीं होगी। घर की उत्तर दिशा की ओर बने कमरों में लहरदार तथा जल के गुणों से मिलने वाली डिजाइन के पर्दों को लगाना चाहिए। इस करने से आप अपने जीवन में उन्नति के नए अवसरों को ला सकते हैं। उत्तर दिशा में नीले रंग के अलावा हल्के पीले, हरे, आसमानी व सीग्रीन आदि रंगों के पर्दों को लगाना शुभ माना जाता है। इन रंगों का प्रयोग करने से घर में धन प्राप्ति के नए-नए अवसर आते हैं और इससे घर के सदस्यों के करियर में कोई भी बाधा उत्पन्न नहीं होती है।

दक्षिण दिशा

घर में यदि लड़ाई-झगड़े की समस्या बहुत अधिक है, तो घर की दक्षिण दिशा में हमें लाल रंग या इससे मिलते-जुलते रंगों के पर्दे लगाने चाहिए। इससे घर के सदस्यों में आपसी प्रेम बढ़ता है, और घर में सुख व शांति बनी रहती है। घर की दक्षिण दिशा में हमें त्रिकोण या आयताकार डिजाइन के पर्दे लगाने चाहिए। लाल रंग के अतिरिक्त हम नारंगी, गुलाबी तथा बैंगनी आदि रंगों के पर्दे भी लगा सकते हैं। इन रंगों के प्रयोग से हमारे जीवन में प्यार, यश, सुरक्षा तथा आत्मविश्वास बढ़ता है।

ये भी पढ़ें: पति-पति के बीच के तनाव को दूर करेंगे ये उपाय

पश्चिम दिशा

बहुत ही मेहनत करने के पश्चात भी आप सफलता आपके हाथों में नहीं आ रही है, और आपको सफलता का कोई मार्ग भी नहीं मिल रहा है, तो ऐसे में हमें घर की पश्चिम दिशा में सफेद रंग व गोलाकार डिज़ाइन के पर्दों को लगाना चाहिए। सफेद रंग के अतिरिक्त सुनहरे, पीले, भूरे, हल्के हरे तथा स्लेटी आदि रंगों का प्रयोग करने से जीवन में सफलता को प्राप्त किया जा सकता है तथा इस करने से सगे-संबंधियों व मित्रों से अच्छे संबंध बने रहते हैं।