विवाह, स्वास्थ्य, नौकरी, व्यापार, धन-सम्पत्ति, मकान, वास्तु, कोर्ट-कचहरी, संतान, शिक्षा, उन्नति, पारिवारिक दिक्कतें, कुंडली मिलान, विदेश निवास या यात्रा, करियर आदि से जुड़ी सभी समस्याओं के सटीक उपाय जानें लाल किताब गुरु आचार्य पंकज धमीजा जी से।
संपर्क करें - +91 8384874114 / 9258758166

वास्तु के अनुसार श्री कृष्णा की कौन सी तस्वीर दिलाएगी कौन सी समस्या से मुक्ति

These photo of Lord Krishna will remove problems from your life

हर व्यक्ति स्वयं वह अपने परिवार को खुश रखने हेतु अनेक-अनेक प्रकार के जतन करता है। दिन रात मेहनत कर वह अपने घर-परिवार के लिए पैसे अर्जित करता है ताकि घर में सदैव सुख-संपत्ति व खुशहाली बरकरार रहें, किसी तरह की कोई कमी की वजह से कलह-क्लेश की स्थिति उत्पन्न ना हो। फिर भी कई बार ना चाहते हुए भी हमें ग्रह-गोचरों की स्थिति-परिस्थिति अथवा सांसारिक परिवेश या कुछ पूर्व जन्मों के कर्म या फिर वास्तु दोष आदि के कारण मानसिक शारीरिक व आर्थिक तौर पर अनेकानेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

ऐसे में वास्तु शास्त्र इन विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु अलग अलग तरह के उपाय बताते हैं ताकि हम समस्याओं का समाधान उन उपायों को अपने जीवन में उतार कर सुगमता पूर्वक कर पाए। इन अनेकों प्रकार के उपायों में से भगवान श्रीकृष्ण से जुड़े भी कुछ ऐसे अद्भुत व चमत्कारिक उपाय हैं, जो आपको ना सिर्फ आपके घर-परिवार में उत्पन्न दोष से मुक्त कराएगा, अपितु आपको मानसिक व आत्मिक शांति प्रदान करेगा, साथ ही घर-परिवार का वातावरण पवित्र व आध्यात्मिक बना रहेगा।

भगवान श्रीकृष्ण ऐसे देवताओं में से एक हैं जिन्होंने जातकों को सत्य, असत्य, धर्म, अधर्म, नीति, अनीति, कर्म, कुकर्म आदि में अंतर समझाकर सदमार्ग की ओर सदैव प्रेरित किया है। श्री कृष्णा ना सिर्फ संस्कृति के परिचायक हैं, अपितु मित्रता व प्रेम आदि संबंधित रिश्तो के लिए भी अद्भुत अतुलनीय मिसाल है। श्री कृष्ण की शरण में रहने वाले जातकों को जीवन में कभी भी किसी प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है।

श्री कृष्ण के कहे हुए वचन गीता में उल्लेखित है। गीता को संसार की सभी समस्याओं का समाधान माना जाता है, संपूर्ण ब्रह्मांड का सार तत्व माना जाता है। ऐसे में जातकों को श्रीकृष्ण से जुड़े तत्व व प्रतीक चिन्हों को अपने आसपास वास्तु के अनुरूप लगाने चाहिए। आप अपने घर में भगवान श्री कृष्ण की भिन्न-भिन्न मुद्राओं की प्रतिमा को स्थापित करें। श्री कृष्ण की अलग-अलग मुद्राएं अलग-अलग तथ्यों को उल्लेखित करती है, साथ ही जीवन में सकारात्मकता प्रदान करती हैं।

श्री कृष्ण के भक्तों को कभी भी नकारात्मक अपने औरे में नहीं घेरती है, इनके जीवन में सदैव सुख शांति खुशहाली व प्रेम बना रहता है। इस महीने श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार है, यदि आप अपने घर में वास्तु के अनुरूप भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा को स्थापित कर सकारात्मकता पवित्रता और उत्पन्न करना चाहते हैं, तो कृष्ण जन्माष्टमी का दिन इसके लिए अत्यंत शुभ है। कृष्ण जन्माष्टमी के दिन आप अपने जीवन से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु उचित वास्तु के अनुरूप उपाय को अपनाकर जीवन की समस्याओं से मुक्ति प्राप्त कर सकते हैं।

तो चलिए जानते हैं श्रीकृष्ण की किस मुद्रा में लगाई हुई तस्वीर किन तत्वों का प्रतीक है। इससे आपके जीवन पर क्या प्रभाव परिलक्षित होते हैं।।

वैवाहिक जीवन में आएगी खुशहाली

जिन भी विवाहित जातकों के मध्य प्राय ही कलह-क्लेश हो जाता है, छोटी-छोटी बातों को लेकर वाद विवाद उत्पन्न हो जाता है, नोकझोंक से बात बहस तक आ जाती है, कई बार तो विवाहित जातकों के मध्य बेवजह ही झगड़ा होने लग जाता है, तो ऐसी समस्याओं से मुक्ति पाने हेतु आप अपने घर के उत्तर दिशा में नाचते हुए मयूरी यानी मोर अथवा राधा कृष्णा की आलिंगन वद्ध तस्वीर या कोई पेंटिंग आदि लगा दें। इससे आपके वैवाहिक जीवन में सदा खुशहाली व प्रेम बना रहेगा।

ये भी देखें: महाभारत से मिलती हैं ये कईं महत्वपूर्ण सीख जो हैं जीवन के लिए वरदान

संतान की मनोकामना होगी पूर्ण

यदि आपके जीवन में संतान का अभाव हो अथवा आप के संतान की इच्छा रखने के बावजूद भी किसी प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हो, तो आप संतान प्राप्ति की इच्छा की पूर्ति हेतु वैवाहिक जातकों के शयनकक्ष में श्री कृष्ण के बाल स्वरूप अथवा गाय बछड़े की तस्वीरों को लगा दे। इससे आपके जीवन पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

आत्मविश्वास व पारिवारिक एकता में होगी वृद्धि

यदि घर-परिवार में एकता का अभाव हो, आये दिन छोटी-छोटी बातों पर वाद-विवाद उत्पन्न हो जाता हो, या फिर सामंजस्य की कमी हो अथवा आपके अंदर आत्मविश्वास की कमी हो, आप किसी भी कार्य को आरंभ करने से घबराते हों व कतराते हैं या भयभीत हो जाते हो, तो आप अपने घर में भगवान श्री कृष्ण की गोवर्धन पर्वत को उंगली पर उठाने वाली तस्वीरों को लगाएं। आप इस तस्वीर को ऐसे स्थान पर लगाएं जहां आपकी नजर बार-बार पड़ती हो।

ध्यान रहे यह तस्वीर श्री कृष्ण के साथ-साथ आसपास ग्वाल बाल सखा के साथ वाली हो। इससे देखने से आपके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। श्री कृष्ण का छोटी उंगली पर गोवर्धन पर्वत उठाने वाली तस्वीर आपको आत्मविश्वास से भर देगी, तो वही दूसरी ओर बाल सखाओं व बालाओं का सहयोग एकता का प्रतीक घर में जगाएगा जिससे पारिवारिक स्नेह व अनुराग भी बढ़ेगा।

बनेगा आध्यात्मिक वातावरण, जागृत होगी भक्ति भावना

यदि आपके घर का माहौल अपवित्र को अशांत है, आध्यात्मिकता का अभाव घर में स्पष्ट दिखता हो, तो आप अपने घर में धार्मिक भावना व पवित्रता बनाए रखने हेतु घर के पूर्व अथवा उत्तर की दिशा में श्री कृष्ण की आराधना करते हुए मीराबाई के चित्र अथवा श्री कृष्ण की पूजा आराधना करते हुए वाली तस्वीर लगाएं। इससे आपके घर-परिवार पर काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, घर में भक्ति व आध्यात्मिक वातावरण उत्पन्न होगा, साथ ही आपकी आस्था भी मजबूत होगी।

साहस व उमंग में नहीं आएगी कमी

यदि आपके मन में किसी बात को लेकर सदैव डर बैठा रहता है, किसी नए कार्य की शुरुआत करने में आप भय का अनुभव करते हैं अथवा घर परिवार में उत्साह की कमी महसूस होती हो, तो आप अपने जीवन से इन डर व भय को दूर कर उत्साह उमंग व उत्साह से भरने हेतु अपने घर के उत्तर दिशा में भगवान श्रीकृष्ण की यमुना जी के जल में कालिया नाग के ऊपर नृत्य वाली मुद्रा में खड़े होने वाली तस्वीर को लगाएं। यह आपके लिए अत्यंत लाभकारी रहेगा। इससे आपके जीवन में साहस, उत्साह व उमंग के साथ सफलता भी आएगी।

रसोई रहेगी भरी- पूरी

वास्तु शास्त्र के मुताबिक यदि आप अपने घर के पूर्व की दिशा में लड्डू गोपाल की माखन खाते हुए तस्वीर लगाते हैं, तो आपके घर में कभी भी किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री अथवा अन्न की कमी नहीं होती है जिससे घर में खुशहाली का वातावरण बना रहता है। इस बात का खास ख्याल रखें कि भोजन बनाते समय उसे झूठा ना करें अन्यथा इससे वास्तु दोष उत्पन्न होता है जिसका बुरा प्रभाव घर की रसोई व आपके जीवन पर पड़ता है।

धन-धान्य की नहीं रहेगी कमी

यदि आपके घर में आर्थिक समस्या आए दिन बनी रहती है या फिर धन की आवागमन में रुकावट आ रही हो, या घर में धन टिकता ना हो, तो इन सभी समस्याओं के निदान हेतु आप अपने घर के उत्तर की दिशा में लक्ष्मी नारायण की तस्वीर को लगाएं। इससे ना सिर्फ आर्थिक समस्याओं का निदान होगा, अपितु घर में सदैव सुख-शांति व समृद्धि बनी रहेगी। सृष्टि के पालन करता भगवान श्री हरी विष्णु आपके घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होने देंगे।