हर व्यक्ति अपने घर को सुंदर व सजा कर रखना पसंद करता है। अपने घर में वह बढ़िया से बढ़िया बेहतरीन चीजों को लगाता है और घर की चमक दमक व सुंदरता को बनाए रखने का कार्य करता है। सुंदरता के मामलों में घर में लगाई जाने वाली तस्वीरों का अहम योगदान होता है। तस्वीरों पर हर किसी का ध्यान आकर्षित होता है। घर में घुसते ही किसी भी व्यक्ति की नजर सर्वप्रथम घर में लगे तस्वीरों पर ही जाती हैं, इसलिए आप भी घर में लगाई जाने वाली तस्वीरों का चयन बहुत सोच समझकर बारीकी से करते हैं। किंतु क्या आपको पता है कि वास्तु शास्त्र के मुताबिक भी आपके घर में लगाई जाने वाली तस्वीरों का आपके जीवन में बहुत ही अधिक महत्व होता है।
वास्तु शास्त्र की माने तो आप अपने घर में सजाने हेतु जिन भी तस्वीरों का इस्तेमाल करते हैं, वह प्रत्यक्ष रुप से आपके जीवन पर प्रभाव डालती हैं जो कई बार नकारात्मक तो कई बार सकारात्मक भी होते हैं। ऐसा वास्तु शास्त्र ही नहीं, बल्कि विज्ञान भी मानता है। वैज्ञानिकों द्वारा ऐसा अनुसंधान किया गया है कि तस्वीरों का सीधा असर व्यक्ति के जीवन, सोच, विचार व आंतरिक प्रवृत्तियों पर पड़ता है। वैज्ञानिक इन तथ्यों के संबंध में कई बार शोध कर परिणाम दर्शा चुके हैं। तो चलिए आज हम आपको वास्तु के अनुसार आपके घर में साज सज्जा हेतु प्रयुक्त होने वाले कुछ तस्वीरों के संबंध में बताते हैं। आप इन तस्वीरों का इस्तेमाल अपने घर की साज-सज्जा व सुंदरता को बढ़ाने हेतु करें। इससे आपके घर की सुंदरता तो बढ़ेगी ही, साथ ही साथ आपका जीवन भी सुंदर हो जाएगा। आपके जीवन में सुख-समृद्धि व खुशहाली बरकरार रहेगी एवं वास्तु दोष भी समाप्त हो जाएगा।
तो फिर देर किस बात की है, आइये आज हम जानते हैं घर में लगाई जाने वाली तस्वीरों के संबंध में कुछ खास तथ्यों के बारे में, जो आपके जीवन की अनेकों समस्याओं के साथ-साथ आर्थिक समस्याओं का निदान करने में लाभकारी हो सकता है।
तैरती हुई मछलियों की तस्वीर
वास्तु शास्त्र के मुताबिक व्यक्तियों को अपने घर में तैरती हुई मछलियों की तस्वीरें लगानी चाहिए। इसके संबंध में वास्तु शास्त्र का यह मानना है कि तैरती हुई मछलियों को जीवंतता का सूचक माना गया है। इस कारण से यह तस्वीर जातकों के जीवन के ऊपर शुभकारी प्रभाव प्रदर्शित करती हैं। इससे घर के लोगों की आयु लंबी होती है, वे दीर्घायु होते हैं। इसके साथ-साथ मछली को आर्थिक मामलों के लिए शुभकारी माना जाता है। अतः इस तस्वीर के माध्यम से लंबी उम्र के साथ अच्छी धन की आवक भी बनी रहेगी।
ये भी देखें: अपना राशिफल जानिये
खिलखिलाते चेहरों की तस्वीर
वास्तु शास्त्र व विज्ञान दोनों के मुताबिक व्यक्ति को अपने घर में हंसते खिलखिलाते हुए चेहरे की तस्वीर लगानी चाहिए। यह आपके लिए अत्यंत ही शुभकारी व प्रभावकारी परिणाम प्रदर्शित करता है। इससे जब भी आप अपने घर में प्रवेश करेंगे और आपकी नजर उन हंसते खिलखिलाते हुए तस्वीर वाले चेहरों पर पड़ेगी, तो आप के मन में भी खुशहाली स्वयं ही उत्सर्जित होने लगेगी। आपके चेहरे पर भी खुशियों से भरी मुस्कान दिखने लगेगी जिससे घर में सकारात्मक परिवेश उत्पन्न होगा एवं घर परिवार के सदस्यों के मध्य एकता की भावना विकसित होगी। यह घर-परिवार के सुख-शांति व खुशहाली का सूचक बनेगा।
उगते हुए सूर्य की फोटो
ऐसा माना जाता है कि घर में उगते हुए सूर्य की तस्वीर लगाने से घर परिवार में सकारात्मकता व ऊर्जा का संचार होता है। आप उगते हुए सूर्य के साथ-साथ प्रकृति के मनोरम दृश्य, उड़ते हुए पंछी व लहराते पेड़ पौधों की तस्वीरें भी लगाएं। इसे अत्यंत ही शुभकारी माना जाता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक ऐसी तस्वीरों को घर में लगाने से घर परिवार के जातकों के अंदर आशाओं का संचार होता है। इन तस्वीरों को नित्य प्रतिदिन देखने से आत्मिक ऊर्जा बनी रहती है जो आपके अंदर आत्मविश्वास को बढ़ाने का कार्य करता है। इन तस्वीरों का ना सिर्फ आपके मन पर, अपितु आपके जीवन व कार्यों पर भी सकारात्मक प्रभाव परिलक्षित होता है।
ये भी देखें: सूर्य ग्रह दोष निवारण के उपाय
पानी की तस्वीर
वास्तु शास्त्र के मुताबिक जातकों को अपने घर में शांत बहते हुए जल की तस्वीर लगानी चाहिए। इसके अतिरिक्त आप अपने घर में बहते हुए झरने के मनोरम दृश्यों की तस्वीरें अथवा शांत बहती नदी तालाब समुंद्र आदि की तस्वीरों को भी लगाएं। यह आपके जीवन पर अत्यंत ही शुभकारी परिणाम परिलक्षित करेगा। इससे आपके घर के सभी सदस्यों का भाग्य पक्ष मजबूत होगा, साथ ही जीवन में आ रही सभी प्रकार की बाधाएं समाप्त होगी। वास्तु शास्त्र के मुताबिक इन तस्वीरों को नित्य प्रतिदिन देखने से मन शांत रहता है एवं आपके सौभाग्य की भी वृद्धि होती है, इसके साथ ही अटके हुए कार्य भी बनने लग जाते हैं।