विवाह, स्वास्थ्य, नौकरी, व्यापार, धन-सम्पत्ति, मकान, वास्तु, कोर्ट-कचहरी, संतान, शिक्षा, उन्नति, पारिवारिक दिक्कतें, कुंडली मिलान, विदेश निवास या यात्रा, करियर आदि से जुड़ी सभी समस्याओं के सटीक उपाय जानें लाल किताब गुरु आचार्य पंकज धमीजा जी से।
संपर्क करें - +91 8384874114 / 9258758166

वास्तु के इन नियमों के पालन से नहीं होगी धन की कमी

वास्तु के इन नियमों के पालन से नहीं होगी धन की कमी

वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे सरल उपायों का विवरण हैं जिन्हें आप अपने जीवन में अपनाकर धन से सम्बंधित सभी तरह के कष्ट दूर होते हैं। तो आइये जानें क्या हैं या नियम अथवा उपाय :-

तिजौरी अथवा अलमारी के पास ना रखें झाड़ू

तिजोरी एवं अलमारी में धन अथवा कीमती सामान इत्यादि को रखा जाता है। कई लोग गलती से या नासमझी की वजह से इनके पास झाड़ू अथवा गन्दा सामान रख देते हैं। वास्तु के अनुसार झाड़ू को राहु का प्रतीक माना जाता है जिससे पैसों का खर्च करवाता है। इसलिए कभी भी तिजोरी अथवा अलमारी के समीप झाड़ू ना रखें अथवा गंदगी ना  जमा होने दें।

नमक के पानी का पोछा लगाएं

सप्ताह में कम से कम एक दिन अपने घर पानी में नमक मिलाकर पोछा जरूर लगाएं। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा तथा खुशियां बरकरार रहती है।

बेडरूम में पूजा का स्थल ना हो

वास्तु के अनुसार सोने के कमरे में पूजा स्थल नहीं होना चाहिए। इससे पारिवारिक सदस्यों के बीच मनमुटाव होने लगता है तथा पैसों की तंगी आती है।

ईशान कोण में नमक का पात्र रखें

अपने घर के उत्तर-पूर्व दिशा (जिसे वास्तु में ईशान कोण कहा जाता है) में एक नमक का पात्र भरकर रख दें। इससे घर की आर्थिक तंगी समाप्त हो जाती है।

बाथरूम का दरवाजा हमेशा बंद रखें

बाथरूम का दरवाजा खुला छोड़ने पर घर में नकारात्मक (नेगेटिव) ऊर्जा का आवगमन होता है इसलिए हमेशा अपने घर के शौचालय तथा स्नानघर का दरवाजा हमेशा बंद रखें।