जानिए कैसा रहेगा आपका आने वाला यह सप्ताह 11 जनवरी से 17 जनवरी 2021 आपके साप्ताहिक राशिफल के द्वारा केवल एस्ट्रोकाका पर।
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए ग्रहों की परिस्थिति अनुकूल बनी रहेगी। आपके लिए यह सप्ताह का शुरुआत काफी बेहतर साबित होगा। कार्यक्षेत्र के दृष्टिकोण से व कारोबार आदि के भी दृष्टिकोण से आपका यह सप्ताह काफी लाभकारी सुखद एवं बेहतरीन साबित होने वाला है। यदि आप किसी नए कारोबार आदि के आरंभ हेतु विचार कर रहे हैं, तो इस सप्ताह कर सकते हैं। आपको अच्छे परिणाम की प्राप्ति होगी।
विद्यार्थियों व प्रतियोगिता परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए भी यह सप्ताह सुखद एवं मंगलकारी परिणाम प्रदर्शित करेगा। नवविवाहित जातकों के संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव आदि के योग बन रहे हैं।
सप्ताह के मध्य में आपके स्वास्थ्य पर नकारात्मकताएं हावी हो सकती हैं, आपकी सेहत की स्थिति के बिगड़ जाने के आसार नजर आ रहे हैं। संभवत मौसमी प्रभाव या फिर खानपान की अव्यवस्थित दिनचर्या की वजह से आपका स्वास्थ्य बिगड़ जाएगा। अतः इन पर ध्यान दें। इस दौरान आपको अपने गुप्त शत्रुओं से बचकर रहने की आवश्यकता है, वे आपके विरुद्ध नई-नई रणनीतियां बना सकते हैं। अतः सतर्कता व सावधानी बरतें और कोशिश करें कि स्वयं को अधिक से अधिक विवादित मुद्दों से दूर ही रखा जाए तो बेहतर रहेगा। सप्ताह के अंत में आपको कोई अशुभ समाचार प्राप्त हो सकता है जो आपके मन को तनावपूर्ण, अशांत व दुखी कर जाएगा।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए सप्ताह का आरंभ ठीक नहीं रहेगा, सप्ताह के आरंभ के समय में आप स्वयं को काफी तनावग्रस्त व चिंतित महसूस करेंगे। पारिवारिक वातावरण भी ठीक नहीं रहेगा, परिवार में कलह-क्लेश व अशांतिपूर्ण वातावरण बना रहेगा। परिवार की स्थिति आपको मानसिक रूप से काफी परेशान कर देंगी। आपको आपके-सगे संबंधियों और मित्रों की ओर से भी बेहतर परिणाम व समाचार की प्राप्ति नहीं होगी जिस वजह से चंहु ओर से वातावरण आपके लिए अशांति पैदा करने वाला एवं दुखी करने लायक रहेगा। इस दौरान यदि आप कहीं यात्रा पर जा रहे हैं, तो काफी सावधानी एवं सतर्कता बरतें, आपके सामान के चोरी हो जाने के आसार हैं। माता-पिता की सेहत की स्थिति में गिरावट आ सकती है, इसलिए उनके स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें और उनका अधिक से अधिक ख्याल रखें।
सप्ताह के मध्य में आपकी नकारात्मक परिस्थितियों के समाप्त होने के आसार नजर आ रहे हैं। संभवत आपको आशा की एक नई किरण दिखेगी। शिक्षा प्रतियोगिता आदि से जुड़े जातकों को इस सप्ताह बेहतरीन सफलता की प्राप्ति होगी। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए भी यह सप्ताह काफी अच्छा रहने वाले हैं। आपके संबंध में प्रगाढ़ता आएगी। वहीं जो जातक विवाह हेतु प्रयासरत हैं, उनके लिए यह समय अनुकूल साबित होगा। उच्च अधिकारियों के साथ भी आपके संबंध बेहतर बनेंगे।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह काफी चुनौतीपूर्ण उतार-चढ़ाव सकता है। किंतु आप अपने सौम्य व सरल स्वभाव तथा अपने आत्मविश्वास व पराक्रम आदि के बलबूते पर हर प्रकार के विषम परिस्थितियों पर अपना नियंत्रण स्थापित कर लेंगे और धीरे-धीरे हालात बेहतर होकर आपके अनुकूल हो जाएंगे। इस सप्ताह आपके केंद्र व राज्य सरकार के विभाग व योजना आदि से जुड़े कार्यो का निपटारा हो सकता है या फिर कोई ना कोई समाधान अवश्य ही निकल आएगा।
आपकी धार्मिक क्रियाकलापों के प्रति रुचि बढ़ेगी। यदि आपके द्वारा विदेशी कंपनियों में नौकरी अथवा विदेशी नागरिकता हेतु प्रयास किए जा रहे होंगे, वे सभी फलित हो सकते हैं। सप्ताह के मध्य में आपको कोई दुखद व अप्रिय समाचार प्राप्त हो सकता है जो आपके मन को काफी अशांत व दुखी कर देगा। इस सप्ताह आपके एवं आपके मित्रों व सगे संबंधियों के संबंध में थोड़े बिगड़ सकते हैं।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए सप्ताह के आरंभ का समय काफी अच्छा व लाभकारी साबित होने वाला है। आपको बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति होगी। आपको आकस्मिक धन भी प्राप्त हो सकता है। आपके अटके हुए धन व उधार स्वरूप दिए हुए धन भी वापस प्राप्त हो सकते हैं जिससे आपका मन काफी प्रफुल्लित रहेगा। किंतु सेहत को लेकर समय अनुकूल नहीं है, अतः अपना अधिक से अधिक ख्याल रखें। स्वास्थ्य को नजरअंदाज करना आपको महंगा पड़ सकता है।
सप्ताह के मध्य में आपके अंदर पराक्रम, साहस व आत्मविश्वास बढ़ेगा जिस वजह से आप अपने कार्य क्षेत्र अपने जीवन से जुड़े अन्य पहलुओं को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। आपके इन सभी निर्णय की सभी लोग सराहना करेंगे। वहीं अचल संपत्ति से जुड़े मसले जमीन जायदाद आदि हेतु भी समय आपका अनुकूल बना रहेगा। यदि मकान, वाहन आदि की खरीदारी या विक्रय करना चाहते हैं, तो आपके समक्ष कई अवसर आएंगे। सप्ताह के अंत में संतान से जुड़ी समस्याओं व चिंताओं का समाधान निकल आएगा।
आगे पढ़ें बाकी राशियों का साप्ताहिक राशिफल...