आज दिनांक 14 जनवरी 2021 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 05 है तो वही भाग्यांक 2 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक-
अंक 1
आज आप सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय नजर आएंगे, संभवत किसी विषय वस्तु व राजनीति आदि पर अधिक वार्तालाप हो जाए या फिर किसी तथ्य पर बहसबाजी आरंभ हो जाए। आज आपको अपने किसी खास मित्र के साथ समय व्यतीत करने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा। शाम को आपको पारिवारिक जनों का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा जिस वजह से आपकी किसी बड़े समस्या के टल जाने के आसार नजर आ रहे हैं। आपके जीवन में सुखद एवं शांतिपूर्ण वातावरण बनने के साथ-साथ आपको पारिवारिक सहयोग के बलबूते पर सफलता की प्राप्ति हो सकती हैं।
अंक 2
आप अपनी पारिवारिक आवश्यकताओं को काफी महत्व देंगे जिससे घरेलू खर्च इसी सब के मध्यम बढ़ जाएंगे। संतान की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु प्रयासरत रहेंगे। आज आप की संतान आपसे पैसे की मांग भी कर सकती है। नौकरी पैसे जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, आज आपकी नौकरी आदि की तलाश के भी पूर्ण हो जाने के आसार नजर आ रहे हैं। दिन आपके लिए समय अनुकूल रहने वाला है। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का दिन ठीक-ठाक गुजरने वाला है।
अंक 3
आज आपको आपके कार्यक्षेत्र में कुछ विशेष जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। आप अतिरिक्त जिम्मेदारियों को लेकर काफी प्रफुल्लित भी रहेंगे, तो वहीं दूसरी तरफ आप अपनी जिम्मेदारियों को लेकर थोड़े आंतरिक तौर पर भयभीत व गंभीर रहेंगे। स्वयं पर आत्मविश्वास बनाए रखें, आप अपने कार्यों को बेहतरीन तरीके से पूर्ण कर सफलता की प्राप्ति करेंगे और इससे आपके मान सम्मान में भी वृद्धि अवश्य ही होगी। आज आप धार्मिक क्रियाकलापों में अपनी अग्रणी भूमिका अदा कर सकते हैं। इन क्रियाकलापों में आप अपना अधिक समय भी देंगे। कार्य क्षेत्र में आज आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी।
अंक 4
आज आपको किसी विशेष मित्र के सहयोग की प्राप्ति हो सकती है जो आपके लिए काफी लाभकारी साबित होगा। आर्थिक मसलों को लेकर आज आपको काफी सावधानी व सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। यदि आप अपने आर्थिक तत्व से जुड़ा कोई निर्णय लेने जा रहे हैं, तो सोच-समझ कर ही लें। आज आपकी आर्थिक आय हेतु किसी नए स्रोत के खुल जाने के आसार नजर आ रहे हैं। हालांकि आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होने का भी आप पर कुछ विशेष असर नहीं होगा क्योंकि आपके धन अति शीघ्र ही खर्च भी हो जाएंगे।
अंक 5
आज के दिन निवेश करना आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है। कुछ प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़े जातकों के लिए आज का दिन काफी लाभकारी अवसर प्रदान साबित हो सकता है। आज आप अपने दिन को काफी उम्मीद भरी निगाहों से देखेंगे। आपका दिन आपकी उम्मीदों पर खरा उतर सकता है। कारोबार में कुछ कानूनी समस्याएं आरंभ हो सकती हैं जिसको लेकर आपका मन थोड़ा परेशान होगा। ऐसे में आपको अपनी बौद्धिकता व चतुराई का प्रयोग करने की आवश्यकता है। आप अपनी बौद्धिकता के बलबूते पर कानूनी समस्याओं से भी दो-दो हाथ करते हुए सफलता की प्राप्ति कर लेंगे।
अंक 6
इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र से जुड़े जातकों का दिन आज काफी परेशानियों व चुनौतियों से भरा हो सकता है। मीडिया क्षेत्र से जुड़े जातकों को आज कई प्रकार की समस्याओं व चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आपके मन में भटकाव अथवा अविश्वास जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। आप अपने कार्यक्षेत्र पर किसी विषय वस्तु पर ध्यान केंद्रित कर पाने में काफी चुनौतियों की अनुभूति करेंगे, आपका मन एकाग्र नहीं रह पाएगा। इसके लिए आप भिन्न-भिन्न प्रकार के तरीके के उपाय अपनाने का प्रयास कर सकते हैं जो आपके अंदर कि कुछ रचनात्मक कलाओं को भरने का भी कार्य कर सकता है।
अंक 7
आर्थिक मसलों को लेकर आपका आज का दिन ठीक नहीं है। आज आप के खर्च में काफी वृद्धि हो सकती है, हालांकि आपके कार्यक्षेत्र की ओर से आपको विशेष लाभ की प्राप्ति हो सकती हैं। कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा किए गए कुछ क्रियाकलाप आज वृहद पैमाने पर फलित हो सकते हैं। आज आपके मित्रों में भी बढ़ोतरी होगी, नए-नए मित्र बनेंगे। आर्थिक स्थिति को लेकर दिन आपका दिन कुछ ठीक नहीं रहेगा, आपके खर्च में हो रही बेतहाशा वृद्धि आपकी परिस्थितियों को नियंत्रित कर पाने में आपको असक्षम कर देगी।
अंक 8
आज आपको अनुभवी व्यक्तियों अथवा वरिष्ठ जनों द्वारा लाभ प्राप्त हो सकता है। उनके द्वारा दिए गए सुझाव व उनके द्वारा की जा रही मदद आपके लिए काफी लाभकारी साबित होगी। आज आपके घर पर अतिथियों का आवागमन हो सकता है। आज आप अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु काफी प्रयासरत रहेंगे। आपके अंदर दृढ़ निश्चय, इच्छाशक्ति तथा आत्मविश्वास अपने कार्यों के प्रति बना रहेगा। आपके कुछ अटके महत्वपूर्ण कार्य भी आज पूर्ण हो सकते हैं । कुल मिलाकर दिन आपका आज बढ़िया रहने वाला है।
अंक 9
कार्यक्षेत्र में आज आप अपनी ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे, पर बावजूद इसके आपको आपके मनोनुकूल परिणाम की प्राप्ति नहीं हो पाएगी जिस वजह से आपका मन थोड़ा दुखी व अशांत हो सकता है। आप स्वयं को तनाव से घिरा हुआ महसूस करने लगेंगे। घर परिवार का वातावरण भी कुछ ठीक नहीं रहेगा। पारिवारिक माहौल कलह क्लेश व तनाव आदि से युक्त रहने वाला है। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का आज का दिन सामान्य बना रहेगा, वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का दिन भी ठीक-ठाक ही रहने वाला है।