आज दिनांक 8 जनवरी 2021 पौष मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और दिन शुक्रवार का है। 2077 प्रमादी विक्रम सम्वत है। सूर्य दक्षिणायण की स्थिति में उत्तर गोलार्द्ध में मौजूद है। शिशिर ऋतु है। दशमी तिथि रात 09 बजकर 42 मिनट तक चलायमान रहेगी, तत्पश्चात एकादशी तिथि का आरम्भ होगा।
आज सूर्य पूर्वाषाढा नक्षत्र में रहते हुए धनु राशि मे संचार करेगा, वहीं चंद्रमा 7 जनवरी प्रातः 04 बजकर 31 मिनट तक कन्या, फिर इसके बाद तुला राशि में संचार करेगा।
सूर्योदय: सुबह 07 बजकर 16 मिनट पर।
सूर्यास्त: शाम 05 बजकर 43 मिनट पर।
चंद्रोदय: देर रात्रि पश्चात् 03 बजकर 01 मिनट (09 जनवरी 2021 03:01am) पर।
चन्द्रास्त: दोपहर 01 बजकर 31 मिनट पर।
ये भी पढ़ें: लहसुनिया रत्न के फायदे और पहनने की विधि
नक्षत्र: स्वाती नक्षत्र दोपहर 02 बजकर 15 मिनट तक चलायमान रहेगा, फिर विशाखा नक्षत्र आरम्भ होगा।
योग: धृति योग संध्याकाल 06 बजकर 13 मिनट तक बना रहेगा, जिसके बाद शूल योग शुरू होगा।
करण: वणिज करण सुबह 10 बजकर 51 मिनट तक, फिर विष्टि रात्रि 09 बजकर 43 मिनट तक बना रहेगा, जिसके बाद बव शुरू होगा।
ये भी पढ़ें: शुक्रवार के मंत्र व उपाय, करें माँ लक्ष्मी के साथ माँ वैष्णवी को प्रसन्न
आज के शुभ मुहूर्त
आज के अशुभ मुहूर्त