मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुल मिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा।
आज दिनांक 09 सिंतबर 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 9 है तो वही भाग्यांक 4 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।
अंक - 1
आज आपके ऊपर पारिवारिक जनों की तरफ से जिम्मेदारी तले दबाए जाने की कोशिश की जा सकती है, आप अपने घर परिवार वाले पक्ष को लेकर काफी तनाव ग्रस्त एवं चिंतित रहेंगे। ऐसे में समझदारी से कार्य लेने की आवश्यकता है अन्यथा माहौल बिगड़ सकता है। हालांकि आज आपके अटके हुए कार्य भी बन जाएंगे, कार्यक्षेत्र में आज आपको समझदारी व बौद्धिकता का प्रयोग करने की आवश्यकता है, कार्यों से जुड़े निर्णय लेने में मानसिक शांति का होना अत्यंत ही अनिवार्य है। अतः स्वयं को आंतरिक व मानसिक तौर पर शांत कर ही कोई भी फैसला ले अन्यथा यह आपके स्वजनों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। आज आपको संतान की ओर से किसी प्रकार के अशुभ समाचार आदि की प्राप्ति होने के योग दिख रहे हैं। वहीं वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा।
ये भी देखें: आज का दैनिक राशिफल जानिए
अंक - 2
आप आप अपने घर परिवार की भौतिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु तत्पर नजर आएंगे। घर में किसी इलोक्ट्रोनिक सामान या किसी आवश्यकता के तथ्यों की खरीदारी कर सकते हैं जिससे पारिवारिक माहौल खुशियों से भरा पूरा रहेगा। आज के दिन आर्थिक निवेश करना आपके लिए काफी मुनाफे दायक रहने वाला है। अतः निवेश करने से हाथ पीछे ना करें। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन खुशियों से भरा जाएगा। आपके जीवन साथी आपको खास महसूस कराने हेतु कोई सुंदर उपहार प्रदान कर सकते हैं। हालांकि आज आपके रिश्ते में प्रेम का थोड़ा अभाव दिख रहा है। एक दूसरे पर भरोसा करें । धैर्य धरे एवं समझदारी बरतना आपके स्वयं के जीवन व आपके रिश्ते के लिए अत्यंत ही आवश्यक है । किसी भी प्रकार के गलत तथ्यों से स्वयं को दूर रखने की चेष्टा करें।
अंक - 3
आज विवाह योग्य जातकों के विवाह के योग बन रहे हैं। आज का दिन आप के लिए काफी बढ़िया रहेगा। वहीं जो जातक अपने प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे हैं, आज अपने प्रियजन से अपने मन की बातें करेंगे जिससे आपका मन प्रफुल्लित रहेगा। नौकरी पेशा जातकों को अपने परिश्रम में बढ़ोतरी करने की आवश्यकता है। आप मेहनत करने के पश्चात ही अपने पदोन्नति अथवा वेतन वृद्धि के संबंध में विचार कर सकते हैं। आज आप अपने भविष्य से जुड़े तथ्यों को लेकर विचारणीय स्थिति में नजर आएंगे। आप किसी नये योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु मन बना रहे हैं। आज आर्थिक मसलों को लेकर स्थिति ठीक नहीं रहेगी।
आगे पढ़ें बाकी के नंबर का भविष्यफल...