मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुल मिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा।
आज दिनांक 08 सिंतबर 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 8 है तो वही भाग्यांक 3 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।
अंक - 1
आज आपके आर्थिक मसलों के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। आर्थिक स्थिति बेहतर होंगी, लाभ के योग बन रहे हैं। आज आप अपने करियर के लिए कोई विशेष मार्ग को अपना सकते हैं, संभवत आपके कार्यक्षेत्र को लेकर आप के मान-सम्मान को क्षति पहुंचाने की चेष्टा की जा सकती हैं। इन सब से बचाव हेतु आप किसी नए रोजगार हुआ कार्यक्षेत्र हेतु अग्रसर हो सकते हैं। आज आपको साझेदारी के कार्यों में अपने कार्यक्षेत्र के पार्टनर का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। वहीं घर परिवार का माहौल उतार-चढ़ाव से युक्त बना रहेगा, घर में भाइयों के साथ थोड़ी अनबन हो सकती है जिससे मन थोड़ा चिंतित हो जाएगा, स्थिति तनावपूर्ण हो जाएगी। पारिवारिक माहौल व पारिवारिक स्थितियों पर आपको अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के जीवनसाथी उनके प्रति अपनी भावनाओं व संवेदनाओं को प्रदर्शित करने हेतु नए-नए तरीके ढूंढेंगे।
ये भी देखें: आज का दैनिक राशिफल जानिए
अंक - 2
कार्य क्षेत्र में आज आपको बढ़िया परिणाम की प्राप्ति होगी। आपको आपकी मेहनत के कारण किसी विशेष पद अथवा मान सम्मान आदि की प्राप्ति हो सकती हैं। कारोबार में दिन काफी बढ़िया है, आप खूब उन्नति करेंगे। आज आपके पारिवारिक माहौल के बढ़िया होने के पीछे का वास्तविक कारण आप होंगे। आप की बदौलत घर परिवार में खुशहाली बरकरार रहेगी। वहीं किसी तथ्य को लेकर आपके मन में असंतुष्टि की भावना बनी रहेगी। कुछ ऐसे कार्य होंगे जिन्हें पूर्ण करने हेतु आप तत्पर होंगे किंतु वह नहीं हो पाएगा। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के मध्य आज भरोसे या विश्वास जैसी भावना उत्पन्न होगी जो आपके रिश्ते की नीव साबित हो सकती हैं। घर में आज आपके भाई बहनों के मध्य के तनाव समाप्त होंगे एवं रिश्ते बेहतर होंगे। विवाहित जीवन व्यतीत कर रहे जातक अपने जीवनसाथी की भावनाओं को महत्व देंगे एवं समझने का प्रयत्न करेंगे।
अंक - 3
आज आपकी पारिवारिक मान सम्मान में वृद्धि होगी। सभी लोग आप से बढ़िया बर्ताव करेंगे एवं आप के प्रति प्रेम एवं स्नेह की भावना दर्शाएंगें। इसके पीछे मूल कारण आपका सकारात्मक हो रहा बर्ताव एवं कर्मठ शीलता है। आपकी स्वजनों के प्रति स्नेह श्रद्धा व सुंदर व्यक्तित्व सभी का ध्यान आपकी ओर आकर्षित करने में सक्षम रहेंगे। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा, प्रतियोगिता परीक्षा अथवा किसी प्रकार की परीक्षा आदि में आप सफलता की प्राप्ति कर सकते हैं। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के संबंध आज बिगड़ सकते हैं। आज अपनी माताजी की सेहत पर ध्यान दें, उनके स्वास्थ्य की स्थिति में गिरावट आ सकती है।
आगे पढ़ें बाकी के नंबर का भविष्यफल...