आज दिनांक 7 फरवरी 2021 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 7 है तो वही भाग्यांक 5 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक-
अंक- 1
कारोबार आदि को लेकर आप आज का दिन काफी शानदार बेहतरीन जाने वाला है। आपको कारोबार में कामयाबी हासिल होगी। आज आपकी ख्याति में भी उन्नति होने के आसार नजर आ रहे हैं। आज आपके स्वभाव, व्यक्तित्व, आदि विचार के कारण लोग आपको महत्व देंगे। आज पारिवारिक जनों के साथ संबंध बेहतर बनेंगे। भावनाओं में बहकर आज के दिन आपके द्वारा लिया गया कोई निर्णय आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है, अतः लापरवाही करने से बचें।
अंक 2
आज आपकी यात्रा के योग बन रहे हैं, संभवत आपको आसपास के क्षेत्र में कहीं यात्रा पर जाना पड़ सकता है। दिन आपका काफी बढ़िया रहने वाला है। हालांकि आपके गुप्त शत्रुओं में वृद्धि होगी, अतः उनसे सावधानी बरतें। आज आपके अंदर पराक्रम व जोश की भावनाएं भरी रहेंगी। आज संतान की ओर से आपको कोई सुखद व संतुष्टि प्रदायक सन्देश प्राप्त हो सकता है। आर्थिक मसलों को लेकर आपका दिन अच्छा रहेगा। आज आपके समक्ष कई बेहतरीन अवसर आएंगे जिनसे दिन आपका सफल और बढ़िया रहेगा।
ये भी देखें: आज का दैनिक राशिफल जानें
अंक 3
सेहत को लेकर आपको आज काफी चौकन्ना रहने की आवश्यकता है, आपके कुछ पुराने रोग पुनः उभर सकते हैं। आज आपके आत्मविश्वास में प्रगति होगी। माता-पिता एवं रिश्तेदारों से आपके संबंध मधुर होंगे। माता-पिता व आपके स्वजन आपके सहयोग हेतु हर मोड़ पर आपका साथ निभाएंगे। आज आप अपने सभी कार्यों को बेहतरीन एवं योजनाबद्ध तौर पर पूर्ण कर लेंगे। पारिवारिक तथ्य व आवश्यकता पर आज आपका ध्यान अटका रहेगा। आप ऐसे कार्यों को अधिक समय एवं महत्व देंगे।
अंक 4
आर्थिक मसलों को लेकर आपका दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आपकी आर्थिक दशा के बेहतर व सुदृढ़ होने के आसार नजर आ रहे हैं। घर परिवार के जनों के साथ आपका दिन काफी बढ़िया शानदार व खुशहाल व्यतीत होगा। आज आप स्वयं को आध्यात्मिक तौर पर विकसित कर पाने में सफल होंगे। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का दिन खुशियों से पूर्ण रहने वाला है। आज संतान के विवाह की तिथि अथवा सगाई आदि की तिथि के निर्धारित होने के आसार है।
अंक 5
गृहस्थ माहौल आज कुछ ठीक नहीं रहेगा। पारिवारिक तौर पर उलझन व समस्याएं बरकरार रहेगी जो आपके मन को चिंतित करेगी। आज आपके स्वभाव में क्रोध व चिड़चिड़ापन देखने को मिलेगा, आपका मन भी व्याकुल रहेगा। आज आप दूसरों से वार्तालाप करते समय सतर्कता बरतें, गुस्से में व अपने स्वभाव में आकर कुछ उल्टा सीधा ना बोल जाएं। स्वास्थ्य को लेकर दिन ठीक कुछ नहीं है, अतः अपने स्वास्थ्य का अधिक से अधिक ध्यान रखें। आर्थिक मसलों को लेकर आज आप गंभीरता से अपने कदम आगे बढ़ाएंगे, अपने खर्च पर नियंत्रण स्थापित करने का पूरा प्रयास करेंगे।
अंक 6
आज आपको सोच-समझकर अपने कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता है, आर्थिक लेन-देन को लेकर काफी सावधानी का परहेजी बरते अन्यथा आपको बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। आज के दिन निवेश करने से पूर्व दस्तावेजों को ठीक से पढ़ ले एवं तथ्यों की पूरी जांच परख कर ले अन्यथा बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। आज आपको आपके मित्रों अथवा नजदीकियों की ओर से सहयोग की प्राप्ति हो सकती हैं। किसी विशेष उत्सव, समारोह व त्योहार आदि की तैयारी में पारिवारिक दिन व्यस्तता पूर्ण गुजरेगा।
ये भी देखें: माणिक्य रत्न के लाभ और धारण विधि
अंक 7
आज किसी पर आप यूं ही भरोसा कर लेंगे जो आप के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। बेहतर है कि किसी पर भी भरोसा करने से पूर्व उस व्यक्ति के संबंध में पूरी जांच पड़ताल करें। आज अपने कार्यों को अपने बलबूते पर पूर्ण करने का प्रयत्न करें, किसी अन्य पर अपने कार्यों को थोप देना आपके कार्य का नुकसान करवा सकता है। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन अनुकूल रहने वाला है, आपका दिन खुशियों से भरपूर रहेगा। आज आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होने के आसार है।
अंक 8
आज आप साझेदारी में किसी नए कार्य के संबंध में विचार कर सकते हैं जो संभवतः आपके लिए लाभकारी साबित होगा। हालांकि घर परिवार व पारिवारिक मामलों को लेकर आपका दिन काफी व्यस्ततापूर्ण रहेगा। आज आपकी कई लोगों से भेंट होगी जो आपको आनंद प्रदान करेगा। आज आपकी प्रसिद्धि में बढ़ोतरी होने के योग नजर आ रहे हैं। संतान की शिक्षा से जुड़े तथ्य को लेकर आज आपको सक्रिय होना पड़ सकता है।
अंक 9
आज आपकी आमदनी में इजाफा तो होगा, किंतु आमदनी से कई गुना अधिक आपके खर्च में इजाफा हो सकता है जिस वजह से आपकी आमदनी का कोई महत्व नहीं रह जाएगा, बल्कि उल्टा आपके अत्यधिक खर्च की वजह से आपके आर्थिक हालात जरूर प्रभावित हो जाएंगे। आज आपको पारिवारिक जनों की ओर से कोई सुखद व शुभकारी समाचार प्राप्त होगा जो आपके मन को खुशियों से भर देगा। आपके सरकारी योजनाओं से जुड़े कार्य व कानूनी मसलों से जुड़े कार्य जो भी होंगे, वे सभी आज सुगमतापूर्वक पूर्ण हो जाएंगे।