आज दिनांक 6 जनवरी 2021 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 6 है, तो वहीं भाग्यांक 3 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।
अंक - 1
आज आपके समक्ष अनेक प्रकार की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां आ सकती है। आप समस्याओं के मध्य उलझे रहेंगे जिस वजह से स्वयं को मानसिक तनाव से घिरा हुआ महसूस करेंगे। आज किसी भी अनजान व्यक्ति पर आँख मूँद कर भरोसा कर लेना और अपने तथ्यों के बारे में उन्हें बता देना आपको महंगा पड़ सकता है। अतः यूं ही किसी पर भरोसा ना करें। वहीं प्रेम सम्बंधित मसलों में जातकों का आज का दिन काफी अच्छा रहेगा। आज आप अपने सभी कार्यों को बेहतरीन तरीके से पूर्ण कर पाने में सक्षम होंगे, साथ ही आप अपनी बातों को भी दूसरों से मनवा लेंगे जिससे आप अपने योजनाबद्ध कार्यों का क्रियान्वयन आसानी से कर लेंगे।
अंक - 2
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से दिन कुछ ठीक नहीं है, आज आपको अपनी सेहत पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। गृहस्थ वातावरण बहुत बेहतर नहीं रहेगा। आर्थिक तौर पर आप स्वयं को परेशानियों व चिंता के मध्य घिरा हुआ महसूस करेंगे। आज आपके आर्थिक हालात बिगड़ सकते हैं। विवाहित जीवन बिता कर रहे जातकों के लिए आज का दिन प्रेम से पूर्ण रहेगा, आपके रिश्ते में खुशहाली व सामंजस्य बना रहेगा। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आपके प्रिय जन आज आपका खूब ख्याल रखेंगे जिससे आपके रिश्ते में प्रेम की भावनाएं विकसित होंगी और सम्बन्ध प्रगाढ़ होंगे।
ये भी देखें: इस साल 2021 का वार्षिक राशिफल जानिए
अंक - 3
आपका आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आज आपके कुछ अटके हुए कार्य पूर्ण हो सकते हैं। आज आपकी यात्रा के योग बन रहे हैं, संभवत आपको आसपास के क्षेत्र में कहीं यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आज अपने गुप्त शत्रुओं से अधिक सावधान रहने की चेष्टा करें, आपके गुप्त शत्रुओं में दिन-प्रतिदिन वृद्धि होती जा रही हैं। हालांकि दूसरी तरफ आपके पराक्रम भाव में भी वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं जिस वजह से आप अपने शत्रुओं से आसानी से निपट लेंगे। संतान आज आपके प्रति सम्मानजनक दृष्टि दर्शाएंगी, आपका मन उनकी ओर से संतुष्ट रहेगा।
अंक - 4
धन सम्बंधित मसलों को लेकर आपको सोच समझकर अपने कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। आज के दिन निवेश करने से पूर्व विचार कर लें, साथ ही लेनदेन में भी काफी सावधानी एवं सतर्कता बरतें। आज आपको मित्रों की ओर से सहयोग की प्राप्ति होगी। मित्रों का सहयोग आपके लिए काफी लाभकारी और उन्नति प्रदान साबित होगा। वहीं घर परिवार में किसी समारोह व पर्व-त्योहार आदि के आयोजन होने के आसार हैं जिसकी तैयारी में आप सभी खुश नजर आएंगे और पारिवारिक वातावरण भी ऐसे उत्सव समारोह आदि जैसे होने वाले वातावरण को लेकर रौनक से भरपूर व व्यस्तता पूर्ण बना रहेगा ।
अंक - 5
आज आपका पूरा-पूरा ध्यान अपने कार्य क्षेत्र पर केंद्रित रहेगा। आप अपने कार्य के विकास व उन्नति हेतु विचार करेंगे और अपने कार्य में ही अपना काफी समय व्यतीत करेंगे। गृहस्थ माहौल खुशियों से भरा पूरा रहने वाला है। सेहत की दृष्टि से दिन कुछ विशेष ठीक नहीं रहेगा, आपकी सेहत में गिरावट आ सकती हैं। आज आप अपने भविष्य से जुड़े योजनाओं के संबंध में विचार कर सकते हैं। शादीशुदा जीवन यापन कर रहे जातक अपने आने वाले कल को लेकर अपने जीवनसाथी से वार्तालाप करेंगे।
ये भी देखें: मकर संक्रांति तिथि और इसकी मान्यता
अंक - 6
आपकी आर्थिक स्तिथि के बेहतर होने के आसार नजर आ रहे हैं। आप स्वयं को आर्थिक तौर पर आज बेहतर व संतुष्ट महसूस करेंगे। कोशिश करें कि आज के दिन भावनाओं में बहने से बचें, ऐसी कोई लापरवाही ना बरतें जो आपके एवं आपके भविष्य के लिए समस्या उत्पन्न कर दें। आप अपने स्वभाव में शालीनता, सौम्यता और विनम्रता बनाए रखें। घर परिवार के जनों के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आपके एवं आपके प्रियजन के मध्य संबंध प्रगाढ़ होंगे।
अंक - 7
कुछ अविवाहित विवाह योग्य जातकों के कुटुंब में विवाह संबंधित वार्तालाप तीव्र हो सकती हैं। आज आप अपने कई लंबे समय से अटके हुए कार्यों को पूर्ण करने हेतु प्रयासरत नजर आएंगे और इसमें आपको सफलता की प्राप्ति के पूर्ण योग भी बन रहे हैं। सरकारी योजनाओं से जुड़े कार्य कानूनी मसले आदि जैसे मसलों का आज आसानी से से सफलता पूर्वक समाधान निकल आएगा। संतान की पढ़ाई-लिखाई, कैरियर आदि को लेकर आज आपका मन चिंतित रह सकता है, आप संतान के भविष्य के संबंध में विचार करते हुए संतान से वार्तालाप करने की चेष्टा भी कर सकते हैं।
अंक - 8
आज आपके सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। आप संतान के विद्यालय, कॉलेज आदि भी जा सकते हैं। घर परिवार का वातावरण सुखद एवं आनंददायक रहेगा। घर परिवार में किसी कार्यक्रम आदि को लेकर तैयारियां शुरू सकती हैं जिस वजह से पारिवारिक वातावरण काफी व्यस्तता पूर्ण रहेगा। यदि आप साझेदारी में किसी कारोबार आदि हेतु विचार कर रहे हैं, तो अपने साझेदार के साथ संबंध के टिकाऊ आदि को लेकर पूर्व में ही विचार कर ले। वहीं वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का दिन अच्छा रहेगा, आपके जीवन साथी आज आपको कोई बेहतरीन खुशखबरी सुना सकते हैं।
अंक - 9
आज कार्यक्षेत्र में आपका दिन काफी व्यस्तता पूर्ण बना रहेगा। कारोबार में आपको काफी समय देना पड़ेगा जिस वजह से आप अपने घर परिवार के जनों को चाह कर भी समय नहीं दे पाएंगे। माता-पिता के साथ आज आपके संबंध बेहतर होंगे, उनका आशीर्वाद व उनकी कृपा दृष्टि आप पर सदैव बनी रहेगी। उनके साथ भी आपका संबंध बेहतर ही बना रहेगा। आज आप अपने कार्यों को अपने सिद्धांतों व नीतियों के अनुरूप करने का पूर्ण प्रयास में करेंगे। सेहत को लेकर आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता है अन्यथा आपकी पुरानी बीमारियां भी उभर सकती हैं जो आपके लिए दोहरी समस्या उत्पन्न करेंगे।