आज दिनांक 30 अप्रैल 2021 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 3 है तो वही भाग्यांक 3 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक-
अंक 1
आज आप स्वयं को थोड़ा तनाव रहित महसूस करेंगे जिससे आपका मन भी थोड़ा हल्का रहेगा। कारोबार व कार्यक्क्षेत्र से जुड़े विषय वस्तु को लेकर भी आपका दिन अच्छा रहने वाला है, आज कारोबारी पुरानी बाधाओं का समाधान निकल आएगा जिससे आप स्वयं को थोड़ा राहत में महसूस करेंगे। गृहस्थ वातावरण बहुत बेहतर नहीं रहेगा, घर परिवार के जनों में किसी की सेहत की स्थिति बिगड़ सकती है जिससे पारिवारिक वातावरण थोड़ा चिंताजनक बना रहेगा।
अंक 2
घर परिवार का वातावरण कुछ ठीक नहीं रहेगा, घर परिवार में अचल संपत्ति से जुड़े मसलों को लेकर विवाद वातावरण बना रहेगा। आप स्वयं को इन सभी के मध्य थोड़ा उलझ हुआ महसूस करेंगे। आज आपको अपने खर्च पर थोड़ा तक नियंत्रण स्थापित करने की आवश्यकता है अन्यथा आपको आगे चलकर आर्थिक तौर पर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। संतान से जुड़े विषय वस्तु को लेकर आपका आज का दिन अनुकूल बना रहेगा। संतान से संबंधित सभी जिम्मेदारियों को पूर्ण करने में आप सफल एवं सक्षम महसूस करेंगे।
ये भी देखें: आज का दैनिक राशिफल जानिए
अंक 3
आज आपको पारिवारिक तौर पर काफी सहयोग की प्राप्ति होगी। घर परिवार की सभी जन आप के सहयोग हेतु तत्पर नजर आएंगे, आपके प्रति स्नेह भाव दर्शाएंगे। वहीं अचल संपत्ति से जुड़े विवादों में आज आपके लिए समय अनुकूल रहेगा। कारोबार को लेकर दिन बहुत बेहतर नहीं है। आपका मन कारोबारी दशा को लेकर थोड़ा परेशान सा रहेगा। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन उत्तम रहेगा, आज आपके जीवनसाथी आपका हर मोड़ पर साथ देंगे जिससे आप स्वयं को किस्मत का धनी महसूस करेंगे।
अंक 4
आर्थिक मुद्दों को लेकर दिन ठीक नहीं है। आज के दिन आर्थिक लेन-देन न हीं करें तो बेहतर रहेगा। ऐसे मसले में काफी सावधानी व सतर्कता बरते। वहीं सरकारी कार्यों से जुड़े मसलों में आज आपको विपत्तियों का सामना करना पड़ेगा। ऐसे तत्वों में आज आपके समक्ष अनेकानेक प्रकार की बाधाएं व रुकावटें आएंगी। वहीं वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन ठीक नहीं रहेगा, आज आपके और आपके जीवनसाथी के मध्य किसी मसले को लेकर विवादित वातावरण उत्पन्न हो सकता है। हालांकि संभावना है कि शाम ढलते-ढलते वातावरण अपेक्षाकृत बेहतर हो जाए।
अंक 5
आज आप स्वयं को काफी अधिक व्याकुल महसूस करेंगे। आपका मन काफी चिंतित रहेगा। कारोबार को लेकर भी आपका आज का दिन बहुत बेहतर नहीं रहेगा। आज आपका अधिक समय अपनी संतान के साथ व्यतीत होगा, आप संतान की बातों को सुनने और समझने का प्रयत्न करेंगे और इससे आपके एवं आपके संतान के मध्य आपकी समझ विकसित होगी, साथ ही एक-दूसरे के प्रति सम्मान की भावना भी बढ़ेगी और रिश्ते बेहतर होंगे।
ये भी देखें: एक लोटा जल से दूर होगी धन संबंधी समस्याएं, मिलेंगी माँ लक्ष्मी की कृपा
अंक 6
आर्थिक मसलों को लेकर आपका आज का दिन शानदार रहेगा। आज आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। कारोबार व कार्य क्षेत्र से जुड़े मसलों को लेकर आपका दिन उत्तम रहेगा। आज आपके जीवनसाथी आपके प्रति प्रेम की भावना दर्शाएंगे, वे आपके लिए कुछ बेहतरीन खानपान के व्यंजन भी बना सकते हैं जिससे आपका मन काफी खुश हो उठेगा और आपके रिश्ते भी प्रगाढ़ होंगे। पारिवारिक परिवेश भी काफी खुशहाल बना रहेगा।
अंक 7
नौकरी पेशा जातकों के लिए दिन काफी चुनौतीपूर्ण रहेगा। आज आपके समक्ष अनेक प्रकार की दिक्कतों का निवारण निकल आएगा। वहीं सेहत के मामले में आपका आज का दिन ठीक नहीं है। सेहत के प्रति बिल्कुल भी लापरवाही ना बरतें। कोई भी समस्या उत्पन्न होने पर तुरंत चिकित्सीय परामर्श लें और सही उपचार करवाएं। राजनीति से जुड़े जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा अधिक व्यस्त रहेगा। आज आप अपने पार्टी या फिर अपने पार्टी के प्रचार-प्रसार के कार्यों में व्यस्त नजर आएंगे।
अंक 8
आज आपके मन में अनेकानेक प्रकार के विचार-विमर्श चल रहे होंगे जिससे आपका मन काफी चिंतित व परेशान हो उठेगा। आप बेवजह के विषय वस्तु के बारे में अत्यधिक सोचने लगेंगे। कोशिश करें कि अधिक गहन मंथन में ना पड़े, अपने आपको खुश रखने का प्रयास करें। आज आज आप स्वयं को अस्वस्थ महसूस करेंगे, आपको कमजोरी की अनुभूति होगी। अपने आपको अधिक से अधिक सकारात्मक विचारों के मध्य रखने का प्रयास करें और अपने मन को खुश रख स्वयं को परिष्कृत करें।
अंक 9
आज आपको अपने शत्रुओं से सचेत रहने की आवश्यकता है, वे आपके विरुद्ध कुछ नई-नई रणनीतिया बना रहे हैं जिससे आपका नुकसान हो सकता है। वहीं कारोबार व कार्य क्षेत्र से जुड़े मामलों को लेकर आपके लिए आज का दिन सामान्य बना रहेगा। हालांकि महिला जातकों को आज अधिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, किंतु अंततः आर्थिक तौर पर खूब लाभ एवं आमदनी की प्राप्ति करेंगे जिससे आपका मन खुश एवं संतुष्ट नजर आएगा।