मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुल मिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा।
आज दिनांक 03 अक्टूबर 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 3 है तो वही भाग्यांक 8 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।
अंक - 1
आज आपकी सेहत की स्थिति कुछ ठीक नहीं रहेगी, आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। आज आपके अंदर किसी बात को लेकर मानसिक तनाव अथवा अजीब सी बेचैनी रहेगी जो आपको अंदर ही अंदर परेशान करेगी। अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें, पूरी नींद लें एवं धैर्य बनाए रखें, तभी आप उन्नति कर पाएंगे। कारोबार में आपका आज का दिन ठीक-ठाक सा रहने वाला है, आपको अभी और अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता है।
ये भी देखें: अपना राशिफल जानें
अंक - 2
विद्यार्थियों के लिए आज का दिन कुछ ठीक नहीं है। शिक्षण क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिए दिन उतार-चढ़ाव से युक्त रहने वाला है, आपके समक्ष अनेकानेक प्रकार के चुनौतीपूर्ण स्थितियों आएंगी। आज आप अपनी निजी समस्याओं के समाधान हेतु प्रयत्नशील नजर आएंगे, संभवत आपकी व्यक्तिगत समस्याएं समाप्त भी हो जाए। आज घर परिवार में आपको सभी की ओर से प्रेम एवं स्नेह की भावना देखने को मिलेगी। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को आज अपने प्रियजन की ओर से सहयोग की प्राप्ति हो सकती है।
अंक - 3
आज आप के समक्ष अनेकानेक प्रकार की चुनौतियां आ सकती हैं जिनसे आप डटकर सामना करेंगे एवं बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति करेंगे। आज आप कुछ रचनात्मक क्रियात्मक करेंगे जो आप स्वयं को भी आंतरिक रूप से प्रसन्न कर देगा। घर परिवार की स्थिति सामान्य तौर पर ठीक-ठाक बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर अधिक दबाव बना रहेगा जो आपके लिए तनाव व समस्याओं का कारण बनेगा, स्थिति कुछ ठीक नहीं रहेगी।
आगे पढ़ें बाकी के नंबर का भविष्यफल...