मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुलमिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा।
आज दिनांक 29 अगस्त 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 2 है तो वही भाग्यांक 5 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।
अंक - 1
आर्थिक निवेश हेतु आपका आज का दिन बढ़िया रहने वाला है। आज के दिन किया गया निवेश आपके आगे चलकर फलदाई साबित हो सकता है। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का दिन खुशियों से भरा रहेगा, आपको अपने प्रिय जन के साथ यात्रा पर जाने का अवसर प्राप्त हो सकता है जिससे आप साथ रहकर कुछ यादगार लमहे सँजो पाएंगे। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन कुछ ठीक नहीं है, आज आपके समक्ष अनेक प्रकार की चुनौतियां आएंगी। जो जातक प्रतियोगिता अथवा अन्य परीक्षा दी में भागीदारी निभा रहे हैं, उनके समक्ष समस्याएं आ सकती हैं। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया रहने वाला है, आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर घूमने जाने हेतु योजना बनाएंगे या फिर घूमने जा सकते हैं।
ये भी देखें: हथेली में ऐसे चिन्ह बनाते हैं धन लक्ष्मी योग, क्या आपकी हथेली में हैं?
अंक - 2
आज के दिन निवेश करना आपके लिए महंगा पड़ सकता है, अतः निवेश आदि से बचें। आर्थिक मसलों में आपको सोच समझकर चलने की आवश्यकता है। शेयर या सट्टेबाजी करना आपके आर्थिक स्थिति को सुधार सकता है। आज सरकारी व कानूनी कार्य में आपके समक्ष समस्याए आ सकती हैं, मसलों के पूर्ण होने में समस्याएं आएंगी। आज के दिन किसी से बेवजह बहस ना करें, यह आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। आज के दिन किया गया वाद-विवाद आपको भविष्य में संकट दे सकता है।
आगे पढ़ें बाकी के नंबर का भविष्यफल...