विवाह, स्वास्थ्य, नौकरी, व्यापार, धन-सम्पत्ति, मकान, वास्तु, कोर्ट-कचहरी, संतान, शिक्षा, उन्नति, पारिवारिक दिक्कतें, कुंडली मिलान, विदेश निवास या यात्रा, करियर आदि से जुड़ी सभी समस्याओं के सटीक उपाय जानें लाल किताब गुरु आचार्य पंकज धमीजा जी से।
संपर्क करें - +91 8384874114 / 9258758166

दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यफल 26 नवंबर 2020

Daily Numerology Prediction 26 November 2020 Ank Jyotish Bhavishya

आज दिनांक 26 नवंबर 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 08 है तो वही भाग्यांक 5 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।

अंक - 1

दंपति जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आपके मध्य जो भी पुराने गलतफहमी होंगी, उनके आज दूर हो जाने के आसार नजर आ रहे है। आपके मध्य जो भी तनाव की वजह थी, उस वजह का पता चल जाएगा और आप मिलकर परेशानियों को सुलझा लेंगे और गलतफहमी दूर कर लेंगे। आज कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा किए गए प्रयास रंग लाएंगे आपकी मेहनत के सफल होने के आसार नजर आ रहे हैं। यदि आप किसी नए कार्य की शुरुआत हेतु मन बना रहे हैं तो आज का दिन आपके लिए अत्यंत ही मंगलकारी रहने वाला है।

अंक - 2

कारोबार को लेकर आपका आज का दिन काफी अच्छा बीतने वाला है। आपके करोबार प्रगति की ओर अग्रसर नजर आएंगे। संतान की ओर आज आपका ध्यान आकर्षित रहेगा, संतान के ऊपर आपको काफी धन व्यय करना पड़ सकता है। आप उनकी शिक्षा, कार्य आदि को लेकर काफी धन व्यय करेंगे। व्यापारियों के लिए आज का दिन समस्याओं से भरा रह सकता है, आपके समक्ष अनेक प्रकार की समस्याएं आएंगी, कई चुनौतीपूर्ण स्थितियों का सामना करना पड़ेगा। किंतु संभावना है कि अंततः शाम ढलते-ढलते परेशानियों का उचित हल निकल आए, सभी चुनौतियों का कोई ना कोई निष्कर्ष निकल आए और परिस्थितियां आपके अनुकूल हो जाए।

अंक - 3

आज सामाजिक क्रियाकलाप को लेकर काफी सक्रिय नजर आएंगे। सामाजिक गतिविधियां व समाज के कुछ प्रेरणा स्रोत व्यक्तियों से मुलाकात करेंगे और आप अपने विचार में श्रेष्ठता लाने का प्रयास करेंगे। आज दूसरों के प्रति उदारता की भावना आपके मन में उतरेगी। आप अपनी पुरानी समस्याओं का कोई बेहतरीन हल निकाल सकते हैं। आज आप स्वयं को जोश एवं उत्साह में महसूस करेंगे जिस वजह से आप अपने सभी कार्यों को आनंद से बेहतरीन तरीके से पूर्ण करेंगे।

अंक - 4

आपका आज का दिन सफलता प्रदान करने वाला है। आप आमदनी में वृद्धि करने हेतु कोई नए मार्ग ढूंढ सकते हैं। आपका दिन हालांकि आरामदायक रहने वाला है, किंतु आप अपने कार्यों को शीघ्रता से किसी स्मार्ट तरीके से फटाफट पूर्ण कर लेंगे जिससे आप अपने घर परिवार को अपना समय दे पाएंगे। आज बुरी संगत से स्वयं को बचाने का प्रयास करें, नकारात्मकता आपको अपने वश में ले सकती हैं जिसका आपके मन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

अंक - 5

कारोबार को लेकर आज आप को कहीं यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आज आपके लिए यह यात्रा काफी महत्वकारी साबित होगी। इस यात्रा के दौरान आप अपने कारोबार के विकास व उन्नति हेतु कई नई योजनाओं की तलाश को पूर्ण करेंगे और अपने कारोबार को उन्नति के एक नए शिखर तक ले जाएंगे। आज आप धार्मिक स्थल पर घूमने फिरने की योजनाएं निर्धारित कर सकते हैं, धार्मिक स्थल पर घूमने फिरने हेतु अपने जीवनसाथी के साथ जा सकते हैं। आपका दिन कुल मिलाकर अच्छा बीतने वाला है, आपके सभी प्रयास सार्थक रहेंगे।

अंक - 6

कार्यक्षेत्र में आपके अनेकानेक प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं, किसी तथ्य को लेकर आपका कोई नुकसान भी हो सकता है। आज आपको अपने सहकर्मियों के साथ-साथ अपने सभी कर्मचारियों पर भी नजर बने रखने की आवश्यकता है, कोई गड़बड़ी  हो सकती है जिसका नुकसान आपको झेलना पड़ेगा। वहीं दोपहर के बाद आपकी परिस्थितियों के बेहतर होने के आसार नजर आ रहे हैं। दोपहर के बाद आपके सभी कार्य आपके मन अनुसार खुद पूर्ण चले चले जाएंगे और आपके द्वारा किए गए प्रयास से सभी कार्य सफल एवं सार्थक हो जाएंगे जिससे आपका मन काफी खुश रहेगा। शाम को आप परिस्थितियों को अपने अनुकूल पाकर काफी प्रफुल्लित नजर आएंगे।

अंक - 7

आज आपके मन में कई प्रकार के विचार उत्पन्न हो रहे होंगे, आप स्वयं को मानसिक रूप से काफी संतुष्ट व निराश महसूस करेंगे। आपका काफी समय अस्पताल या फिर कोर्ट कचहरी आदि से जुड़े कानूनी मसलों में व्यतीत हो सकता है। आज आप सामाजिक तौर पर मान-सम्मान, प्रतिष्ठा आदि की प्राप्ति कर सकते हैं, तो कई मसलों को लेकर आज का दिन ठीक नहीं रहेगा। आज आप शत्रुओं को लेकर काफी चिंतित नज़र आएंगे।

अंक - 8

आप आप के कार्य में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। आपके ऊपर जिम्मेदारियों का दबाव बढ़ेगा। वहीं कोई मित्र आपकी इन जिम्मेदारियों की पूर्ति में आपकी सहायता कर सकते हैं। आज आप अपने मित्रों के सहयोग की वजह से अपने सभी कार्यों को समय रहते पूर्ण कर लेंगे और सफलता की प्राप्ति करेंगे। आज आपके मन में धार्मिक विचार उत्पन्न होगा, आप धार्मिक क्रियाकलाप आदि को लेकर जोश उत्साह एवं सकारात्मक भावनाएं प्रदर्शित कर सकते हैं।

अंक - 9

आज के दिन किसी भी प्रकार के बड़े निर्णय को लेने से पहले उसके परिणामों को समझने का प्रयत्न करें। आज का दिन किसी भी बड़े निर्णय को लेने हेतु उपयुक्त नहीं है। आज आप कुछ नए कार्यों का आरंभ कर सकते है जिसको लेकर आपके मन में प्रेम व उत्साह की भावना भी जागृत हो सकती है। अपने कारोबार के विस्तार हेतु या फिर किसी नए कार्य की शुरुआत हेतु मन मनाएंगे। आज अपने सहकर्मियों से बेहतर बर्ताव रखें। घर परिवार के किसी जन से अथवा दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के मध्य आज वाद-विवाद उत्पन्न हो सकता है।

क्या होता है मूलांक?

मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुल मिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा।