दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यफल 25 अगस्त 2020

Daily Numerology Prediction 25 August 2020 Ank Jyotish Bhavishya

मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुलमिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा।

आज दिनांक 25 अगस्त 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 7 है तो वही भाग्यांक 1 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।

अंक - 1

आज आपके स्वजनों में से ही कोई आपका शत्रु निकल जाएगा। आपके लिए यह यकीन करना काफी कठिन होगा जिस वजह से आप स्वयं को विचलित महसूस करेंगे। आपका मन अनेकानेक प्रकार के प्रश्न करेगा, आप स्वयं को दबाव व आशंकाओं के बीच घिरा हुआ महसूस करेंगे। आज धर्म के क्रियाकलापों में आपकी रूचि बनी रहेगी, आप अपने मानसिक शांति हेतु भी धार्मिक क्रियाकलाप की ओर आगे बढ़ेंगे, आज पूजा-पाठ आदि जैसे कार्यों में अपना अधिक समय बिताएंगे। आज आपको अपनी वाणी पर संयम बरतने की आवश्यकता है, आपका कर्कश स्वर आपके रिश्ते को बिगाड़ सकता है, साथ ही बनी-बनाई परिस्थितियां खराब हो सकती है, अतः इस मामले में सावधान रहें। अपने मन के बदलाव हेतु रचनात्मक कार्यों को आयाम देंगे ।

ये भी पढ़ें: अपना आज का राशिफल देखें

अंक - 2

वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी रोमांचक रहने वाला है। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ हसीन लम्हे व्यतीत करेंगे, संभवत शाम को एक-दूसरे के साथ यादगार लमहे व्यतीत करें। नौकरी पेशा जातकों के लिए आज का दिन काफी बढ़िया रहने वाला है। आपके सभी कार्य संपन्न हो जाएंगे। वहीं जो जातक नौकरी पाने की इच्छा से प्रयत्नशील है, अथवा सरकारी नौकरी आदि की लालसा में है, उनके लिए आज कोई शुभ समाचार आ सकता है। आज आपके घर-परिवार का वातावरण बढ़िया रहेगा और सुख शांति व खुशहाली बरकरार रहेगी। यदि किसी वैवाहिक जातकों के मध्य पहले से किसी बात को लेकर मतभेद की स्थिति बनी हुई है, तो आज आप के मध्य के सभी दरारों के समाप्त हो जाने के आसार हैं। आर्थिक मामले में भी दिन बढ़िया रहेगा किन्तु आप धन कमाने के बावजूद भी अर्थ का संचय नहीं कर पाएंगे। आज आपको अपने मित्रों के साथ बढ़िया लम्हे व्यतीत करने का अवसर प्राप्त हो सकता है।

आगे पढ़ें बाकी के नंबर का भविष्यफल...