आज दिनांक 24 जून 2021 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 6 है तो वहीं भाग्यांक 8 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक-
अंक 1
आर्थिक मसलों को लेकर आपका आज का दिन थोड़ा अधिक खर्चीला बना रहेगा। आज आपकी संतान पर भी आपका काफी धन खर्च होगा। घर परिवार के जनों के साथ आपका दिन काफी आनंददायक व खुशहाल बीतेगा, आप आज साथ मिल-बैठकर मूवी देख सकते हैं या फिर कोई छोटी मोटी पार्टी कर सकते हैं। आज आप अपनी सभी इच्छाओं की पूर्ति हेतु क्रियाशील नजर आएंगे।
अंक 2
कार्यक्षेत्र से जुड़े मसलों को लेकर आपका दिन उन्नति प्रदान करने वाला है। आज आप अपने आपको उत्साह व जोश से भरा हुआ महसूस करेंगे। आपको घर परिवार के जन साथ कहीं घूमने फिरने जाने का भी बढ़िया अवसर प्राप्त हो सकता है। आज लंबे अरसे के बाद प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के रिश्ते बेहतर होते हुए नजर आएंगे, आपके मध्य की पुरानी खटास व गलतफहमी के दूर होने के आसार हैं।
अंक 3
सरकारी नौकरी कर रहे जातकों के लिए दिन उन्नति प्रदायक करेगा। आज प्रेम जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के लिए भी दिन शानदार है, आपके मध्य की गलतफहमियां आज खत्म हो सकती हैं। कारोबारी तौर पर आज आपके लाभ होने के योग नजर आ रहे हैं, आपकी कई योजनाएं सफल होंगी। घर परिवार के जनों के साथ आपको आज समय व्यतीत करने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा। आप अपने पारिवारिक जनों के साथ दिन का खूब आनंद उठाएंगे और मौज मस्ती करेंगे।
अंक 4
आर्थिक मसलों को लेकर आज के दिन अधिक लेन-देन करना पड़ सकता हैं। अचल संपत्ति से जुड़े मसलों को लेकर आपका आज का दिन लाभकारी बना हुआ रहेगा। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन ठीक नहीं है, आपके रिश्ते में कड़वाहट पैदा हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आज जोखिम भरे कार्यों से अपने आपको बचा कर रखें। आज सभी के साथ समरूपता के साथ व्यवहार रखें अन्यथा आपके स्वजनों में से ही कोई आपसे नाराज हो सकते हैं।
अंक 5
आज आप अपने सभी कार्य को बेहतरीन तरीके से पूर्ण करने हेतु प्रयासरत नजर आएंगे। किंतु आज आप कुछ महत्वपूर्ण कार्यों को अधिक प्राथमिकता देंगे। कुछ अविवाहित विवाह योग्य जातकों की आज विवाह की तारिख निर्धारित होने के आसार नजर आ रहे हैं। आज के दिन आपकी यात्राओं के योग बन सकते हैं जो सम्भवतः आपके लिए फायदेमंद साबित होंगी।
अंक 6
कारोबार हेतु दिन बढ़िया बना रहेगा। आप अपने आपको आर्थिक तौर पर सशक्त महसूस करेंगे। आपको लाभ के कई अवसर भी प्राप्त होंगे। दांपत्य जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के लिए भी दिन बढ़िया रहेगा, आपके एवं आपके जीवनसाथी के मध्य के तनाव समाप्त होंगे जिससे आपके रिश्ते बेहतर होंगे।
अंक 7
आज आपके कुछ पुराने अधूरे कार्य पूर्ण हो सकते हैं। आज आपको अपने रिश्ते को लेकर अधिक सजग होने की आवश्यकता है, कुछ रिश्तों में दरार आ सकती है जिससे रिश्ते टूटने की कगार पर आ जाएंगे। वैज्ञानिक क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिए आज का दिन काफी अधिक बेहतरीन व सफलता प्रदान करेगा, आज आप रिसर्च के कार्यो में अधिक व्यस्त नजर आएंगे।
अंक 8
आज आपको कोई सुखद सन्देश प्राप्त हो सकता है। प्रेम जीवन गुजार रहे जातकों के लिए दिन ठीक नहीं है, आपका मन उदास और बेचैन सा रहेगा। आज विद्यार्थी अपने लक्ष्य की ओर केंद्रित नजर आएंगे। हालाँकि आपको और भी अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है। घर परिवार के कार्यों में आज आपको पारिवारिक तौर पर सहयोग की प्राप्ति होगी। आपकी संतान आपके सहयोग हेतु तत्पर नजर आएँगी।
अंक 9
आज आपका सामाजिक क्रियाकलापों में खूब मन लगेगा और आप ऐसे कार्यों में बढ़-चढ़कर अपनी ओर से अग्रणी भूमिका अदा करेंगे। वहीं आज आप अपने दोस्तों के साथ पार्टी व मौज मस्ती भी कर सकते हैं। आज कुछ नए रिश्ते भी बनेंगे जिससे दिन बेहतर होगा। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा, आपको आपके जीवनसाथी की ओर से कोई सुंदर उपहार प्राप्त हो सकता है।