दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यफल 24 दिसम्बर 2020

Daily Numerology Prediction 24 December 2020 Ank Jyotish Bhavishya

आज दिनांक 24 दिसम्बर 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 6 है तो वही भाग्यांक 4 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।

अंक - 1

घर परिवार का वातावरण सामान्य बना रहेगा। आज आप सभी कार्य योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण करेंगे। कारोबार में आपके व्यवहार-विचार की वजह से आपको बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति होगी। आज आपके मान-सम्मान में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। आज के दिन यदि आप यात्रा पर जा रहे हैं, तो काफी सावधान रहने की आवश्यकता है, आपके आवश्यक सामान की चोरी हो सकती है या हो सकता है कि यात्रा के दौरान आपको भिन्न-भिन्न प्रकार की कई समस्याओं का सामना करना पड़े। वहीं दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन बहुत बेहतर नहीं रहेगा, आपके जीवनसाथी आपसे काफी नाराज हो सकते हैं, आज आपको उनकी नाराजगी झेलनी पड़ सकती।

अंक - 2

कार्यक्षेत्र को लेकर आज आपको खूब मेहनत करनी होगी। घरेलू कार्यों के प्रति दायित्व बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं, अतः आपको घरेलू कार्यो को भी बेहतरीन तरीके से पूर्ण करने हेतु मेहनत करनी होगी। आज आपकी आमदनी में विभिन्न प्रकार की बाधाएं आएंगी। आज आप यदि किसी महत्वपूर्ण कार्य के आरंभ हेतु विचार कर रहे हैं, तो फिलहाल के लिए उसे परित्याग कर दे अन्यथा आपको उल्टा नुकसान झेलना पड़ सकता है। वहीं संतान की ओर से कोई बेहतरीन शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन ठीक नहीं रहेगा, आप के संबंध में बाधाएं आ सकती हैं।

अंक - 3

आज सरकारी कामकाज, मुकदमे आदि में अनेकों कार्यों के बढ़ जाने के आसार नजर आ रहे हैं, आज आपको ऐसे मसले में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। कारोबार को लेकर आज आप जटिलताओं को सुलझाने हेतु प्रयास करेंगे। संभावना है कि कारोबार की मुश्किलों का समाधान भी निकल आये। नौकरी पेशा जातक आज अपने लक्ष्य की प्राप्ति व पूर्ति हेतु काफी प्रयासरत रहेंगे, उनके ऊपर तनाव व दबाव भी बना रहेगा। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के मान-सम्मान पर आज कोई प्रभाव पड़ सकता है, आपके संबंध आपकी प्रतिष्ठा पर दाग लगा सकते हैं।

अंक - 4
आज अचानक आपके खर्च में काफी बढ़ोतरी हो सकती है जो आपके लिए आर्थिक स्थिति को लेकर दबाव बढ़ाने वाला साबित होगा। वहीं कारोबार को लेकर आपका आज का दिन बढ़िया रहने वाला है, सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा। आपके वरिष्ठ जन भी आपके प्रति सहयोग की भावना दर्शाएंगे जिससे आपके अंदर उत्साह एवं जोश में वृद्धि होगी। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आज कुछ जन के नए प्रेम जीवन की शुरुआत भी हो सकती है। आज आपके मान- सम्मान में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आप बेहतरीन सफलता की प्राप्ति करेंगे।

अंक - 5

आर्थिक मसलों को लेकर आपका आज का दिन समस्याओं से भरा रहने वाला है। आज आप अपने जीवन में सफलता की प्राप्ति  करेंगे। आप आज अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु जी तोड़ मेहनत करेंगे और मेहनत से बिल्कुल भी नहीं चुकेंगे। वहीं माता-पिता के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे। आपके पुराने मानसिक तनाव बावजूद इन सभी के हावी ही रहेंगे, आप स्वयं को शारीरिक तौर पर कमजोर भी महसूस कर सकते हैं। कारोबार को लेकर आप नीतियों व योजनाओं पर पुनर्विचार कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहेगा, आपके मध्य भावनात्मक लगाव बना रहेगा जिससे आपके संबंध बेहतर बने रहेंगे।

अंक - 6

विवाहित जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का आज का दिन खुशियों से पूर्ण रहने वाला है। आज आप अपने जीवनसाथी के लिए कोई सुंदर उपहार खरीद सकते हैं। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का दिन भी बढ़िया रहेगा। प्रेम विवाह से संबंधित वार्ता हो सकती है। आज आपकी मध्य जो भी समस्याएं आएंगी, उन सभी का आप हल करने हेतु प्रयासरत रहेंगे और सोच समझकर भावनाओं को महत्व देंगे। कारोबार को लेकर आपको अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है। कारोबार पर ज्यादा ध्यान दें।

अंक - 7

आज आपके ऊपर मानसिक तनाव व दबाव काफी हद तक हावी रहेगा। आप इससे बचने के लिए योग आदि का सहारा ले सकते हैं। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव से युक्त रहेगा। आज आपके एवं आपके प्रियजन के मध्य किसी बड़ी समस्या के उत्पन्न हो जाने के आसार हैं। आपके मध्य की स्थिति काफी विवादित और समस्याओं से भरी हो जाएगी। कारोबार को लेकर आपका आज का दिन बढ़िया रहने वाला है। आप अपनी कारोबार के क्षमताओं के विकास हेतु प्रयासरत रहेंगे। आज आप कारोबार को उन्नत कर सकते हैं और अपने करियर को लेकर नए मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं।

अंक - 8

आज किसी पर आंख मूंदकर भरोसा कर लेना आपके लिए नई समस्या उत्पन्न कर सकता है। किसी पर इतना अधिक भरोसा ना करें कि वे आपके लिए हानिकारक साबित हो जाए। आज धन निवेश करने से बचें। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहेगा। आपके जीवनसाथी आपके एवं अपने संबंध को लेकर खुशी व प्रेम जाहिर करेंगे। आज आपके अंदर जोश, उत्साह और उमंग बना रहेगा। आपके व्यवहार में भी एक बेहतरीन व सकारात्मक व्यवहारिकता नजर आएगी जो आपके आसपास के सभी जनों को प्रसन्न व प्रफुल्ल रखने का कार्य करेगी।

अंक - 9

आज संतान को लेकर आपका मन चिंतित रहेगा। आज आप कई तथ्यों को लेकर योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगे और स्वयं की गतिविधियों का मूल्यांकन कर स्वयं हेतू निर्णय लेंगे। आज आप अपनी संतान की गतिविधियों पर भी नजर रख व अन्य लोगों से जानकारी लेकर उन्हें सुधारने हेतु प्रयासरत रहेंगे। वहीं सरकारी कार्यों व सरकारी योजनाओं से जुड़े कार्यों में आपको समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। आज आप स्वयं को असमंजस की स्थिति में महसूस करेंगे। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन ठीक नहीं रहेगा, जीवनसाथी का आज आपको हर मोड़ पर साथ नहीं मिल पाएगा।