दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यफल 24 अगस्त 2020

Daily Numerology Prediction 24 August 2020 Ank Jyotish Bhavishya

मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुलमिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा।

आज दिनांक 24 अगस्त 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 6 है तो वही भाग्यांक 9 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक-

अंक - 1

आज का दिन आपके लिए कुछ ठीक नहीं है। आज आप के बने बनाए कार्य बिगड़ सकते हैं, संभवत सभी कार्य में आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। वहीं वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए भी आज का दिन कुछ ठीक नहीं है, आपके मध्य किसी बात को लेकर झड़प हो सकती है जो आपके रिश्ते को काफी हद तक प्रभावित कर सकती है। अतः आपको अपने संबंध को ध्यान में रखते हुए बेवजह की बहसबाजी व बिना तथ्यों के लड़ने झगड़ने से परहेज करना चाहिए। आज आपके यात्रा के योग बन रहे, हालांकि दिन यात्रा के लिए फायदेमंद नहीं है, संभवत इस यात्रा के वजह से आपको शारीरिक व मानसिक तौर पर कष्ट की अनुभूति हो, अतः यात्राओं को टाल ही दिया जाए तो बेहतर है।

ये भी पढ़ें: अपना आज का राशिफल देखें

अंक - 2  

किसी बात को लेकर आपके मन में उथल-पुथल मची रहेगी। आप किसी तथ्य को लेकर गहन चिंतन की स्थिति में रहेंगे,  संभवतः आपको ये बातें बेचैन भी कर  दें। मानसिक रूप से तनावपूर्ण स्थिति आपके दैनिक जीवन को भी प्रभावित करेगी। आज प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी हद तक उतार-चढ़ाव संयुक्त रहने वाला हैं, आज आपको लंबे अरसे के बाद अपने प्रेमी जड़ से मुलाकात करने का अवसर प्राप्त होगा किंतु इस मुलाकात में भी आप अपने मानसिक तनाव व काफी हद तक आप अपनी प्रकृति के अनुरूप उनसे बेवजह झगड़ा कर लेंगे। आपकी छोटी-मोटी बहसबाजी बड़ा स्वरूप ले सकती है जो कि रिश्तो में दरार उत्पन्न कर देगी। आपको अपने मानसिक तनाव व समस्याओं का असर रिश्तो पर पड़ने देने से बचाना होगा। वहीं कारोबार की दृष्टि से दिन ठीक रहेगा, आज आपके लाभ होने के आसार है।

आगे पढ़ें बाकी के नंबर का भविष्यफल...