मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुल मिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा।
आज दिनांक 23 अक्टूबर 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 5 है तो वही भाग्यांक 1 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।
अंक - 1
प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का आज का दिन काफी अच्छा बीतने वाला है, आज आपको अपने प्रियजन से मिलने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा जिससे आपका मन प्रसन्नता से खिल उठेगा। आप स्वयं को आंतरिक तौर पर खुश महसूस करेंगे। आ आप सामाजिक क्रियाकलाप में अपनी भागीदारी निभाएंगे। घर परिवार के बड़े-बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है, उनकी सेहत की स्थिति में गिरावट देखने को मिल सकती है। आज के दिन किया गया निवेश आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है।
अंक - 2
आज आपकी सोच में सकारात्मकता देखने को मिलेगी। आप बेहतरीन से बेहतरीन कार्य करते जाएंगे, जिसके फलस्वरूप लोग आपके प्रति प्रेम व स्नेह की दृष्टि दर्शाएंगे। आज आपको कुछ जातकों की ओर से द्वेष व ईर्ष्या की भावना झेलनी पड़ सकती है जिसका आपके अंतःकरण पर बुरा असर देखने को मिलेगा। आप के मनः स्थिति की वजह से आपके शारीरिक स्वास्थ्य की स्थिति के भी प्रभावित होने के आसार नजर आ रहे हैं। लंबे अरसे के पश्चात आपको अपने पुराने व नए मित्रों से मुलाकात का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा।
अंक - 3
आपका आज का दिन मिश्रित परिणाम प्रदर्शित करने वाला रहने वाला है। आज आप कई नई-नई योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगे। कुछ नई तथ्यों की ओर भी आपका ध्यान आकर्षित होगा। आज आपके किसी प्रिय वस्तु के चोरी हो जाने के भी आसार हैं, ऐसे में आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है, आपके रिश्ते और भी अधिक प्रगाढ़ होंगे। वहीं आप अपने प्रियजन की ओर से आज खास व्यक्ति महसूस कराए जा सकते हैं।
आगे पढ़ें बाकी के नंबर का भविष्यफल...