मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुलमिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा।
आज दिनांक 23 अगस्त 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 5 है तो वही भाग्यांक 8 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।
अंक - 1
आज आपके विरोधी आपके विरुद्ध अधिक सक्रिय होने की चेष्टा में लेंगे हुए है, किंतु उन्हें उन सब का कोई फायदा नहीं होगा। आप उनको चाल कों परखकर उन्हें परास्त करने में सफल होंगे। आज आप स्वयं को ऊर्जावान व कर्मशील महसूस करेंगे जिस वजह से अपने सभी कार्यों को बेहतरीन तरीके से जोशीले अंदाज में करते आगे बढ़ेंगे। आप अपनी पुरानी बातों को मन में गांठ बनाकर ना रखें, हर बातों के बंधन से स्वयं को मुक्त कर आगे बढ़ते चलने की योजना पर कार्य करें। आज आपके किसी यात्रा पर जाने के लिए योग बन रहे हैं जो आपके लिए मध्यम फलदाई रहेगी। आपके स्वास्थ्य पर इस यात्रा का बुरा प्रभाव पड़ सकता है। आज आपको पेट संबंधित समस्या भी बनी रह सकती है, ऐसे में आपको अपने खान-पान पर नियंत्रण रखकर आगे बढ़ने की चेष्टा है। पेट खराब, एसिडिटी आदि जैसी समस्या बनी रह सकती है।
ये भी पढ़ें: अपना आज का राशिफल देखें
अंक - 2
वैचारिक रूप से आप की प्रकृति स्पष्टवादिता वाली है, ऐसे में आपको अपने शब्दों पर अंकुश लगाकर रखने की आवश्यकता है अन्यथा यह बड़ा संकट उत्पन्न कर सकता है। आज आपका मन कहीं और भागेगा। आपको अपने मन को केंद्रित रखने की आवश्यकता है। अपनी मानसिक एकाग्रता व उचित दिशा-निर्देश हेतु आप स्वयं को कार्यों में उलझा कर रखें, तभी आपका मन शांत व सकारात्मक बना रहेगा। आज आपको यात्रा से परहेज करने की आवश्यकता है। किसी प्रकार की यात्रा करना आपके लिए समस्या बन सकता है। वाहन चलाते वक्त आपको अधिक सावधानी और सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। अन्यथा दुर्घटना हो सकती है या चालान कट सकता हैं। घर-परिवार में अपने से छोटों व बड़ों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने की चेष्टा करें, संभवत किसी बात को लेकर आपके मध्य वाद-विवाद हो सकता है। आज आपका घर के छोटे बच्चों अथवा स्वयं की संतान के ऊपर अधिक व्यय हो सकता है, आप उनकी शिक्षा-दीक्षा हेतु अपना निवेश करेंगे। वैसे हर मामले में आपको अधिक सतर्क और सावधान रहने की आवश्यकता है। आज मौसमी प्रभाव आपके ऊपर अपना बुरा असर दिखा सकता है।
उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य का ख्याल रखें अन्यथा किसी मुसीबत का सबब बन सकता है।
आगे पढ़ें बाकी के नंबर का भविष्यफल...