दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यफल 21 सितम्बर 2020

Daily Numerology Prediction 21 September 2020 Ank Jyotish Bhavishya

मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुल मिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा।

आज दिनांक 21 सिंतबर 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 3 है तो वही भाग्यांक 7 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।

अंक - 1

आज आप दूसरों की सेवा सत्कार हेतु तत्पर रहेंगे। आप सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाएंगे एवं दूसरों के हित हेतु अपनी ओर से हिस्सेदारी निभाएंगे। आज आपको आपके स्वजनों अथवा सामाजिक जनों की ओर से कोई सुंदर उपहार प्राप्त हो सकता है, नये- नये मित्र बनेंगे। आपकी सामाजिक छवि का सकारात्मक विस्तार होगा। प्रेम जीवन व्यतीत करने वाले जातकों को आज अपने प्रियजन से मिलने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा जिससे आप के मध्य प्रेम भाव एवं खुशहाली बरकरार रहेगी। कारोबारियों को आज कहीं यात्रा पर जाना पड़ सकता है, संभवत यह यात्रा आपके लिए लाभकारी साबित हो। संतान की तरफ से किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो सकती है।

अंक - 2

अचल संपत्ति से जुड़े तथ्यों को लेकर माहौल नकारात्मक हो सकता है। घर परिवार अथवा आपके स्वजनों के मध्य ही वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। कोशिश करे आप फिजूल के तर्क-वितर्क अथवा वाद-विवाद में स्वयं को ना डालें। स्वयं को इन सभी तथ्यों में डालकर किसी नई मुसीबत को न्योता ना देना ही आपके लिए बेहतर है। आज आप अपने पारिवारिक जीवन अथवा निजी जीवन के सुख व खुशहाली हेतु अनेकानेक प्रकार की योजनाएं निर्धारित करेंगे। किसी प्रकार के पार्टी, समारोह आदि में जाने हेतु तैयार हो सकते हैं, आप इन सब में काफी व्यस्त रहेंगे। घर परिवार के जातकों के प्रति आपकी भावनाएं व संवेदनाएं बढ़ेंगी, आप अपने स्वजनों व पारिवारिक जनों के प्रति प्रेम भाव प्रदर्शित करेंगे।

ये भी देखें: अपना राशिफल जानिए

अंक - 3

आज आपके अंदर कुछ अमूलभूत परिवर्तन देखने को मिलेगा जो संभवतः सकारात्मक होगा। आज आपके बर्ताव व क्रियाकलाप में कुछ विशिष्ट परिवर्तन आएंगे जिससे आपके स्वजन व आपके आसपास के जन आपकी ओर आकर्षित होंगे एवं आपके प्रति प्रेम एवं स्नेह की भावना दर्शाएगें। आज आपके घर में अतिथियों का आगमन हो सकता है, अतिथियों के आवागमन के पश्चात आप उनके सेवा सुश्रुषा में अत्यधिक व्यस्त रहेंगे। नौकरी की आमदनी के कुछ नए स्रोत खुल सकते हैं। आज आपके किसी सगे संबंधियों से वाद-विवाद हो जाने के आसार नजर आ रहे हैं, अतः आपको ऐसे पक्ष में अपनी ओर से संयम बरतने की आवश्यकता है।

आगे पढ़ें बाकी के नंबर का भविष्यफल...