आज दिनांक 2 दिसम्बर 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 2 है तो वही भाग्यांक 9 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।
अंक - 1
आज आपकी सेहत की स्थिति कुछ ठीक नहीं रहेगी, आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर अधिक सचेत होने की आवश्यकता है। योग व्यायाम प्राणायाम आदि करते रहें ताकि आपके स्वास्थ्य के हालात बेहतर बने रहे। कारोबार में टैक्स आदि से जुड़ी जो भी समस्याएं होंगी, उनका निदान निकल आएगा। घर परिवार के जनों का आपको पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा। आपके पारिवारिक मान सम्मान प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के मध्य खूब प्रेम बना रहेगा।
अंक - 2
आज आपकी पुरानी उलझनो का समाधान निकल आएगा जिससे मानसिक तनाव के समाप्त होने के आसार नजर आ रहे हैं। मन शांत रहेगा, आप स्वयं को आत्मिक तौर पर खुश महसूस करेंगे। आज सगे-संबंधियों की ओर से शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है। आपके कार्यों में आ रही समस्याएं थोड़ी बढ़ सकती है जिससे अधिक चुनौतियों व परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि घर परिवार की समस्याओं के समाप्त होने के आसार नजर आ रहे हैं। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी रोमांटिक बितने वाला है।
ये भी देखें: गर्भावस्था के 9 माह के दौरान करें इन ग्रहों के उपाय, शिशु होगा गुणवान व भाग्यशाली
अंक - 3
आज आप सामाजिक क्रियाकलापों में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाएंगे, आप दूसरों के हित हेतु विचार करेंगे और तत्परता के साथ आगे आएंगे। आपको आपके स्वजनों में से किसी की ओर से कोई उपहार आदि प्राप्त हो सकता है। आज आपके नए-नए मित्र बढ़ेंगे। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को प्रियजन से मिलने जुलने का अवसर प्राप्त हो सकता है। कारोबार में यात्रा के योग बन रहे हैं। संतान की ओर से समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं जो आपके मन को दुखी करने का कार्य करेगी।
अंक - 4
आर्थिक मसलों को लेकर आपको समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, संपत्ति से जुड़े वाद-विवाद बढ़ सकते हैं। फिजूल के तथ्यों में अपना समय व्यतीत ना करें, अपने समय का सदुपयोग करें। बेकार के तर्क-वितर्क व वाद-विवाद से दूर रहें। आज आपके द्वारा बनाई गई योजनाओं का क्रियान्वयन होगा जिससे आपका मन खुश रहेगा। आपके मनोनुकूल सभी कार्य पूर्ण होंगे। आप किसी पार्टी समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। पारिवारिक तौर पर आपके लगाव बढ़ेंगे। पारिवारिक जनों के साथ आपके संबंध भी प्रगाढ़ होंगे।
अंक - 5
कार्य क्षेत्र को लेकर आपको अधिक सजग और तत्पर रहने की आवश्यकता है। लापरवाही करना आपको महंगा पड़ सकता है, आज आपकी छोटी सी लापरवाही की वजह से आपके विरोधियों व शत्रुओं को आप के विरुद्ध बोलने का एक बेहतरीन मौका मिल जाएगा। तो कोशिश करें कि ऐसी कोई गलती गलती से भी ना करें। आज आपको अपनी जिम्मेदारियों के निर्वाह में गंभीरता बरतने की आवश्यकता है। वहीं दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के संबंध में सरलता, सौम्यता व सहजता आएगी जिससे आपके संबंध और भी अधिक प्रगाढ़ हो जाएंगे।
ये भी देखें: शनि की ढैया के प्रभाव को दूर करेंगे ये उपाय
अंक - 6
नौकरी पेशा जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। सरकारी कर्मचारियों आदि का भी दिन काफी अनुकूल बना रहेगा, आपकी पदोन्नति अथवा वेतन वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। आज आप किसी आभूषण आदि की खरीदारी कर सकते हैं। घर-परिवार में विवाह आदि से जुड़े किसी समारोह आदि को लेकर आप खरीदारी पर भी जा सकते हैं। आज आपकी यात्रा के योग बन रहे हैं। पिता के साथ आपके जो भी वाद-विवाद व मतभेद आदि होंगे, आज उनके समाप्त होने के आसार नजर आ रहे हैं। आज आप कहीं घूमने-फिरने आदि को लेकर योजनाओं का निर्धारण कर सकते हैं।
अंक - 7
आज आप काफी गहन चिंतन की स्थिति में नजर आएंगे। आप स्वयं के भविष्य व तात्कालिक परिस्थितियों आदि सभी को लेकर विचार-विमर्श की स्थिति में रहेंगे। आपके अंदर विचित्र प्रकार की सकारात्मकता देखने को मिलेगी। आप सभी के साथ बेहतरीन बर्ताव करेंगे। अपने कार्य क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन लाएंगे। आपके घर में अतिथियों का आवागमन हो सकता है, आप उनकी आवभगत में काफी लीन नजर आएंगे। दिन थोड़ा व्यस्तता पूर्ण हो जाएगा। नौकरी पेशा जातकों की आमदनी के वृद्धि के नए स्रोत खुल सकते हैं। आज आपके किसी स्वजनों व रिश्तेदार आदि से मनमुटाव उत्पन्न हो सकते हैं।
अंक - 8
कारोबार में आपको किसी की वजह से विशेष प्रेरणा प्राप्त हो सकती है। राजनीति से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आज आपको विशिष्ट व प्रचलित व्यक्तियों से मुलाकात का अवसर प्राप्त होगा। आपके अंदर जोश, उत्साह व उमंग बना रहेगा। आप अपने कार्यों को काफी उत्साह के साथ पूर्ण करेंगे। आपके स्वभाव में शालीनता देखने को मिलेगी, आप दूसरों के हित हेतु प्रयासरत रहेंगे। आपके अंदर दूसरों के प्रति दयालुता और सौम्यता की भावना रहेगी जो आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि लाएगी, साथ ही दूसरों को भी आपकी ओर आकर्षित करेगी।
अंक - 9
आज आपको अधिक संभाल कर रहने की आवश्यकता है। आपको किसी की वजह से नुकसान झेलना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र आदि में आपको धोखाधड़ी का सामना करना पड़ सकता है। कोर्ट कचहरी आदि से जुड़े मसलों के लिए आज का दिन सफलता प्रदायक साबित होगा। आज आपके संबंध कई सकारात्मक लोगों से बनेंगे जो आपके मन को भी सकारात्मक व पवित्र करेंगे। कारोबार में आपको बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति होगी। आपका आज का दिन थोड़ा व्यस्तता पूर्ण रहेगा, पर बावजूद इसके आप अपने पारिवारिक जीवन को समय एवं अपना प्रेम अवश्य ही देंगे। आज आपकी परिस्थितियों में कुछ सकारात्मक परिवर्तन आएगा, आपके हालात के बेहतर होने के आसार नजर आ रहे हैं।
क्या होता है मूलांक?
मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुल मिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा।