आज दिनांक 15 मई 2021 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 6 है तो वही भाग्यांक 7 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक-
अंक 1
आज आपको अपने गुस्से पर काबू रखने की आवश्यकता है अन्यथा यह आपके मान सम्मान को तो प्रभावित करेगा, साथ ही यह आपके कार्य को भी बिगाड़ने का कार्य कर सकता है। आज आप यदि कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने जा रहे हैं या फिर अपनी ओर से कोई कदम उठाने जा रहे हैं, तो जल्दबाजी ना करें अन्यथा आप अपने लिए स्वयं ही मुसीबत उत्पन्न कर लेंगे। वहीं वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन कुछ ठीक नहीं रहेगा। हालाँकि कारोबार व कार्यक्षेत्र से जुड़े मसलों को लेकर आपका आज का दिन सामान्य बना रहेगा।
अंक 2
कार्यस्थल से जुड़े मसलों को लेकर आपका आज का दिन सफलता प्रदान करेगा। आज आपकी आमदनी में वृद्धि होगी। आज आप अपने खर्च को लेकर थोड़े गंभीर रहें और सोच विचार करें खर्च करें। आज के दिन आपकी यात्राओं के योग हैं किंतु यात्रा को लेकर दिन ठीक नहीं है। इसका प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है, अतः यात्राओं को फिलहाल टाल दें तो बेहतर रहेगा। इस दौरान अपने स्वास्थ्य का अधिक से अधिक ख्याल रखें और अपने पारिवारिक जनों के स्वास्थ्य को लेकर भी सचेत रहें।
अंक 3
आज आपका मन व्याकुल रहेगा, आपके मन में विभिन्न प्रकार के विचार चल रहे होंगे जिनसे आप खुद को काफी परेशान महसूस करेंगे। आपके मानसिक तनाव का असर आपके शारीरिक स्वास्थ्य पर भी देख सकता है, अतः अपना अधिक से अधिक ध्यान रखें। अपने आपको अधिक व्यतीत ना होने दें। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए समय अच्छा रहेगा, आज आपको अपने जीवनसाथी के साथ कुछ खुशियों भरे लम्हे व्यतीत करने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा जिससे आपके मन के तनाव व चिंता में थोड़ी कमी आएगी।
ये भी देखें: विनायक चतुर्थी तिथि एवं शुभ मुहूर्त
अंक 4
आज के दिन आपकी यात्राओं पर जाने के योग बन रहे हैं जो आपके लिए काफी आनंददायक व मनोरंजन प्रदायक रहेगी। किंतु इस यात्रा से थोड़ी बहुत परेशानी भी होगी, इसका आपके स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए अपने स्वास्थ्य को लेकर पूर्व से ही संभल कर रहें और अपने सेहत के प्रति लापरवाही बिल्कुल ना बरतें। आज आप अपनी संतान के पढ़ाई-लिखाई अथवा करियर को लेकर थोड़ी अधिक चिंतित नजर आएँगी। वहीं वैवाहिक जीवन व्यतीत कर जातकों के लिए आज का दिन कुछ ठीक नहीं रहेगा, आज आप अपने जीवनसाथी के द्वारा किए जा रहे खर्च से परेशान रहेंगे।
अंक 5
आज आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। सेहत के दृष्टिकोण से आपका दिन कुछ ठीक नहीं है। आज आप अपने खानपान को लेकर भी परहेजी बरते, तले-भुने पदार्थ से बचने का प्रयास करें। बाहरी खानपान से तत्काल परहेजी कर ले। वहीं विवाहित जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन कुछ ठीक नहीं रहेगा, आज आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। किंतु संभावना है कि शाम ढलते-ढलते आपकी दिक्कतों का समापन हो जाएगा और आपके मन को सुकून व शांति मिले।
अंक 6
कारोबारियों के लिए आज का दिन कुछ ठीक नहीं रहेगा, आज आपको बहुत अधिक मेहनत करने के बाद भी लाभ की प्राप्ति नहीं हो पाएगी। आपका मन थोड़ा चिंतित भी रहेगा। वहीं आज आपको किसी अनजान व्यक्ति की ओर से लाभ की प्राप्ति हो सकती हैं। अनजान व्यक्ति आपकी मदद हेतु भी तत्पर नजर आएंगे जिससे आपके मन में काफी अधिक खुशहाली का भाव जागृत होगा। आज आप अपने कार्यक्षेत्र की स्थिति को बेहतर बनाने हेतु कुछ नए कदम उठा सकते हैं, किंतु आप को इस कदम का वर्तमान में लाभ प्राप्त नहीं होगा। हालांकि यह आपके लिए दीर्घकालिक समय में काफी अधिक लाभकारी साबित होगी।
ये भी देखें: शनि की ढैया के अचूक उपाय
अंक 7
आज आप अपनी संतान के स्वास्थ्य को लेकर परेशान रहेंगे, उनकी सेहत की स्थिति अधिक प्रभावित हो सकती है। आज आपको कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ सकता है, ऐसे फैसले लेते समय आज आप जोश, उत्साह व उमंग के साथ-साथ समझदारी भी दर्शाए अन्यथा यह आपके लिए मुसीबतें उत्पन्न करने वाली साबित हो सकती है। आज आपके घर परिवार की ओर से आपकी जिम्मेदारियों में बढ़ोतरी होगी। वहीं कार्यक्षेत्र में आज आपके उच्च-अधिकारी आपसे थोड़ा रुष्ट दिख सकते हैं।
अंक 8
यदि आप किसी नए कार्य के आरंभ के संबंध में विचार कर रहें हैं, तो ऐसे मसलों को लेकर आपका आज का दिन अच्छा रहेगा। आज आपको इसमें पारिवारिक जनों का भी सहयोग प्राप्त होगा। आज आपके पारिवारिक जन आप से प्रफुल्लित भी नजर आएंगे। हालांकि आज आप अत्यधिक ख्याल और ख्वाबों की दुनिया में रहने की बजाय हकीकत के बारे में सोचते हुए अपनी ओर से कोई कदम आगे बढ़ाएं और वर्तमान परिस्थितियों और स्थितियों के साथ-साथ अपने हालात को भी समझने का प्रयास करें।
अंक 9
आज आपको काफी संभलकर अपने कार्य को अंजाम देने की आवश्यकता है, काफी सतर्क रहें और सोच विचार कर अपने कदम आगे बढ़ाए। आपके विरोधी पक्ष के लोग आपके लिए अनेकों मुसीबत उत्पन्न करने का प्रयास कर रहे हैं, आपको उनकी योजनाओं से संभल कर रहने की आवश्यकता है। हालांकि आप कोशिश करें कि उनकी गतिविधियों पर पैनी नजर भी रखें ताकि आप अपने आपको उनके द्वारा उत्पन्न समस्याओं से निपटने हेतु तैयार रख कर पाए। वहीं कार्यस्थल हेतु आज आपका दिन ठीक नहीं रहेगा, किसी बात की वजह से आपका मन परेशान रहेगा।