विवाह, स्वास्थ्य, नौकरी, व्यापार, धन-सम्पत्ति, मकान, वास्तु, कोर्ट-कचहरी, संतान, शिक्षा, उन्नति, पारिवारिक दिक्कतें, कुंडली मिलान, विदेश निवास या यात्रा, करियर आदि से जुड़ी सभी समस्याओं के सटीक उपाय जानें लाल किताब गुरु आचार्य पंकज धमीजा जी से।
संपर्क करें - +91 8384874114 / 9258758166

दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यफल 12 मई 2021

Daily Numerology Prediction 12 May 2021 Ank Jyotish Bhavishya

आज दिनांक 12 मई 2021 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 3 है, तो वहीं भाग्यांक 4 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक-

अंक 1

आज आप अपने मन में नकारात्मक विचार ना आने दे, खुद को वर्तमान परिस्थिति में अधिक से अधिक सकारात्मक बनाए रखें, साथ ही अपने अंदर आत्मविश्वास का भाव बनाए रखें। आज आपके कुछ क्रियाकलाप लोगों का ध्यान आपकी ओर आकर्षित करेंगे। आपके द्वारा कुछ रचनात्मक कार्य किए जा सकते हैं, आपकी रचनात्मकता लोगों को खूब पसंद आएगी। वे आपके कार्य की सराहना करेंगे। आर्थिक मसलों को लेकर आपका आज का दिन उत्तम रहेगा, आपकी आमदनी में बढ़ोतरी हो सकती है।

अंक 2

आज आप स्वयं को थोड़ा विचलित महसूस करेंगे। कुछ तथ्यों को लेकर आप का मन परेशान रहेगा। कोशिश करें कि अपने मन को शांत रखें। वहीं आज आप अपनी संतान के साथ संबंध बेहतर करने हेतु प्रयासरत रहेंगे, आप अपनी संतान के साथ आप अपना काफी समय भी गुजारेंगे। कारोबार से जुड़े मुद्दों को लेकर आपका आज का दिन कठिनाइयों से पूर्ण रह सकता है, ऐसे में आपको धैर्य धरने की आवश्यकता है। अधिक व्याकुल होने की बजाय सूझबूझ एवं बौद्धिकता का इस्तेमाल करें, आप अपने लिए अनुकूल परिस्थितियां अवश्य ही उत्पन्न कर लेंगे।

अंक 3

आज का दिन आपके लिए काफी महत्वकारी रहने वाला है। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन बढ़िया रहेगा, आज आपको जीवनसाथी की ओर से कोई बेहतरीन उपहार प्राप्त हो सकता है जिससे आपका मन खुश एवं संतोषजनक रहेगा। आज आप संतान की शादी से जुड़े मसलों को लेकर थोड़े चिंतित नजर आएंगे। वर्तमान परिदृश्य व परिस्थितियों को देखकर आपके सपनों पर पानी पड़ सकता है जिससे आपका मन परेशान रहेगा।

ये भी देखें: आज का दैनिक राशिफल जानें

अंक 4

आज आप स्वयं को आत्मविश्वास और जोश से पूर्ण महसूस करेंगे। हालांकि आप अपनी इस जोश को क्रोध में परिवर्तित ना होने दें। किसी से बात करते समय अत्यधिक जोशीले जा हो जाएँ और अपने अंदर के क्रोध को बाहर ना निकालने लगे। अपनी भावनाओं पर आज आप अधिक से अधिक नियंत्रण रखने का प्रयास करें। कारोबार व कार्यक्षेत्र से जुड़े मसलों में आज आपको कई प्रकार की बाधाओं का सामना करना पड़ेगा। आज आपको कुछ छोटी-मोटी यात्राओं पर भी जाना पड़ सकता है।

अंक 6

आर्थिक मुद्दों को लेकर आपका आज का दिन विषम साबित हो सकता है, आज आपको कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। आज आपको अपने खर्च पर नियंत्रण स्थापित करने की आवश्यकता है। फिजूल के तथ्यों पर अपना धन बर्बाद करने की बजाय आवश्यक वस्तुओं की ही खरीदारी करें। वहीं नौकरी पेशा जातकों को आज किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। आज कार्यक्षेत्र में आपको अपने सहकर्मियों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने की आवश्यकता तो है ही, साथ ही आप उनकी गतिविधियों पर भी अपनी पैनी नजर रखें, वे पीठ पीछे आपके लिए कुछ नुकसानदायक स्थिति उत्पन्न कर सकते हैं।

ये भी देखें: बुधवार के दिन भूलकर भी न करें ये 5 क्रियाकलाप

अंक 7

आज आपका मन चिंतित रहेगा। आप अपने मन की दुविधाओं को समाप्त करने हेतु अपने मित्रों के साथ समय व्यतीत करने का विचार करेंगे। हालाँकि आपको अपने मित्रों के साथ मुलाकात करने का बढ़िया अवसर भी प्राप्त हो सकता है जिससे आपके मन के तनाव थोड़े कम होंगे। वहीं कारोबार की दृष्टि से भी दिन परेशानियों से भरा रहेगा, आपको हिम्मत और सूझबूझ के साथ कार्य लेने की आवश्यकता है, तभी आप अपने दिन को बेहतर व सफल बना पाएंगे।

अंक 8

यदि आप किसी नई कारोबार अथवा कार्य के आरंभ के संबंध में विचार कर रहे हैं, तो ऐसे मसलों को लेकर आपके लिए आज का दिन शुभकारी साबित होगा। आज के दिन आरंभ किए गए कार्य आपको भविष्य में भी बेहतरीन नतीजे दर्शाइए। वहीं घर परिवार के जनों के स्वास्थ्य को लेकर आज आपका मन थोड़ा उखड़ा-उखड़ा रहेगा, उनके स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहने के साथ साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें, आपकी सेहत की स्थिति भी प्रभावित हो सकती है। आज आपको पेट से संबंधित तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है, अतः अपने खान-पान को लेकर सावधानी बरतें।

अंक 9

कार्यक्षेत्र पर आपका आज का दिन उन्नति प्रदान करेगा, आज आप खूब तरक्की करेंगे। आपको आज कई कामों में कामयाबी की प्राप्ति होगी। वहीं आज आपके ऊपर भविष्य से जुड़े विषय वस्तु को लेकर कुछ नई जिम्मेदारियां आ सकती हैं, बेहतर है कि इन जिम्मेदारियों का बेहतरीन तरीके से निर्वहन करने का प्रयास करें। आर्थिक तौर पर आज निवेश से पूर्व एक बार अवश्य सोच-समझ लें अन्यथा किसी गलत जगह किया गया निवेश आपको समय दीर्घकालिक समय तक परेशान करता रहेगा, साथ ही यह आपके लिए हानिकारक दशाएं उत्पन्न करेगा।