आज दिनांक 11 दिसम्बर 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 02 है तो वही भाग्यांक 9 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।
अंक - 1
आज आपके सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। आज आप किसी समारोह पार्टी कार्यक्रम आदि में सम्मिलित होने का विचार कर सकते हैं। आज आपके नए-नए संबंध बनेंगे, कई नए मित्र भी बन सकते हैं। आज यदि आप किसी वस्तु की खरीदारी करना चाहते हैं तो आपका दिन शुभ रहेगा। किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है जो आपका लाभ उठाने की कोशिश करेंगे। अपनी चतुराई से वे आप पर हावी होने का प्रयत्न कर सकते हैं। ऐसे में बौद्धिकता से कार्य लें और अपने दिमाग को चारों ओर से खुला रखें।
अंक - 2
आज आप अपने मित्रों के साथ किसी विशेष विषय पर वार्तालाप कर सकते हैं। संभवत गंभीर मुद्दा होगा जिस पर आप सभी चर्चा हेतु बैठे होंगे। आज आपके कई अटके हुए कार्यों के बन जाने के आसार नजर आ रहे हैं। कुछ अटके कार्यों को लेकर आप काफी प्रयासरत रहेंगे। आपके अंदर उत्साह जोश बना रहेगा। वहीं टैक्स आदि से जुड़े कार्य आपके मन को थोड़ा चिंतित कर सकते हैं। आप अपने कार्यस्थल में यदि बदलाव लाना चाहते हैं, तो उस पर अमल करने का सही समय है। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे उन जातकों के रिश्ते बेहतर हो जाएंगे जिनके काफी समय से रिश्ते बिगड़े हुए थे।
अंक - 3
आपका मन खुश रहेगा। आप स्वयं को अपनी ओर से संतुष्ट महसूस करेंगे। हालांकि आपके ऊपर आलस्य से भरा रहेगा। आपके स्वास्थ्य की स्थिति भी बहुत बेहतर नहीं रहेगी। आज आपको अपने जीवन से जुड़ा कोई बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ सकता है। आज आपके कुछ अहम कार्यों के संपन्न होने के आसार हैं। वहीं दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन तनावपूर्ण रहेगा। आज आपके इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कंप्यूटर, मोबाइल आदि से जुड़ी कोई समस्या उत्पन्न हो सकती हैं।
अंक - 4
आज आप स्वयं को मानसिक रूप से काफी सशक्त व प्रबल महसूस करेंगे। आप कुछ प्रोफेशनल कोर्स आदि के लिए यदि प्रयास कर रहे हैं तो आज उसमें आपको नामांकन मिल सकता है। यदि आप कोई विशेष निर्णय करना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए सही है। आप अपने मित्रों की महत्वाकांक्षाओं को स्वयं के ऊपर अत्यधिक हावी न होने दें, इससे आपके कार्यक्षेत्र में बाधाएं आ सकती हैं। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन धोखाधड़ी से भरा साबित हो सकता है, आज आप स्वयं को ठगा हुआ महसूस करेंगे। आज आप अपने किसी खास लक्ष्य को लेकर प्रयासरत रहेंगे। संतान की ओर से आपको घरेलू कार्यों में सहायता प्राप्त होगी।
अंक - 5
आपको अपने शत्रुओं व गुप्त शत्रुओं से बचकर रहने की चेष्टा करनी चाहिए, उनमे से कोई आपके मान-सम्मान पर प्रहार करने का प्रयत्न कर रहा है। आज आपके मन में किसी के प्रति ईर्ष्या द्वेष जैसी नकारात्मक भावनाएं भी उभर सकती है। आज आप अपने कार्यक्षेत्र व किसी विशेष कार्य आदि को लेकर योजनाओं का निर्धारण करेंगे। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातक के मध्य संबंध ठीक नहीं रहेंगे, आपके रिश्ते में खटास बनी रहेगी। वहीं रिसर्च आदि क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिए आज का दिन सफलता प्रदान साबित होगा।
अंक - 6
पारिवारिक समस्याओं व तनाव आदि के समाप्त हो जाने के आसार नजर आ रहे हैं। आज आपका काफी धन आपकी संतान आदि पर खर्च हो सकता है। घर परिवार के जनों के साथ आप कहीं घूमने-फिरने, खरीदारी या फिल्म देखने आदि की योजना बना सकते हैं जो आपके लिए अत्यंत ही आनंददायक साबित होगी। आज आप अपने कार्यों को लेकर दृढ़ संकल्पित रहेंगे और उन्हें पूरा करके ही दम लेंगे। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातक एक-दूसरे पर निर्भर नजर आएंगे।
अंक - 7
आज आप स्वयं को अच्छा दिखाने हेतु प्रयासरत रहेंगे। आप स्वयं को सुंदर व स्मार्ट बनाने हेतु कुछ नई-नई तरक़ीबों का प्रयोग करेंगे। आप आज के दिन स्वयं को काफी महत्व देंगे। इसके अतिरिक्त आप अपने कार्य क्षेत्र के हालात को भी बेहतर बनाए रखने हेतु काफी प्रयासरत रहेंगे। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातक आज अपने जीवनसाथी की बातों को नजरअंदाज कर सकते हैं जिससे आपके रिश्ते हालत बहुत बेहतर नहीं रहेंगे। आज आप अपने मित्रों के साथ घूमने फिरने खाने-पीने हेतु कहीं बाहर जा सकते हैं। आज आपको अपनी संतान आदि के साथ कहीं यात्रा पर जाना पड़ सकता है। संगीत आदि से आपका मन खुश रह सकता है।
अंक - 8
आर्थिक मसलों को लेकर आपका दिन बहुत बेहतर नहीं है। आज आपको नुकसान आदि हो सकता है। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए संबंध प्रगाढ़ होंगे। विद्यार्थियों को अत्यधिक मेहनत करने की आवश्यकता है, तभी आप सफलता की प्राप्ति कर पाएंगे। सरकारी क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आज आपकी पदोन्नति होने के आसार नजर आ रहे हैं। वहीं आज आपके किसी स्वजनों से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं जिसका मूल कारण कम्युनिकेशन गैप होगा।
अंक - 9
सरकार व सरकारी योजना से जुड़े कार्य पेंशन बीमा आदि जैसे कार्य में आपको सफलता की प्राप्ति होगी। बेवजह के वाद-विवाद से आज स्वयं को दूर रखने का प्रयत्न करें। फिजूल में धन बर्बाद ना करें। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के मन में अपने प्रेम प्रसंग के उजागर होने का भय बना रहेगा। आज आपकी कई लाभकारी योजनाओं के सफल होने के आसार नजर आ रहे हैं। अविवाहित विवाह योग्य जातकों के विवाह हेतु वार्तालाप हो सकती है। भौतिक सुख-सुविधाओं को लेकर आप अपना धन व्यय कर सकते हैं।