आज दिनांक 10 जून 2021 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 1 है तो वहीं भाग्यांक 3 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक-
अंक 1
दिन बहुत बेहतर नहीं रहेगा। आज के दिन यदि आप कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने जा रहे हैं या फिर कुछ खास कदम उठाने जा रहे हैं तो आपको अच्छे से विचार कर लेने की आवश्यकता है, जल्दबाजी से बचें। अपने जीवन को अधिक से अधिक व्यवस्थित कर अपने आपको बेहतर बनाये। आज घर में अतिथियों का आवागमन हो सकता है जिससे पारिवारिक परिवेश थोड़ा व्यस्त हो जाएगा।
अंक 2
कार्यक्षेत्र से जुड़े मसलों हेतु दिन फायदेमंद रहने वाला है। यदि आज आप किसी नए कार्य के आरंभ के संबंध में विचार कर रहे हैं तो ऐसे विषयों को लेकर आपका दिन हितकारी बना रहेगा। आज आपकी कीर्ति में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। आज खुद को बुरी संगत व बुरी प्रवृत्ति के लोगों अथवा अपनी बुरी आदतों से बचा कर रखने का प्रयास करें, अपनी चंचलता पर भी नियंत्रण बनाये रखें।
अंक 3
आज आपको अपने शत्रुओं से संभलकर रहने की आवश्यकता है, वे आप पर हावी हो सकते हैं। कारोबारी तौर पर आज आपको कुछ तकनीकी क्रियाकलापों में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। घर परिवार के जनों के साथ आज आपका समय आनंददायक बना रहेगा। आज के दिन वाहन चलाते समय थोड़ी सावधानी बरतें अन्यथा कोई छोटी-मोटी दुर्घटना घटित हो सकती है।
अंक 4
आज आपको लंबे अरसे के बाद अपने मित्रों के मिलने और उनके साथ समय व्यतीत करने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा जिससे आपका मन प्रसन्नता से खिला रहेगा। सरकारी कार्यों से जुड़े जो भी मसले होंगे, उनमें आपको कई प्रकार की रुकावटों का सामना करना पड़ेगा। आज के दिन आपको कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ सकते हैं।
अंक 5
आर्थिक मुद्दों को लेकर दिन लाभकारी रहने वाला है। आज आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है, सेहत की दृष्टि से दिन कुछ ठीक नहीं है। अध्ययन से जुड़े मसलों को लेकर दिन सफलता प्रदायक रहने वाला है। यदि आप अपनी पारिवारिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु अथवा अपनी खुशी हेतू किसी नवीन महत्वपूर्ण वस्तु की खरीदारी हेतु प्रयासरत हैं, तो आज का दिन आपका बढ़िया रहेगा।
अंक 6
कारोबार से जुड़े मसलों को लेकर आपका दिन उतार-चढ़ाव से युक्त हो सकता है। खासतौर पर साझेदारी में कारोबार कर रहे जातकों के लिए दिन नुकसानदायक सिद्ध हो सकता है। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन बढ़िया बना रहेगा, आपके रिश्ते में प्रेम और खुशहाली बरकरार रहेगी। पारिवारिक जीवन में हालाँकि आपको थोड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। आज आपकी यात्राओं पर जाने के योग बन रहे हैं।
अंक 7
आज आप बेहद सक्रिय नजर आएंगे। आज कार्यक्षेत्र में आपको अपने शत्रुओं की वजह से समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, अतः सावधानी बरतें। आज अत्यधिक क्रोध में आकर कोई भी निर्णय ना ले। आप स्वयं को आज थोड़ा थका हुआ महसूस करेंगे जिससे आपकी सेहत पर भी प्रभाव पड़ सकता है। आज आपके गुप्त शत्रु सक्रिय रहेंगे, अतः उनसे बचकर रहें।
अंक 8
आज आपके खुद के स्वास्थ्य को लेकर सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। आज आप कुछ खास महत्वपूर्ण कार्यों को लेकर बैंक से लोन लेने का प्रयास कर सकते हैं, आपके इस प्रयास के सफल होने के भी आसार नजर आ रहे हैं। सरकारी कार्यों में आज आपको विभिन्न प्रकार की बाधाओं का सामना करना पड़ेगा। आज आपकी किसी यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं, हालांकि इस दौरान अपने स्वास्थ्य को लेकर संभल कर रहें और अपना ख्याल रखें।
अंक 9
आज आप अपने किसी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट या शोध के कार्य को पूर्ण कर सकते हैं जिसमे आपको सफलता की प्राप्ति हो सकती है। कोशिश करें कि अपने कार्यों पर अधिक केंद्रित रहे और स्थितियों को सही तरीके से व्यवस्थित बनाए रखें। आज आपके समक्ष कुछ अन्य परेशानी आ सकती है। आपका निजी जीवन कुछ ठीक नहीं रहेगा, समस्याएं बनी रहेंगी।