मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुलमिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा।
आज दिनांक 01 सिंतबर 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 1 है तो वही भाग्यांक 5 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।
अंक - 1
आज आपकी सभी कानूनी मामलों का निपटारा हो सकता है। सरकारी कार्यों में आ रही समस्याओं का समाधान प्राप्त होगा। कोर्ट-कचहरी आदि से जुड़े कार्यों में सफलता की प्राप्ति करेंगे। घर के बड़े-बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर ध्यान देंगे, उनकी सेहत में गिरावट आ रही है जिससे आपके ऊपर भी मानसिक तौर पर दबाव बढ़ेगा, साथ ही आर्थिक मसलों पर भी दबाव पड़ने के आसार नजर आ रहे। आज आपके घर में आपके रिश्तेदारों, मेहमानों आदि का आवागमन हो सकता है जिससे पारिवारिक माहौल बढ़िया बना रहेगा। संतान के प्रति आप के खर्च में बढ़ोतरी होगी। अगर आप सूझबूझ व समझदारी से कार्य लेंगे तो आप अपने आमदनी में बढ़ोतरी के नए मार्ग निकाल सकते हैं जिससे आपको आमदनी के अतिरिक्त अन्य लाभ भी प्राप्त होंगे।
ये भी पढ़ें: जानिए आपका आज का राशिफल
अंक - 2
विवाह योग्य अविवाहित जातकों के आज विवाह के योग बन रहे हैं। आज आपके विवाह संबंधित वार्तालाप पूर्ण होगी एवं आपके शादी होने की तैयारी आरंभ हो सकती है। आज का दिन आपका काफी सुखद रहने वाला है। आर्थिक मामलों में भी आपके लिए दिन लाभप्रद ही रहेगा। आपको अनेकानेक तरफ से आमदनी की प्राप्ति होगी। संगीत व अन्य कला से जुड़े जातकों के लिए भी आज का दिन काफी बढ़िया रहेगा, आपको अपनी कला का प्रदर्शन करने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा जिससे आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। आज आपको किसी प्रकार के शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है जिससे आपका मन प्रसन्नता से खिल उठेगा।
आगे पढ़ें बाकी के नंबर का भविष्यफल...