मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुल मिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा।
आज दिनांक 1 अक्टूबर 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 1 है तो वही भाग्यांक 6 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।
अंक - 1
नौकरी पेशा जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आज आप अपने कार्य क्षेत्र में सफलता की प्राप्ति करेंगें। आप के मान सम्मान में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। स्वास्थ्य की स्थिति पहले की अपेक्षा बेहतर बनी रहेगी। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, दिन खुशियों से भरा पूरा रहेगा। जबकि प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातको को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
ये भी देखें: अक्टूबर 2020 का मासिक राशिफल जानिए
अंक - 2
आज आप के मान सम्मान में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। आपके व्यक्तित्व में एक अद्भुत आकर्षण देखने को मिलेगा जो लोगों का ध्यान आपकी ओर आकर्षित करेगा, आप लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र साबित होंगे। वहीं युवा वर्ग के जातकों के लिए यह समय काफी अनुकूल रहने वाला है।आपके आपकी सभी कार्य आज आसानी से बनते चले जाएंगे। आज आपके अंदर एक विशिष्ट ऊर्जा जोश, उत्साह एवं उमंग देखने को मिलेगा।
अंक - 3
आत्मविश्वास बनाए रखें, आप धैर्य और संयम के द्वारा अपनी परिस्थितियों को बेहतर बनाए रख सकते हैं। आज आपके फिजूल की चीजों पर बेकार में ही धन व्यय हो सकता है। कोशिश करें कि फिजूल के तथ्यों पर बेकार हो रहे धन पर नियंत्रण स्थापित किया जाए। आज आप स्वयं को मानसिक तौर पर शांत महसूस करेंगे। आज जो जातक उच्च शिक्षा हेतु प्रयासरत हैं, उनके लिए समय अनुकूल रहने वाला है। कारोबार की दृष्टि से आज आप लाभ की प्राप्ति कर सकते हैं।
आगे पढ़ें बाकी के नंबर का भविष्यफल...