दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यफल 1 जुलाई 2021 बृहस्पतिवार

Daily Numerology Prediction 1 July 2021 Ank Jyotish Bhavishya

आज दिनांक 1 जुलाई 2021 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 1 है तो वही भाग्यांक 4 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक-

अंक 1

नौकरी-पेशा जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। वहीं आज आप के कारोबार की स्थिति बेहतर व उन्नत होगी। आज आपके घर परिवार का वातावरण भी खुशहाल बना रहेगा, घर परिवार में सभी जन प्रसन्न नजर आएंगे। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, आपको आपके जीवन साथी की ओर से सहयोग की प्राप्ति होगी। आज आपको कुछ नए टेंडर या फिर किसी नए आर्डर मिलने के आसार नजर आ रहे हैं जिससे आपका मन खुश रहेगा।

अंक 2

जो भी बेरोजगार जातक नई नौकरी हेतु प्रयासरत हैं या फिर अपनी तरफ से किसी भी प्रकार के कार्य व कारोबार को लेकर सक्रिय हैं, उन सभी के लिए आज का दिन काफी शानदार एवं उन्नति प्रदायक रहने वाला है। आज गृहस्थ वातावरण भी आपके मन को प्रसन्नता प्रदान करेगा। दांपत्य जीवन निभा रहे जातकों के मध्य के पुराने सभी मतभेद के आज समाप्त होने के योग नजर आ रहे हैं। आज आप अपने मित्रों के साथ मिल बैठकर खूब वार्तालाप करेंगे और एक-दूसरे से बहुत सारी बातें साझा करेंगे।

अंक 3

सरकारी क्षेत्र से जुड़े मसलों को लेकर आपके मन में जो भी दुविधाएं हैं, उन सभी का समापन हो सकता है। धार्मिक क्रियाकलापों को लेकर आज आप अधिक सक्रिय नजर आएंगे और आप ऐसे कार्य में बढ़-चढ़कर अग्रणी भूमिका अदा करेंगे। आज आप अपने शब्दों को लेकर थोड़े अधिक संयमित रहने का प्रयास करें, ये आपके लिए मुसीबत उत्पन्न कर सकते हैं। आज आप रचनात्मक कार्यों को लेकर सक्रिय नजर आएंगे।

अंक 4

आर्थिक मसलों को लेकर स्थिति आपके लिए अनुकूल बने रहेगी। आज आप अपने महत्वपूर्ण आवश्यकता पर ध्यान देंगे। आप अपने निजी जीवन की आवश्यकताओं पर भी अपना धन खर्च कर सकते हैं। आज आप अपनी ओर से कड़ी मेहनत तो करेंगे पर आपकी इसका बहुत अधिक बेहतर परिणाम प्राप्त नहीं हो पाएगा। आज आपको अपने किसी पुराने मित्र से लंबे अरसे के बाद मुलाकात करने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा जिससे आपका मन प्रसन्नता से खिल उठेगा।

अंक 5

आज आपको खूब मेहनत करनी पड़ेगी, तभी आप सफलता की प्राप्ति कर पाएंगे। आपके कार्य कौशल की वजह से आपके लिए दिन अनुकूल बना रहेग।  आज आपके कुछ ऐसे कार्य होंगे जिसमें आपको बहुत अधिक मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी, पर वे आसानी से सफल हो जाएंगे। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन अच्छा बना रहेगा, आपको आपके जीवनसाथी की ओर से भरपूर सहयोग एवं प्रेम प्राप्त होगा। उनकी तरफ से आपको कई मसलों को लेकर बेहतरीन सुझाव भी प्राप्त हो सकता है।

अंक 6

कारोबार से जुड़े मसलों को लेकर आज आप का दिन काफी अधिक कठिनाइयों से भरा रहने वाला है, हालांकि बावजूद इनके आप सफलता की प्राप्ति कर पाने में कामयाब होंगे। वहीं आज आपके कारोबार की उन्नति व विस्तार के भी आसार नजर आ रहे हैं।  पारिवारिक परिवेश आज बहुत बेहतर नहीं रहेगा। आज कुछ मसलों को लेकर कार्य आपकी इच्छाओं के प्रतिकूल भी हो सकते है। आज घर में अतिथियों का आवागमन हो सकता है।

अंक 7

आज कार्यक्षेत्र से जुड़े मसलों को लेकर आपको किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है जो सम्भवतः आपके लिए फायदेमंद रहेगी। वहीं प्रेम जीवन यापन करने वाले जातकों के लिए दिन बढ़िया रहेगा। आज आपके खर्च में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं आज आपको अपने कारोबार से जुड़े मसलों में अपने लक्ष्य की ओर केंद्रित होने की आवश्यकता है। आज आपको आपके जीवनसाथी की ओर से कुछ बेहतरीन उपहार प्राप्त हो सकता जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा।

अंक 8

कार्यक्षेत्र हेतु आपका आज का दिन अच्छा है। हालाँकि संभावना है कि आज आपके सेहत की स्थिति ठीक न हो, पेट से जुड़ी तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है। आज आपके बच्चों के सेहत की स्थिति भी प्रभावित हो सकती है। आज कोशिश करें कि आप दूसरों की आलोचना ना करें अन्यथा आपके मान-सम्मान पर प्रभाव पड़ेगा और लोग आपको नकारात्मक दृष्टिकोण से देखेंगे। शादीशुदा जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा।

अंक 9

आज निजी जीवन में माहौल बेहतर रहेगा। आज आपके ऊपर पारिवारिक तौर पर जिम्मेदारियां बढ़ सकती है। घर के बड़े-बुजुर्गों की ओर से आपको कुछ खास जिम्मेदारी व कार्यभार सोंपे जा सकते हैं। वहीं आप अपने घर परिवार हेतु आज कुछ नवीन वस्तु की खरीददारी करेंगे। आज आपके मन में संतुष्टि व खुशहाली का भाव बना रहेगा। कार्यक्षेत्र में आज उच्च अधिकारियों की ओर से आपकी प्रशंसा की जा सकती है।