विवाह, स्वास्थ्य, नौकरी, व्यापार, धन-सम्पत्ति, मकान, वास्तु, कोर्ट-कचहरी, संतान, शिक्षा, उन्नति, पारिवारिक दिक्कतें, कुंडली मिलान, विदेश निवास या यात्रा, करियर आदि से जुड़ी सभी समस्याओं के सटीक उपाय जानें लाल किताब गुरु आचार्य पंकज धमीजा जी से।
संपर्क करें - +91 8384874114 / 9258758166

मूलांक 5 अंक ज्योतिष वार्षिक भविष्यफल 2021

Ank Jyotish Yearly 2021 Prediction for Moolank Number 5

अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आपके जन्म की तारीख 5, 14 या 23 है तब आपका मूल अंक 5 है। बुध ग्रह मूल अंक 5 का स्वामी है। साल 2021 जिसका जोड़ भी 5 अंक है, इस साल का स्वामी भी बुध ग्रह ही है।

मूल अंक 5 के जातक तेज-तर्रार, गतिशील, साहसी तथा ऊर्जावान होते हैं। ये व्यक्ति अपनी चालाक आदत तथा समझदारी से किसी भी परिस्थिति में अपना काम निकलवाना बहुत ही अच्छे तरीके से जानते हैं। ये अपने कार्य को लेकर स्वार्थी भी हो जाते हैं, जिससे कभी-कभी लोग इनका यह व्यवहार देखकर इनको नापसंद भी करने लगते हैं।

इन जातकों को नई-नई जगहों पर घूमने, नए-नए पकवान खाना तथा हर चीज का आनंद लेना बहुत पसंद है। ऐसे व्यक्तियों का स्वभाव सभी को अपनी ओर आकर्षित करता है जिससे ये प्रशंसा के पात्र बन जाते हैं। इनका यही गुण इनको ऐसे काम आसानी से दिला सकता है जिनमें सभी से बहुत ही अच्छे बोलचाल की आवश्यकता होती है। उदाहरण के तौर पर यदि आपका मूल अंक 5 है, और आपका व्यवहार मिलनसार तथा आकर्षित करने वाला है, तब आपको सेल्समैन की नौकरी आसानी से मिल सकती है क्योंकि इस नौकरी में ऐसे व्यवहार वाले व्यक्तियों की ही अत्यधिक मांग की जाती है।

यह 2021 का साल आपके लिए अच्छे अवसर लेकर आया है। यह साल आपके सभी अधूरे कार्यों को पूर्ण अवश्य करेगा और आपको नए आयामों तक पहुंचाएगा।

करियर / व्यवसाय

साल 2021 आपके लिए बेहद ही शुभ योग बना रहा है। यह आपके लिए सफलता के नए-नए मार्गों को अपने साथ ही लेकर आया है, अर्थात यह साल आपके करियर या व्यवसाय के लिए बहुत ही शुभ तथा सफलताओं से भरा रहेगा, और ये सब आप स्वयं अपनी मेहनत, परिश्रम व किस्मत द्वारा हासिल कर पाएंगे।

ये भी देखें: बुध ग्रह दोष को दूर करेंगे ये आसान उपाय

यदि आप अपना कोई नया बिज़नेस आरम्भ करना चाहते हैं या किसी विदेशी समझौते आदि को फाइनल या पक्का करना चाहते हैं, तो यह वर्ष आपका इन कार्यों में पूर्णतः सहयोग करेगा। यदि आप नए युवक हैं और नौकरी करना चाहते हैं, तो इस साल आपके पास बहुत ही अच्छे व बढ़िया अवसर आएंगे जिनमें आप अपनी मेहनत व लगन द्वारा सफलता अवश्य प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त यदि आप ऐसे व्यक्ति हैं जो काफी समय से रोजगार कर रहे हैं, पर उन्नति नहीं हो पा रही है, तो यह वर्ष आपके जीवन में आपके लिए प्रमोशन रूपी बहार जरूर लेकर आएगा। इसे आप अपने उच्च अधिकारीयों के सामने अपनी छवि और भी अच्छी बना सकेंगे, साथ ही आप अपना भविष्य भी उज्जवल कर पाएंगे।

आर्थिक स्थिति

आप आय संबंधी जो भी कार्य करते हैं, आपके उस कार्य में चार चांद लगने का समय आ गया है क्योंकि यह वर्ष मूल अंक 5 के जातकों की धन संबंधी समस्याओं को दूर करने आया है। इस साल यानि 2021 में आपकी तनख्वाह या वेतन में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है जिससे आपको आर्थिक समस्याओं से थोड़ी राहत मिल सकती है। यदि आप अपना नया घर बनाने के बारे में लंबे समय से विचार कर रहे हैं, तो इस वर्ष वह विचार हकीकत में भी बदल सकता है। इसके लिए आपको लोन भी आराम से बिना किसी परेशानी के मिल जाएगा।

ये भी देखें: पन्ना रत्न के फायदे और इसकी धारण विधि

शेयर मार्केट तथा जमीन संबंधी कार्यों के लिए साल के अगस्त के महीने के बाद का समय ठीक रहेगा। यदि आप बहुत सालों से अपने पैसे किसी और से लेना चाह रहे हैं, परन्तु किसी कारणवश आपको ये मिल नहीं हो पा रहे है।  तो इस वर्ष के अप्रैल के महीने के पश्चात आपका सारा धन जो अटका हुआ था, वह आपके पास आ सकता है। अपने धन को आप इस साल अपने मनोरंजन के लिए खाने-पीने, घूमने-फिरने आदि में खर्च करेंगे। परंतु यह ध्यान रहे कि किसी की बातों में आकर अपने धन को व्यर्थ में खर्च न करें, क्योंकि यह आपके लिए बहुत ही गलत साबित होगा। इसलिए आपको सावधान रहने की भी बहुत आवश्यकता है।

प्रेम / दाम्पत्य जीवन

यह वर्ष मूल अंक 5 के जातकों के लिए रिश्ते, व्यवहार आदि में मधुरता व मजबूती लाएगा, साथ ही आपके हर रिश्ते चाहे वह प्रेम संबंध हो या फिर परिवार का कोई संबंध, सभी में मिठास लाएगा। आप अपने हर रिश्ते को बहुत ही अच्छे से निभा पाएंगे। इस साल आप अपने प्रेमी/साथी के साथ बहुत ही खूबसूरत समय व्यतीत करेंगे और उनके साथ कई स्थानों पर घूमेंगे तथा अधिक से अधिक समय बिता पाएंगे जिससे आपके बीच का प्यार और भी बढ़ेगा।

वे लोग जो शादी-शुदा हैं, उनके लिए वर्ष के प्रारम्भ में ही कोई बहुत ही अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। साल के मई के महीने में आपका ध्यान इधर-उधर भटकने की संभावना है। इसलिए यदि आप चाहते हैं, कि आपका ध्यान यहां-वहां न भटके, इसके लिए आपको बहुत ही सावधान रहने की आवश्यकता पड़ेगी।

साल के अंतिम समय में आपकी आपके साथी के साथ आपकी कहासुनी हो सकती है जिससे आपके बीच मन-मुटाव भी हो सकता है। किन्तु यदि आप थोड़े सहज व सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं, तो आप अपने सारे मन-मुटावों को आराम से ठीक कर सकते हैं और अपना जीवन अपने साथी के साथ हँस-खेलकर व्यतीत कर सकते हैं।

सेहत

अंक ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से मूल अंक 5 के लोगों का स्वास्थ्य इस वर्ष पहले के मुकाबले काफी बढ़िया रहेगा। यदि आपको कोई पुरानी दर्द या बीमारी की समस्या है, तो आपको अपना इलाज अवश्य करवाना चाहिए जिससे आप जल्दी से स्वस्थ हो सकें। इसके अतिरिक्त यदि आपको स्किन/त्वचा तथा नसों से संबंधित कोई समस्या है, तो ऐसे में आप अपने चिकित्सक से विचार-विमर्श या सलाह लेकर दवाइयों को लेना शुरू करें।

साल के जून के महीने के आस-पास आपको खाना समय से न खाने की वजह से तथा अपनी सेहत के विपरीत पदार्थ खाने से पेट और गले संबंधी रोग उत्पन्न हो सकते हैं जो आपके लिए बहुत ही दुखदायी साबित हो सकता है। इसके इलाज में भी आपका बहुत धन पानी की तरह खर्च हो सकता है। इसलिए आप अपने खान-पान को लेकर सावधान रहें तथा अपना भोजन समय से करें।