विवाह, स्वास्थ्य, नौकरी, व्यापार, धन-सम्पत्ति, मकान, वास्तु, कोर्ट-कचहरी, संतान, शिक्षा, उन्नति, पारिवारिक दिक्कतें, कुंडली मिलान, विदेश निवास या यात्रा, करियर आदि से जुड़ी सभी समस्याओं के सटीक उपाय जानें लाल किताब गुरु आचार्य पंकज धमीजा जी से।
संपर्क करें - +91 8384874114 / 9258758166

Mercury Retrograde 2021: 4 फरवरी बुध वक्री होकर करेंगे मकर राशि में प्रवेश, जानिए क्या होगा इसका परिणाम सभी राशियों पर

Mercury Retrograde in Capricorn (Makar Rashi) February 2021 Know Its Impacts on All Zodiac Signs

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के ऊपर बुध के इस गोचर का कुछ विशेष प्रभाव परिलक्षित होगा। यह आपकी कुंडली के दुसरे स्थान में गोचर कर रहा है जिस वजह से आपके निजी जीवन पर इसका विशेष असर देखने को मिलेगा। आर्थिक तौर पर यह आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को कुछ नई नई चुनौतियां व परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान अपने क्रोध आदि पर नियंत्रण बनाए रखें, अपनी वाणी में सकारात्मकता व सौम्यता बनाए रखें। हालांकि इस दौरान आर्थिक वस्तुओं से जुड़े आपके पुराने अटके कार्य पूर्ण हो सकते हैं, आपको अचानक धन लाभ की भी प्राप्ति हो सकती है। वहीं विवाह आदि से संबंधित मसलों में थोड़ा अधिक समय लग सकता है।

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए बुध के गोचर का परिणाम व प्रभाव निश्चित रूप से फलदाई रहने वाला है। आपकी राशि के प्रथम भाव में बुध वक्री भाव में गोचर करेगा जिस वजह से आपके कुछ कार्यों में अड़चनें आएंगी, तो कुछ कार्य आसानी से बन ही जाएंगे। प्रेम सम्बंधित मामलों में आपके रिश्तें मजबूत होंगे। इसी मध्य आपकी राशि में शनि के उदय होने के भी योग हैं, संभवत आपके लिए शनि का उदय लाभकारी साबित होगा। इस दौरान विद्यार्थी खूब मेहनत करते हुए नजर आएंगे, प्रतियोगिता परीक्षा व अन्य परीक्षा आदि हेतु आप खूब प्रयत्नशील नजर आएंगे।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों की राशि में बुध का गोचर करना थोड़ी चुनौतीपूर्ण स्थिति ला सकता है। आपकी राशि के बारहवें भाव में अर्थात व्यय भाव में बुध का गोचर आपके लिए काफी भागदौड़ भरी परिस्थितियों को उत्पन्न कर सकता है। आपके लिए समय काफी व्यस्तता पूर्ण व भागदौड़ से भरा रहेगा, साथ ही आप के खर्च में भी संभवत बढ़ोतरी होगी। इस दौरान अपने धन का बेहद सोच-समझ कर ही उपयोग करें, किसी भी प्रकार का अनावश्यक खर्च आर्थिक स्तिथि को बिगाड़ सकता है। कोशिश करे कि इस गोचर के मध्य स्वयं को विवादित मसलों से भी दूर रखें। कोर्ट कचहरी आदि तक मसले पहुंचने ना दे अन्यथा आपके लिए समस्या व संकट उत्पन्न कर सकता है। इस दौरान आपको आपके सगे-संबंधियों अथवा मित्रों की ओर से भी कोई कष्टदाई सूचना प्राप्त हो सकती है।

मीन राशि

इस गोचर की वजह से आपकी आमदनी पर इसका प्रभाव परिलक्षित होगा। आपकी आमदनी व आपके संसाधनों में वृद्धि हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आप अपनी मेहनत के बलबूते पर परिस्थितियों को अपने अनुकूल बना सकते हैं। इस दौरान आपको शासन सत्ता आदि की ओर से भी सम्पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। संतान से जुड़ी समस्याओं व चिंताओं का समाधान निकल आएगा। नवविवाहित जातकों के संतान प्राप्ति के प्रादुर्भाव के योग भी बन रहे हैं।